Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Finalist: टॉप 3 फाइनलिस्ट होंगे यह कंटेस्टेंट! सिमी गरेवाल ने बातों ही बातों में किया खुलासा

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 फिनाले वीक से कुछ ही दूरी पर है। अगले महीने इस शो के विनर की घोषणा की जाने की संभावना बनी हुई है। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि बिग बॉस के टॉप 3 फाइनलिस्ट कौन होंगे।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Fri, 13 Jan 2023 12:07 PM (IST)
    Hero Image
    Still Image of Simi Garewal from Bigg Boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में गुरुवार को दिखाया गया 103वां एपिसोड काफी मजेदार रहा। इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के घरवालों की एंट्री हुई। शो में सुम्बुल के बड़े पापा की एंट्री दिखाई गई, जिन्होंने अपने अंदाज में बिग बॉस की टीआरपी में चार चांद लगा दिए। उनके जोक्स सुन बिग बॉस का सीरियस माहौल अचानक ही कॉमेडी शो में बदल गया। इसके बाद हुई सिमी गरेवाल की एंट्री। सिमी गरेवाल ने पूरे 16 साल बाद छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा है। वह 'रेंडेवज विद सिमी गरेवाल' शो को होस्ट करने के लिए जानी जाती हैं। सिमी गरेवाल के आते ही घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया। उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कई सारे सवाल पूछे। इसी के साथ बातों ही बातों में उन्होंने टॉप तीन फाइनलिस्ट का भी खुलासा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टैन की फैन हैं सिमी गरेवाल

    ऐसा पहली बार है जब बिग बॉस के घर में सिमी गरेवाल की एंट्री हुई। उन्होंने आते ही सभी कंटेस्टेंट्स से कुछ न कुछ सवाल किए। साथ ही यह खुलासा भी किया कि वह एमसी स्टैन की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने स्टैन के काम और उनके जज्बे की तारीफ की। सिमी ने कहा कि एमसी स्टैन की कहानी ने उन्हें काफी प्रेरित किया है और जो सफलता उन्होंने पाई है, वह काबिलेतारीफ है। इसके बाद वह पूछतीं हैं कि इस सफलता का श्रेय वह किसे देना चाहेंगे। जवाब में स्टैन ने खुदा और अपनी अम्मी का नाम लिया। स्टैन से यह बात सुनते ही सिमी गरेवाल उनकी जमकर तारीफ करती हैं।

    स्टारडम और अंडीशनल लव में से किसे चुनेंगी प्रियंका?

    सिमी ने प्रियंका चाहर चौधरी से सवाल किया कि अगर उन्हें स्टारडम और अनकंडीशनल लव में से किसी एक को चुनना हो, तो वह किसे चुनेंगी? प्रियंका अनकंडीशनल लव को चुनती हैं। यही सवाल शिव से भी पूछा जाता है, जो करियर को चुनते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    यह होंगे टॉप 3 फाइनलिस्ट!

    बिग बॉस की पल-पल की अपडेट्स देने वाले पेज द खबरी के अनुसार, बातों ही बातों में सिमी ने टॉप 3 फिनालिस्ट का नाम भी उजागर किया। सिमी ने जब बिग बॉस 16 के विनर की बात की, तो कैमरा प्रियंका, शिव और स्टैन की तरफ घुम गया।

    इसके बाद सिमी ने कहा कि बाकी लोग मायूस न हों। सिमी के इतना कहते ही बिग बॉस के कैमरे ने बाकी घरवालों को भी कैप्चर करना शुरू कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टीना दत्ता के चरित्र पर उठी उंगली! यह सीन दिखाए जाने पर कनिका महेश्वरी ने लगाई बिग बॉस को लताड़

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन ने खोली टीना की पोल, 'उसने कहा हमारे बच्चे प्यारे होंगे, शो में रहने के लिए ये लड़की...'