Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikram Vedha; 'ऋतिक रोशन के साथ काम करने पर खराब हो सकता है करियर', सैफ अली खान का बड़ा खुलासा

    Vikram Vedha ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई करने में कामयाब रही। इसी फिल्म के जरिये 20 साल बाद सैफ ऋतिक के साथ काम कर रहे हैं। उनके साथ काम करना कैसा रहा इस पर छोटे नवाब ने प्रतिक्रिया दी है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2022 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    Still Image of Hrithik Roshan and Saif Ali Khan from Vikram Vedha

    नई दिल्ली, जेएनएन। Saif Ali Khan on Working with Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान करीब दो दशक बाद 'विक्रम वेधा' के जरिये किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं। आखिरी बार दोनों फिल्म 'ना तुम जानो ना हम' में नजर आए थे। करीब 20 साल बाद दोनों एक्टर्स ने 'विक्रम वेधा' के लिए कोलैबोरेट किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कहानी के साथ ही इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को पसंद आ रही है। हालांकि, फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं, पर ऋतिक और सैफ की जुगलबंदी देखना इनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। वहीं, ऋतिक के साथ काम करने पर सैफ का अनुभव कैसा रहा, इस पर उन्होंने खुल कर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ ने शेयर किया ऋतिक के साथ काम करने का अनुभव

    सैफ अली खान फिल्म 'विक्रम वेधा' में पुलिसवाले के रोल में हैं, जबकि ऋतिक, गैंगस्टर के रोल में उनकी नाम में दम करते दिखाई दिए हैं। लेकिन ऋतिक ने सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी सैफ को परेशान कर दिया। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सैफ ने इस बात का खुलासा किया है कि ऋतिक के साथ काम करना उनके लिए थकाऊ था।

    उन्होंने कहा कि दिमागी रूप से उन्होंने खुद को इस बात के लिए तैयार कर लिया था कि उन्हें ऋतिक के सामने अच्छा परफॉर्म करना है। ऋतिक की स्क्रीन प्रेसेंस के बारे में कुछ तो ऐसा है, कि वो हर किरदार में बखूबी फिट बैठते हैं। इसलिए ऋतिक के सामने खुद को प्रूफ करना सैफ के लिए चैलेंचिंग था।

    'ऋतिक के साथ काम करना कर सकता है बर्बाद'

    ऋतिक की एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करने के साथ ही सैफ ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके साथ काम करने पर उन्हें कैसे रिव्यू मिल रहे थे। सैफ ने बताया कि उनसे कहा गया था कि उन्हें ऋतिक के साथ काम नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनका करियर खत्म हो सकता है। सैफ ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें ऐसी बात कही थी। इसी के साथ सैफ ने ये भी कहा कि अगर 'वेधा' का कैरेक्टर उन्होंने प्ले किया होता, तो वह थोड़ा अलग होता।

    बता दें कि विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हुई थी और अभी तक इस फिल्म ने 58 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। ऋतिक-सैफ की यह फिल्म तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे।

    यह भी पढ़ें: Goodbye: क्या साउथ क्वीन रश्मिका मंदाना का चला डेब्यू बॉलीवुड में सिक्का? क्या हिंदी ऑडियंस ने किया स्वीकार

    यह भी पढ़ें: Godfather Box Office Collection Day 2: सलमान खान-चिरंजीवी की फिल्म ने मचाया 'गदर', दूसरे दिन भी धुंआधार कमाई