Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Nominations: इस हफ्ते चार सदस्यों पर गिरी एलिमिनेशन की गाज, दोस्ती में घोंपा पीठ पर खंजर

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 12:54 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Nominations बिग बॉस के घर में हर हफ्ते की तरह इस मंगलवार को भी नॉमिनेशन टास्क खेला गया। इस टास्क में घरवाले एक-दूसरे पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आए। इस वीक घर के चार मजबूत सदस्य नॉमिनेट हो गए।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Nominations Ankit Gupta Tina Datta Sreejita De and These Contestant Nominate This Week. Photo Credit/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Nominations: बिग बॉस 16 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। शो की बढ़ती टीआरपी और साथ ही दर्शकों द्वारा मिल रहे प्यार के बाद इस सीजन को 1 महीने का एक्सटेंशन मिल गया है। अब इस शो का फिनाले 12 फरवरी 2023 में होगा। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी घर में सोमवार के कैप्टेंसी टास्क के बाद मंगलवार को नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस टास्क के दौरान घरवालों एक-दूसरे कंटेस्टेंट से ना सिर्फ आपस में भिड़ते हुए, बल्कि एक-दूसरे पर दोस्ती में धोखा देने का इल्जाम लगाते हुए भी नजर आए। पिछले हफ्ते बिग बॉस ने साजिद खान और शिव के नॉमिनेशन के बाद वोटिंग लाइंस बंद कर दी थी, लेकिन इस हफ्ते एक बार फिर से चार मजबूत कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की गाज गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले

    मंगलवार को बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ जहां बिग बॉस ने एक्टिविटी एरिया में शहंशाह वाला एक एक सेटअप लगाया, जिसमें एमसी स्टैन विशेषाधिकार पाकर नॉमिनेशन से तो सुरक्षित हुए ही, लेकिन साथ ही उन्हें ये भी मौका मिला कि वह किसी भी एक कंटेस्टेंट को सीधे-सीधे बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं। इस टास्क में घरवालों ने एक-एक करके नाम लेकर बताया कि वह इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट को घर भेजना चाहते हैं। विशेषाधिकार के साथ जहां एमसी स्टैन ने टीना दत्ता को घर से बेघर होने के लिए सीधे- सीधे नॉमिनेट किया, तो वहीं दूसरी तरफ घरवालों के निशाने पर भी चार कंटेस्टेंट आ गए। इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी उसमें अंकित गुप्ता, टीना दत्ता, श्रीजिता डे और विकास मानकतला का नाम शामिल है।

    इस कंटेस्टेंट के पीछे हाथ धोकर पड़े घरवाले

    नॉमिनेशन टास्क के दौरान जहां एमसी स्टैन और शालीन भनोट ने एक-दूसरे के लिए न सिर्फ अभद्र भाषा का उपयोग किया, बल्कि दोनों की बात हाथापाई तक आ गई, तो वही इस हफ्ते ज्यादातर घरवाले जिस कंटेस्टेंट के पीछे पड़े रहे वह हैं बिग बॉस के सबसे शांत सदस्य अंकित गुप्ता। इस हफ्ते अर्चना और सौंदर्या ने मंडली ग्रुप ज्वाइन कर लिया और वह ये कहते हुए दिखाई दिए कि प्रियंका के दूल्हे को इस हफ्ते इस घर से बाहर निकालना है, ताकि प्रियंका को रोने के लिए कोई कंधा ना मिले और ये नॉमिनेशन टास्क में भी देखने को मिला, जहां सभी घरवालों ने मिलकर अंकित और प्रियंका को टार्गेट किया। नॉमिनेशन टास्क में जब अर्चना ने प्रियंका को कहा कि बिना कंधे के खेल, तो अंकित ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि आजा तू भी दूसरे कंधे पर बैठ जा।

    बदले घरवालों के आपसी रिश्ते

    बिग बॉस के खेल को खेलते हुए सभी सदस्यों को अब 11 हफ्ते पूरे हो चुके हैं और इस शो को दिसंबर एंड में तीन महीने हो जाएंगे। ऐसे में घरवालों के आपसी रिश्ते भी बदलते हुए नजर आ रहे हैं। जहां प्रियंका से हुई लड़ाई के बाद अर्चना और सौंदर्या भी मंडली ग्रुप में शामिल हो गए, तो वही शुरुआती सीजन से खुद को एक-दूसरे का दोस्त कहने वाले टीना दत्ता और एमसी स्टैन भी एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Nominations: इन चार कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार, कैप्टन बनकर भी कुछ नहीं कर पाईं टीना

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता को बेघर करने के लिए घरवालों ने रची साजिश, भड़के फैंस ने खाई कसम 'फिनाले में...'