Bigg Boss 16 Nominations: इन चार कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार, कैप्टन बनकर भी कुछ नहीं कर पाईं टीना
Bigg Boss 16 Nominations बिग बॉस 16 में पिछले तीन हफ्तों से किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं किया गया है। वहीं अब इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन राउंड कर दिया गए है और शो से एलिमिनेट होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट किए गए है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Nominations: बिग बॉस 16 में पिछले हफ्ते हुआ एलिमिनेशन बेहद शॉकिंग रहा। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट टीना दत्ता को पहले घर से बेघर कर दिया, लेकिन बाद में शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस की फिर से घर में एंट्री कर दी। वहीं, अब शो से बाहर होने के लिए नए नॉमिनेशन हुए है और एलिमिनेशन के लिए इस बार चार कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है। इनमें घर का नया कैप्टन भी शामिल है।
नॉमिनेशन में भिड़े ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 16 के मेकर्स ने इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन के कुछ लेटेस्ट वीडियो शेयर किए है, जिसमें देखा जा सकता है कि नॉमिनेशन राउंड के दौरान घर में जमकर बवाल हुआ। प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रियंका चाहर चौधरी और सुंबुल तौकीर खान एलिमिनेशन के दौरान भिड़ गईं और दोनों में जमकर तू-तू-मैं-मैं भी हुई। शो के वाइल्ड कार्ड एंट्री विकास मानकतला को भी नॉमिनेशन के दौरान विरोध झेलना पड़ा।
View this post on Instagram
कैप्टन बनने का नहीं मिला फायदा
बिग बॉस 16 के हलिया एपिसोड में घर के नए कैप्टन के लिए वोटिंग कराई गई, लेकिन बिग बॉस शो में ऐसा ट्विस्ट लेकर आए जो आज तक कभी भी देखने को नहीं मिला। बिग बॉस ने इस हफ्ते एक साथ तीन कंटेस्टेंट को घर का कैप्टन घोषित कर दिया, लेकिन कैप्टन को मिलने वाली पावर को लिमिटेड कर दिया। इस बार सुंबुल तौकीर, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता घर की कैप्टन बनीं।
ये चार कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
नॉमिनेशन प्रक्रिया का बात करें तो बिग बॉस 16 से इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए चार कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है। इनमें एक कैप्टन का नाम भी शामिल है यानी पावर मिलने के बाद भी कंटेस्टेंट कुछ फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। बिग बॉस 16 से जुड़ी ताजा जानकारी शेयर करने वाले पेज द खबरी ने बिग बॉस 16 की एक्सक्लूसिव न्यूज शेयर करते हुए बताया कि इस हफ्ते शालीन भनोट, साजिद खान, शिव ठाकरे और टीना दत्ता नॉमिनेट हुए हैं। टीना तो कैप्टन होते हुए भी नॉमिनेट हो गईं। अब देखना होगा कि वीकेंड का वार में किस खिलाड़ी का सफर बिग बॉस से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा या फिर पिछले तीन हफ्तों की तरह इस बार भी कोई खिलाड़ी बेघर नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।