Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान ने किया डिनर, गौतम की इस बात से सातवें आसमान पर पहुंचा गुस्सा
Bigg Boss 16 बिग बॉस का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। पहले ही दिन से यह शो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। इस हफ्ते सबसे हाइलाइटिंग प्वाइंट सामने आने वाला है जब सलमान कंटेस्टेंट्स के साथ डिनर करते देखे जाएंगे।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Weekend ka Vaar: बिग बॉस 16 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। एक अक्टूबर से शुरू हुए बिग बॉस का पहला वीकेंड का वॉर भी धमाकेदार होने वाला है। ऐसा पहली बार होगा जब सलमान, कंटेस्टेंट्स के साथ घर के अंदर डिनर करेंगे। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि सलमान ने घर के अंदर एंट्री ली है। उनकी एंट्री पर ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स उनसे मिलकर बहुत खुश हुए। आपको बता दें कि शुक्रवार 7 अक्टूबर को पहला वीकेंड का वार ऑनएयर होने वाला है।
यह पहली बार होगा जब सलमान, बिग बॉस के इतिहास में कंटेस्टेंट्स के साथ डिनर करेंगे और यहीं से वीकेंड का वार को होस्ट करेंगे। इससे पहले रियलिटी शो में ऐसा कभी नहीं देखने को मिला। लेकिन यह रात्रि भोज इतना आसान नहीं होने वाला है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान कंटेस्टेंट की क्लास लगा रहे हैं। शालीन और एमसी स्टैन एक दूसरे पर कमेंट करते भी देखे जा रहे हैं।
खास होने वाला है पहला वीकेंड का वार
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान, सीजन 16 के पहले 'वीकेंड का वार' की शूटिंग घर के अंदर कर रहे हैं। एपिसोड के दौरान सलमान, अब्दु को डम्बल गिफ्ट करते हैं।
Salman ke teekhe sawaalon ka kya asar padhega gharwalo par?🥵
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss #ShukravaarKaVaar@BeingSalmanKhan@Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/XCKeLYBOuQ
— ColorsTV (@ColorsTV) October 7, 2022
ये वही डम्बल हैं जिसके लिए अब्दु ने बिग बॉस के मेकर्स ने गुजारिश की थी। इसके अलावा वह अन्य कंटेस्टेंट्स को सलाह देते हैं कि वह अपनी रियल साइड लोगों को दिखाएं, न कि पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स को कॉपी करें। इस दौरान सलमान ने गौतम विज की भयंकर तरीके से क्लास लगाई। उन्होंने गौतम को फेक बता दिया।
एमसी स्टैन और शालीन भनोट की तू-तू मैं-मैं
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान के पूछने पर एमसी स्टैन, शालीन भनोट को फेक बताते हैं। इतना सुनते ही शालीन भड़क जात हैं और एमसी को कुछ ऐसा कह देते हैं, जिस्से सलमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। शालीन कहते हैं कि फेक बनने के लिए मुझे डायरेक्टर चाहिए, स्क्रिप्ट चाहिए। मैं एक्टिंग नहीं करता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।