Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता को बेघर करने के लिए घरवालों ने रची साजिश, भड़के फैंस ने खाई कसम 'फिनाले में...'

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 04:37 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर की जोड़ी खूब पसंद की जाती है। इनकी स्ट्रॉन्ग बान्डिंग की है कि दोनों एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। मगर अब घर के कुछ लोगों ने इस बॉन्ड को तोड़ने की कसम खा ली है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Housemates Conspire against Ankit Gupta

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की जोड़ी दर्शकों द्वारा बहुत पसंद की जाती है। सोशल मीडिया पर यह जोड़ी या इन दोनों में से कोई एक अक्सर ट्रेंड करता रहता है। दोनों की दोस्ती पूरे घर में फेमस है। अंकित और प्रियंका, यह दोनों ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जो हमेशा एक दूसरे के लिए और एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। पिछले एपिसोड में अंकित गुप्ता ने प्रियंका चाहर के लिए अपनी फीलिंग्स भी बयां कीं थीं यह कहकर कि हमारा दिल से दिल का रिश्ता है। अंकित और प्रियंका के बॉन्ड को लेकर हर कोई तारीफ करता है और यही बात अब बाकी घरवालों को खल रही है। इसलिए घरवालों ने ठान लिया है कि वो अंकित गुप्ता को बाहर निकाल कर रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाल में फंसे अंकित गुप्ता!

    अंकित गुप्ता को बाहर निकालने और प्रियंका के साथ उनकी बॉन्डिंग को तोड़ने के लिए शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, सुम्बुल तौकीर, सौंदर्या शर्मा और निमृत अहलूवालिया ने गहरी साजिश रची है। उन्होंने फैसला कर लिया है कि या तो अंकित या फिर प्रियंका को नॉमिनेट करेंगे। ताकि दोनों में से कोई एक अकेला रह जाए। इनकी प्लानिंग काम करती भी नजर आई। अंकित गुप्ता इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं। उनके अलावा टीना दत्ता, श्रिजिता डे और विकास मनकतला पर भी नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है। इस हफ्ते अंकित गुप्ता बेघर होंगे या नहीं, इसका खुलासा वीकेंड एपिसोड में होगा। मगर उनके खिलाफ रची जा रही साजिश को देखते हुए फैंस ने भी बाकी घरवालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

    बता दें कि गौतम विज के बाद के बाद अभी तक कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है। लास्ट एपिसोड में अब्दु रोजिक को बीच में घर छोड़ना पड़ा, हालांकि, वह नॉमिनेटेड नहीं था। शो छोड़ने का उनका कारण दूसरा था। उधर, अंकित के खिलाफ शिव, सौंदर्या, सु्म्बुल, अर्चना और निमृत की चाल देखकर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इन पांचों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कह रहे हैं कि कर्मा लौटता है। फैंस का कहना है कि उन्होंने भी कसम खाई है कि जब तक अंकित और प्रियंका Bigg Boss 16 के फिनाले में नहीं पहुंच जाते, वो उन्हें बेघर नहीं होने देंगे। साथ ही उन घरवालों को निकालने के लिए जरूर वोटिंग करेंगे जो उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

    अपने गेम पर फोकस करना चाहिए

    फैंस का कहना है कि इन लोगों को अंकित पर फोकस करने की बजाय अपने गेम और अपनी इंडविजुएलिटी पर फोकस करना चाहिए। लेकिन इनका एक ही गेम प्लान है कि अंकित को बाहर निकालो।

    नॉमिनेशन में डालकर अपनी औकात देखो

    एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि अंकित को नॉमिनेशन में डालो और उसके बाद अपनी औकात देखो। अंकित कहीं नहीं जा रहा।

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: 'केजीएफ चैप्टर 2' से 'विक्रम वेधा' तक, यह हैं इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म्स

    यह भी पढ़ें: Kuttey Trailer: 'कुत्ते' में दिखेगी 'कमीने' की झलक, हेडफोन लगाकर देखना ट्रेलर, जानें कैसा है पब्लिक रिस्पांस