Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम ने फाइनल में जीत के बाद Kala Chashma पर किया शानदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 09:59 PM (IST)

    Kala Chashma Women U19 Team Dance काला चश्मा गाने पर भारतीय विमेंस क्रिकेट अंडर 19 टीम की शानदार डांस किया है। उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी भी देखी जा सकती है।

    Hero Image
    Kala Chashma Women U19 Team Dance: काला चश्मा काफी फेमस गाना है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kala Chashma Women U19 Team Dance: इंडियन विमेंस अंडर-19 टीम ने 'काला चश्मा' गाने पर शानदार डांस किया है। हाल ही में टीम ने T20 विमेंस वर्ल्ड कप जीत लिया है। यह भारत की ऐतिहासिक जीत रही है। इसके बाद सभी ड्रेसिंग रूम और ग्राउंड पर काला चश्मा पर जबरदस्त डांस करते नजर आए। वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 विमेंस टीम को काला चश्मा पर डांस करते हुए देखा जा सकता है

    सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अंडर-19 टीम को 2016 में आए गाने काला चश्मा पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह फिल्म 'बार-बार देखो' का गाना है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की अहम भूमिका थी। इस वीडियो को आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर है। इसके अलावा उन्होंने वीडियो पर लिखा है, 'काला चश्मा के नए चैंपियन।' वह आगे लिखते है, 'फील्ड पर और फील्ड के बाहर, सभी जगह जीत। भारत आईसीसी विमेंस अंडर 19 T20 वर्ल्ड कप चैंपियंस।' इसके अलावा उन्होंने दो हैशटैग भी लगाए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)

    यह भी पढ़ें: Nora Fatehi ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस ने कहा- सब लड़के पानी-पानी हो गए होंगे...

    विमेंस क्रिकेट टीम ने फाइनल में 7 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया था

    गौरतलब है कि भारतीय अंडर-19 विमेंस क्रिकेट टीम ने फाइनल में 7 विकेट से इंग्लैंड को हराकर मैच जीत लिया था। इसके साथ वह विजेता बन गई। उनकी शानदार जीत पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जैसे कई लोगों ने बधाई दी है। वीडियो में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को फिल्म के गाने पर शानदार अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है। सभी ने मेडल्स भी पहन रखे हैं।

    यह भी पढ़ें: Sunny Leone ने दुबई के स्विमिंग पूल में बिकिनी पहन दिया बोल्ड पोज, फैंस ने कहा- इतनी हॉट गर्ल पानी में...

    सिद्धार्थ-कटरीना कैफ का गाना काला चश्मा काफी वायरल हुआ है

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ का गाना काफी वायरल हुआ है। इस गाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई आर्टिस्ट ने भी परफॉर्म किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कियारा आडवाणी के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। कहा जा रहा है कि वह 6 फरवरी को शादी करने वाले हैं।