Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Highlight: साजिद की इस हरकत पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, नियम तोड़ने के लिए टीना को लगाई फटकार

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 11:55 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Host Salman Grills Sajid Khan Over Being The Self-Proclaimed Father Figure बिग बॉस 16 के शुक्रवार के एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने घरवालो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Host Salman Grills Sajid Khan Over Being The Self-Proclaimed Father Figure

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Host Salman Grills Sajid Khan Over Being The Self-Proclaimed Father Figure: बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। श्रीजिता डे के बाद घर में एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो गई है, जिसे सलमान खान ने घर के अंदर भेजा। इसके अलावा भाईजान शुक्रवार के एपिसोड में कुछ घरवालों की अक्ल ठिकाने लगाते हुए भी नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त का नाम लेकर टीना ने अर्चना को दी धमकी

    बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स को कई बार मना किया जा चुका है कि वे घर के बाहर चल रही चीजों को अंदर डिस्कस न करें। फिर भी बिग बॉस के घर में अक्सर इस नियम का उल्लंघन किया जाता रहा है। बिग बॉस द्वारा चेतावनी देने के बाद भी टीना दत्ता एक बार फिर अपनी गलती दोहराते हुए नजर आईं। इस हफ्ते टीना लगातार अपने दोस्त जूजू, डॉली और राम के बारे में बात करती रहीं। यहां तक कि उन्होंने दोस्त जूजू का नाम लेकर अर्चना गौतम को धमकाने की कोशिश भी की। सलमान ने टीना को दोस्तों का जिक्र करने और खुद घर के मुद्दों से ना निपटने के लिए फटकार लगाई।

    सलमान ने टीना को बुलाया कन्फेशन रूम में

    टीना को डांट लगाने के बाद सलमान ने एक्ट्रेस को बात करने के लिए कन्फेशन रूम में भी बुलाया। जहां दोनों ने घर में चल रही परेशानियों के बारे में डिटेल में बात की। भाईजान ने टीना को यह भी कहा कि शो में जो अकेले रहकर भी मजबूती से खड़ा रहता विनर वही बनता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    साजिद के रवैये पर बिफरे सलमान

    टीना के बाद सलमान खान ने साजिद खान की क्लास लगाई। भाईजान साजिद को लेकर बेहद नाराज नजर आए। सभी घरवालों के सामने खुद को सबसे महान बताने के लिए सलमान ने उन्हें फटकार लगाई। इसके अवाला साजिद द्वारा बार-बार अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर भी उन्हें डांट खानी पड़ी।

    वाइल्ड कार्ड एंट्री ने दिखाया आईना

    घरवालों को रियलिटी चेक देने के बाद बिग बॉस ने घर के दूसरे वाइल्ड कार्ड एंट्री विकास मानकतला से सबको मिलवाया। घर के अंदर जाते ही विकास ने सभी घरवालों को आईना दिखाने का काम किया। इस दौरान उनका पहला निशाना टीना दत्ता बनी। टीना को विकास ने फेक कहा।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अंगार और भंगार के खेल में भिड़े घरवाले

    विकास मानकतला के जाने के बाद सलमान ने घरवालों के बीच एक गेम स्टार्ट कराया, जिसका नाम था अंगार और भंगार का खेल। इस खेल में सभी घरवालों को श्रीजिता डे और विकास मानकतला को अंगार और भंगार के श्रेणी में रखना था। खेल के बीच में एमसी स्टैन और विकास के बीच कुछ अनबन भी हो गई।