Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सुम्बुल तौकीर के बेघर होते ही फैंस का फूटा गुस्सा, 1 लाख 80 हजार से ज्यादा किए गए ट्वीट

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 06:32 PM (IST)

    Bigg Boss 16 सुम्बुल तौकीर के शो से बेघर होने के बाद अब शो में अर्चना गौतम निमृत कौर अहलूवालिया प्रियंका चहर चौधरी एमसी स्टैन बचे है। बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 काफी पसंद किया जाता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के आगामी एपिसोड में करण जौहर सलमान खान की जगह होस्ट करते नजर आएंगे।इस बार शो से शिव ठाकरे, एमसी स्टैंन या सुम्बुल तौकीर में से कोई एक बाहर होने वाला है। इस बात की घोषणा करण जौहर करते है। सूत्रों के अनुसार बिग बॉस 16 से सुम्बुल तौकीर बाहर होने वाली है। शुक्रवार को कलर्स टीवी ने एक नया प्रोमो जारी किया है जो कि बिग बॉस वीकेंड का वार का एपिसोड का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव ठाकरे, एमसी स्टैंड और सुम्बुल तौकीर बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड है

    गौरतलब है कि शिव ठाकरे, एमसी स्टैंड और सुम्बुल तौकीर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड है। क्लिप में शिव ठाकरे को रोते हुए देखा जा सकता है। वह घर में अकेले चल रहे हैं। खबरों के अनुसार शिव की जगह सुम्बुल तौकीर शो से बेघर हुई है। कई दर्शकों ने इस पर दुख जताया और चिंता भी व्यक्त की है। वहीं, कई लोगों ने वेलकम होम सुम्बुल लिखकर ट्वीट भी किया है। यह शुक्रवार को ट्रेंडिंग टॉपिक में रहा है। करण जौहर शिव से कहते हैं, 'आप नाप-तोल के खेलते हो, जिसकी वजह से मंडली आज टूटेगी।

    यह भी पढ़ें: विमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम ने फाइनल में जीत के बाद Kala Chashma पर किया शानदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    करण जौहर एक को कहते हैं, 'आपको लोएस्ट वोट मिले हैं'

    करण जौहर नॉमिनेटेड प्रतियोगियों में से एक को कहते हैं, 'आपको लोएस्ट वोट मिले हैं।' इसके बाद शिव को रोते हुए जाते हुए देखा जा सकता है। करण जौहर और शिव ठाकरे से बातचीत में ऐसा लग रहा है कि वे शो से बेघर हो रहे हैं लेकिन मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सुम्बुल तौकीर बिग बॉस 16 से बेघर हुई है।

    यह भी पढ़ें: Nora Fatehi ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस ने कहा- सब लड़के पानी-पानी हो गए होंगे...

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सुम्बुल तौकीर का शो से बाहर निकलना फैंस को रास नहीं आया है

    सुम्बुल का बाहर निकलना फैंस को रास नहीं आया है। उन्होंने ट्विटर पर सुम्बुल की सराहना की है जो कि सबसे यंग प्रतियोगी थी। फैंस ने एलिमिनेशन पर प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा है 'अनइनस्टॉल वूट, टाटा बाय-बाय।' एक ने लिखा है, 'अंत में वह अपने लोगों के साथ रहेगी, जो उन्हें सच में प्यार करते हैं।' वहीं, एक ने लिखा है, 'वेलकम होम सुम्बुल।' 1 लाख 80 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए हैं। सुम्बुल तौकीर टीवी एक्ट्रेस है।