Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान ने किया डिनर, गौतम की इस बात से सातवें आसमान पर पहुंचा गुस्सा

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 04:44 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। पहले ही दिन से यह शो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। इस हफ्ते सबसे हाइलाइटिंग प्वाइंट सामने आने वाला है जब सलमान कंटेस्टेंट्स के साथ डिनर करते देखे जाएंगे।

    Hero Image
    Still Image of Salman Khan and Gautam From Bigg Boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Weekend ka Vaar: बिग बॉस 16 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। एक अक्टूबर से शुरू हुए बिग बॉस का पहला वीकेंड का वॉर भी धमाकेदार होने वाला है। ऐसा पहली बार होगा जब सलमान, कंटेस्टेंट्स के साथ घर के अंदर डिनर करेंगे। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि सलमान ने घर के अंदर एंट्री ली है। उनकी एंट्री पर ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स उनसे मिलकर बहुत खुश हुए। आपको बता दें कि शुक्रवार 7 अक्टूबर को पहला वीकेंड का वार ऑनएयर होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहली बार होगा जब सलमान, बिग बॉस के इतिहास में कंटेस्टेंट्स के साथ डिनर करेंगे और यहीं से वीकेंड का वार को होस्ट करेंगे। इससे पहले रियलिटी शो में ऐसा कभी नहीं देखने को मिला। लेकिन यह रात्रि भोज इतना आसान नहीं होने वाला है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान कंटेस्टेंट की क्लास लगा रहे हैं। शालीन और एमसी स्टैन एक दूसरे पर कमेंट करते भी देखे जा रहे हैं।

    खास होने वाला है पहला वीकेंड का वार

    प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान, सीजन 16 के पहले 'वीकेंड का वार' की शूटिंग घर के अंदर कर रहे हैं। एपिसोड के दौरान सलमान, अब्दु को डम्बल गिफ्ट करते हैं।

    ये वही डम्बल हैं जिसके लिए अब्दु ने बिग बॉस के मेकर्स ने गुजारिश की थी। इसके अलावा वह अन्य कंटेस्टेंट्स को सलाह देते हैं कि वह अपनी रियल साइड लोगों को दिखाएं, न कि पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स को कॉपी करें। इस दौरान सलमान ने गौतम विज की भयंकर तरीके से क्लास लगाई। उन्होंने गौतम को फेक बता दिया।

    एमसी स्टैन और शालीन भनोट की तू-तू मैं-मैं

    प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान के पूछने पर एमसी स्टैन, शालीन भनोट को फेक बताते हैं। इतना सुनते ही शालीन भड़क जात हैं और एमसी को कुछ ऐसा कह देते हैं, जिस्से सलमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। शालीन कहते हैं कि फेक बनने के लिए मुझे डायरेक्टर चाहिए, स्क्रिप्ट चाहिए। मैं एक्टिंग नहीं करता।

    यह भी पढ़ें: Vikram Vedha; 'ऋतिक रोशन के साथ काम करने पर खराब हो सकता है करियर', सैफ अली खान का बड़ा खुलासा

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब्दु के जूतों की कीमत जानकर टीना दत्ता के उड़े होश, देखकर फटी रह गई आंखें