Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: टीना और शालीन की लव स्टोरी को घरवालों ने बताया फेक, अर्चना बोलीं- ये सब ड्रामा कैमरे के लिए है

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में गौतम विज के एलिमिनेशन के बाद से काफी सारे समीकरण बदले हैं। एक तरफ शालीन और सौंदर्या के बीच नजदीकियां देखी जा रहीं हैं तो दूसरी तरफ घरवाले ही टीना-शालीन के रिश्ते को फेक कह रहे हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16, Tina Dutta, Shalin Bhanot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। रविवार को ही शो से गौतम विज एलिमिनेट हुए हैं। उनके जाने के बाद सौंदर्या शर्मा घर में अकेली पड़ गई हैं। शालीन भनोट अब सौंदर्या को कंधा दे रहे हैं और उन्हें याद दिला रहे है कि एक समय था जब वो उनकी दोस्त थीं। ये सब टीना से देखा नहीं जा रहा। एक तरफ 'उतरन की इच्छा' से प्यार के वादे और दूसरी तरफ सौंदर्या को 'उल्फत' कहना घरवालों को भी रास नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना-शालीन के रिश्ते पर उठे सवाल

    कलर्स ने बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया जिसमें निमृत और शिव यहीं डिस्कस कर रहे हैं कि आखिर ये चल क्या रहा है। निमृत कहती है कि जब टीना-शालीन का झगड़ा होता है तो दोनों एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलते हैं और बाद में एक दूसरे के लिए प्यार जताते हैं... ये कैसा रिश्ता है? तो शिव कहते हैं कि ये दोनों फेक कर रहे हैं सिर्फ शो में बचे रहने के लिए।

    अर्चना-सौंदर्या ने भी लव स्टोरी को बताया फेक

    इसी प्रोमो में अर्चना और सौंदर्या भी आपस में इन्हें लेकर बातें करती दिखाई दीं। अर्चना कह रहीं थीं कि टीना बहुत होशियार हैं, वो ऐसे लड़कों को पास भी नहीं फटकने देती हैं। आगे कहती है कि तुम देखना ये सब सिर्फ कैमरे के लिए है, यहां से बाहर जाते ही ये अलग हो जाएंगे, शर्त लगा लो। सौंदर्या ने पूछा तो आपको क्या लगता है कि ये सब फेक कर रहे हैं तो अर्चना कहती है ये भी कोई पूछने की बात है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    राजीव अदातिया को ये केमिस्ट्री लगती है बोरिंग

    सिर्फ घरवालों के ही नहीं बल्कि पिछले सीजन में कंटेस्टेंट रह चुके राजीव अदातिया ने भी इनकी लव स्टोरी को फेक और बोरिंग बताया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने बिग बॉस के घर को टीवी सीरियल बना दिया है। तो वही सबसे पहले एलिमिनेशन के तौर पर घर से बाहर गई श्रीजिता डे ने भी कहा कि टीना और शालीन सिर्फ प्यार का नाटक कर रहे हैं। ये दोनों सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।  

    ये भी पढ़ें

    Amitabh Bachchan: जलसा में सुरक्षा घेरा तोड़ बिग बी से मिले पहुंचा फैन, दीवानगी देखकर पिघला महानायक का दिल

    Manushi Chhillar: इस बिजनेसमैन को डेट कर कही हैं मानुषी छिल्लर? ब्वॉयफ्रेंड संग लिव-इन में हो गई है शिफ्ट!