नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Top 2 Finalists: बिग बॉस16 में इन दिनों कई तरह की एक्टिविटी देखने को मिल रही है। शो अपने ग्रैंड फिनाले से बस चंद दिन दूर है और शो को अपने पांच फाइनलिस्ट भी मिल चुके हैं। ये सभी जीतने की मजबूत दावेदारी रखते हैं क्योंकि फैंस के बीच इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फिनाले से पहले मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को मीडिया से रूबरू होने का मौका दिया, जहां जर्नलिस्ट्स ने घरवालों के ऊपर परेशान कर देने वाले सवालों की बारिश कर दी। इस बीच शो के अगले एलिमिनेशन और टॉप 2 फाइनलिस्ट को लेकर भी कुछ जानकारियां सामने आई है।

मीडिया ने पूछे परेशान करने वाले सवाल

बिग बॉस 16 में हुए मीडिया सेशन के दौरान पत्रकारों ने सभी घरवालों की अपने सवालों से क्लास लगाई। नॉन मंडली यानी प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम से सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए। मंडली के सदस्य शिव ठाकरे और एमसी स्टैन से भी कई सवाल पूछे गए। हालांकि, इन सभी ने मीडिया को अच्छे से हैंडल किया।

ये दो कंटेस्टेंट्स पहुंचेंगे टॉप 2 में

इस प्रक्रिया में शिव ठाकरे को थोड़ा साइडलाइन भी किया गया और प्रियंका व स्टैन पर सबसे ज्यादा सवाल दागे गए। अब इन दोनों को लेकर माना जा रहा है कि ये बिग बॉस 16 के टॉप 2 कंटेस्टेंट बनेंगे और इसलिए मीडिया ने अपना फोकस भी इन्ही पर रखा। वहीं, शिव ठाकरे के एलिमिनेट होने की उम्मीद है। बिग बॉस 16 से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाले फैन पेज बिग बॉस तक ने भी मीडिया सेशन को लेकर पोस्ट शेयर किया।

विनर की रेस में सबसे आगे

बिग बॉस 16 में अब तक प्रियंका चाहर चौधरी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से एमसी स्टैन भी जीतने की रेस में आगे चल रहे हैं। शो की शुरुआत से स्टैन बेहद शांत नजर आते रहे हैं, लेकिन फिनाले से कुछ हफ्तों पहले उनकी पॉपुलैरिटी बेहद तेजी से बढ़ रही है और सोशल मीडिया पर फैंस उनके जीतने के लिए कैंपेन भी चला रहे हैं। ऐसे में प्रियंका और स्टैन दोनों टॉप 2 की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं

Edited By: Vaishali Chandra