Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuttey Trailer: 'कुत्ते' में दिखेगी 'कमीने' की झलक, हेडफोन लगाकर देखना ट्रेलर, जानें कैसा है पब्लिक रिस्पॉन्स

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 02:14 PM (IST)

    Kuttey Trailer विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की फिल्म कुत्ते का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। एक्शन और बदले की भावना से भरपूर इस ट्रेलर में अर्जुन कपूर तब्बू राधिका मदान कुमुद मिश्रा शार्दुल भारद्वाज कोंकणा सेन शर्मा और नसीरुद्दीन शाह मेन रोल में हैं।

    Hero Image
    Still Images of Arjun Kapoor, Radhika Madan and others from Kuttey Trailer

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kuttey Trailer: एक्शन से भरपूर अर्जून कपूर की फिल्म 'कुत्ते' अगले साल लोगों के मनोरंजन के लिए तैयार है। इस मच अवेटेड मूवी का मोशन पोस्टर जबसे जारी किया गया है, तबसे फैंस फुल मूवी को देखने के लिए उत्साहित हैं। उनके एक्साइटमेंट लेवल को बनाए रखते हुए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। 2 मिनट 42 सेकेंड के ट्रेलर को मेकर्स ने चैप्टर्स और अलग-अलग इंट्रो में डिवाइड किया गया है, ताकि कहानी को समझने में आसानी हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी हुआ 'कुत्ते' का ट्रेलर

    'कुत्ते' क्राइम थ्रिलर और डार्क ह्यूमर से भरपूर फिल्म है। इस मूवी में गाली का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में नजर आने वाले सभी ग्रे-शेड कैरेक्टर यह दर्शाते हुए नजर आते हैं कि वह अपने किरदार अनुसार क्या कुछ नहीं कर सकते। 'कुत्ते' फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज लीड कैरेक्टर्स हैं। 'कुत्ते' के ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन कपूर से होती है, जो जंगल में बाकी लोगों से घिरे रहते हैं। यह सब के सब उन्हें पकड़ने के लिए आते हैं। सभी के हाथों में गन होती है और उन्हें एक साथ देखते ही अर्जुन कपूर गाली देते हुए बोलते हैं, 'शराफत का जमाना ही नहीं रहा।'

    जिस तरह का ट्रेलर जारी किया गया है, उस अनुसार यह एडल्ट फिल्म लगती है। दर्शकों को अपने पसंदीदा अभिनेताओं को कुछ ऐसा करते हुए देखने को मिलेगा, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। दर्शकों को ट्रेलर में शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कमीने के मजेदार टाइटल सॉन्ग की भी झलक देखने को मिलेगी। गालियों और एडल्ट डायलॉग से भरपूर यह फिल्म 13 जनवरी, 2023 को रिलीज हो रही है।

    कैसा रहा पब्लिक का रिस्पॉन्स

    'कुत्ते' के ट्रेलर को दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। किसी ने इसे पसंद किया है, तो किसी ने डायलॉग्स पर फिल्म को क्रिटिसाइज किया है।

    कई यूजर्स ने फिल्म के ट्रेलर को बवाल, जबरदस्त, झकास बताया है। 

    आसमान भारद्वाज की पहली फिल्म

    विशाल भारद्वाज ने फिल्म कमीने से सभी का मनोरंजन किया था। अब उनके बेटे आसमान ने 'कुत्ते' के साथ निर्देशन की पारी शुरू की है। फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने शेयर किया है, लिरिक्स गुलजार के हैं।

    यह भी पढ़ें: Bholaa Motion Poster: 'एक चट्टान, सौ शैतान'... 'भोला' के मोशन पोस्टर ने मचाया गदर, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: 'केजीएफ चैप्टर 2' से 'विक्रम वेधा' तक, यह हैं इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म्स