Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर अब नहीं बन पाएंगी विनर? फिनाले से पहले अर्चना ने फोड़ा उडारियां एक्ट्रेस का भांडा

    Bigg Boss 16 Contestant Priyanka Chahar Choudhary New Move Before Finale रियलिटी शो बिग बॉस 16 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ दिन बचे है। ऐसे में जीतने की प्रबल दावेदार प्रियंका चाहर चौधरी अनपा गेम बदलते हुए नजर आ रही हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 09 Feb 2023 06:59 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Priyanka Chahar Choudhary New Move Before Finale, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Priyanka Chahar Choudhary New Move Before Finale: बिग बॉस 16 अपने चार महीनों के सफर के बाद आखिरकार फिनाले राउंड में पहुंच गया है। शो 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था, लेकिन फिनाले तक सिर्फ पांच कंटेस्टेंट्स पहुंचने का दम रख पाए। ये पांच कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 16 के टॉप 5 फाइनालिस्ट हैं। वहीं, अब घर में एक नया तरह का गेम देखने को मिल रहा है, जो प्रियंका चाहर चौधरी खेलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अर्चना ने उनका भांडा फोड़ दिया, जिसका असर उनकी वोटिंग पर भी पड़ सकता है, जो जीतने के लिए सबसे जरुरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: गौतम गुलाटी ने असली विनर के नाम का किया खुलासा, सोशल मीडिया पर भड़के लोग, पूछा- कितने पैसे लिए?

    प्रियंका ने मंडली से बढ़ाई नजदीकियां

    बिग बॉस 16 को खत्म होने अब सिर्फ 2 दिन बचे है। आने वाले रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले है। इस बीच बिग बॉस के हालिया एपिसोड में किचन ड्यूटी को लेकर अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी की आपस में बहस हो गई, जो थोड़ी देर में झगड़े में तब्दील हो गई। इस लड़ाई के बाद प्रियंका अपने पुराने दोस्त शालीन भनोट और अर्चना गौतम को छोड़कर मंडली के पास चली गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अर्चना ने पकड़ी चालाकी

    प्रियंका चाहर शो की ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिनकी कभी भी मंडली से नहीं बनी और वो नॉन मंडली का ही हिस्सा रही हैं। अब शो के फिनाले से पहले अर्चना के साथ झगड़ा करने के बाद प्रियंका रैपर एमसी स्टैन और शिव ठाकरे संग मस्ती करती हुई नजर आईं। दूसरी तरफ शालीन और अर्चना उनसे अलग बैठे नजर आए। प्रियंका की इस नई-नई बॉन्डिंग पर कमेंट करते हुए अर्चना ने खुलासा किया कि फिनाले से पहले प्रियंका मंडली के साथ अपने रिश्ते अच्छे कर रही हैं क्योंकि घर में मीडिया आई थी और उन्हें अब अच्छे से पता चल गया कि बाहर शिव और स्टैन बेहद पॉपुलर हैं तो उनके साथ दिखने की कोशिश कर रही हैं। अर्चना की इन बातों पर पास में बैठे शालीन ने भी सहमति जताई।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Finale: फिनाले से पहले शिव ठाकरे का शो से कटेगा पत्ता ? टॉप 2 की रेस में आगे निकले ये दो खिलाड़ी

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बिग बॉस 16 का फिनाले

    बिग बॉस 16 अपने महीनों के सफर के बाद फिनाले की ओर बढ़ रहा है। 12 फरवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है और इसके साथ ही बिग बॉस 16 को अपना विनर भी मिल जाएगा। शो के टॉप पांच फाइनलिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, शालीन भनोट और एमसी स्टैन का नाम शामिल है।