Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में तड़का लगाएंगी प्रकृति मिश्रा! MMS लीक और अवैध संबंधों पर मचा था बवाल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 09:33 AM (IST)

    Bigg Boss 16 सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार अपडेट्स स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bigg Boss 16: Prakruti Mishra will add tadka to Salman Khan Reality show

     cनई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन का आगाज होने में बस चंद दिन ही बचे हैं। शो में आने वाले सेलेब्स को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। हाल ही में पता चला कि एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा भी सलमान खान के शो में नजर आने वाली हैं। अब आप सोच रहे होंगे कौन है यह प्रकृति मिश्रा? तो चलिए हम बताते हैं आपको इनके बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है प्रकृति मिश्रा?

    ऐसा मानना है कि बिग बॉस में जाने के लिए आपके नाम पर कोई न कोई विवाद होना ही चाहिए, यह कंटेस्टेंट की पहली योग्यता होती है। प्रकृति मिश्रा के नाम भी ऐसे कई विवाद हैं। शादी शुदा एक्टर संग संबंध और सोशल मीडिया पर लीक हुआ प्राइवेट वीडियो, इन्हें बिग बॉस 16 के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करने में मददगार साबित हुआ। प्रकृति मिश्रा उड़िया फिल्मों की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस भी हैं। इसके साथ ही उन्होंने हिन्दी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

    अफेयर के चलते बटोरी थीं सुर्खियां

    अगर आप अपने जेहन पर थोड़ा जोर डालेंगे तो याद आएगा कि इसी साल जुलाई महीने में खबर आई थी कि  उड़िया फिल्मों की एक एक्ट्रेस को रंगे हाथों उसके को-एक्टर की बीवी ने अपने पति के साथ पकड़ा और सरेआम सड़क पर एक्ट्रेस की जमकर पिटाई की थी। इस घटना का कथित वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हुआ था। वो एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा ही थीं। जिन पर एक्टर बाबूशान मोहंती की बीवी ने पति संग अफेयर होने का आरोप लगाया था। ये मामला आज भी कोर्ट में लंबित है।

    बिग बॉस 16 में लगेगा विवादों का तड़का

    हिन्दी सीरियल लाल इश्क में नजर आ चुकी प्रकृति को, बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। प्रकृति का नाम तब भी काफी चर्चित रहा जब सोशल मीडिया पर उनका एक कथित प्राइवेट वीडियो लीक होने की खबरें सामने आईं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रकृति, बिग बॉस 16 में क्या कहर ढाती हैं। इनके अलावा शो में मुनव्वर फारूकी, शिविन नारंग, मदिराक्षी मुंडले, मोहित मलिक और टीना दत्ता का नाम सामने आया है। हालांकि अभी तक किसी के नाम की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

    यह भी पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी को मिले चार फाइनलिस्ट, टीवी की इस पॉपुलर बहू का कटा पत्ता

    Brahmastra Collection day 9: 'ब्रह्मास्त्र' ने शनिवार को भी की छप्पर फाड़ कमाई, भूल भुलैया 2 को छोड़ा पीछे