Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान ने खोली टीना दत्ता की पोल, बाहर ब्वायफ्रेंड और शो में शालीन भनोट से प्यार का नाटक?

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2022 10:02 AM (IST)

    Bigg Boss 16 टीना दत्ता और शालीन भनोट शो में काफी क्लोज नजर आते हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनकी पोल भी खोल दी उन्होंने सबके सामने बताया कि घर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Salman Khan exposes Tina Dutta Game plan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में वीकेंड का वार पर सलमान खान कुछ घरवालों की क्लास लगाते हैं तो कुछ की पोल खोलते हैं। इस बार बारी थी 'उतरन' की 'इच्छा' यानी टीना दत्ता की। उन्होंने टीना के कुछ ऐसा राज खोले जिससे साबित हो गया कि टीना शो में शालीन भनोट के साथ फेक प्यार जता रही हैं। सलमान खान के इस खुलासे से टीना इतना डर गईं की फूट-फूटकर रोने लगीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने खोली टीना की पोल

    वीकेंड का वार में सलमान खान ने टीना दत्ता की जमकर क्लास लगाई ये कहते हुए कि आप घरवालों को ज़ुजू और डॉली का नाम लेकर डराती हैं। इतना सुनते ही टीना दत्ता रोने लगीं और सलमान खान से कहने लगीं कि प्लीज इस टॉपिक पर मुझसे अलग से बात करिए। सलमान खान ने टीना की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और उन्हें कन्फेशन रूम में जाने को कहा।

    घर से बाहर है टीना दत्ता का ब्वायफ्रेंड

    कन्फेशन रूम में सलमान खान ने पूछा कि क्या  अपने क्लोज फ्रेंड और करीबियों का नाम ऐसे लेना सही है क्या? क्योंकि टीना इनका नाम दूसरों को धमकी देने के लिए करती हैं। इसके साथ ही सलमान ने कहा कि उनका रिश्ता शालीन के साथ दोस्ती से कहीं ज्यादा नजर आता है। इसपर टीना ने कबूल किया कि वह शालीन के खिलाफ उसकी इन्सर्ट करने के लिए स्टैंड लेना चाहती हैं। लेकिन उसके बाद वह अकेली रह जाएंगी, क्योंकि कोई भी उससे बात करने में दिलचस्पी नहीं रखता।

    आखिर कौन है जुजू?

    सलमान ने टीना को स्वतंत्र रूप से खेलने का सुझाव दिया। इसके आगे उन्होंने कहा कि क्या जुजू आपके स्पेशल फ्रेंड हैं? इसके जवाब में टीना शर्माने लग जाती हैं और कहती हैं कि जी सर। सलमान कहते है कि अगर बाहर आपका ऐसा कोई कनेक्शन है तो प्लीज शालीन से थोड़ा दूर रहिए क्योंकि ये बाहर आपकी इमेज खराब कर रहा है।

    सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

    इसके बाद तो मानों ट्विटर पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई। लोगों ने टीना भला बुरा कहना शुरू कर दिया। जहां तक नॉमिनेशन की बात है तो इस हफ्ते के एविक्शन के लिए टीना के साथ सुम्बुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टेन नॉमिनेट हैं।  

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Highlight: साजिद की इस हरकत पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, नियम तोड़ने के लिए टीना को लगाई फटकार

    Salaam Venky Box Office Collection Day 1: काजोल की 'सलाम वेंकी' को मिली खराब ओपनिंग, महज कुछ लाख रही कमाई