Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan: जलसा में सुरक्षा घेरा तोड़ बिग बी से मिलने पहुंचा फैन, दीवानगी देखकर पिघला महानायक का दिल

    Amitabh Bachchan बिग बी के फैंस उनसे जितना प्यार करते हैं उतना ही प्यार एक्टर भी अपने फैंस से करते हैं। हर रविवार को सदी के महानायक अपने फैंस से रूबरू होते हैं। हाल ही में एक फैन ने अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए जलसा का सुरक्षा घेरा तोड़ा।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    mitabh bachchan fans breaks security cordon at jalsa cried and falls at Uunchai Actors feet. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan: बॉलीवुड एक्टर्स के लिए फैंस की दीवानगी कई मौकों पर देखी गई है और जब बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की हो तो प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए घंटो-घंटो जुहू पर स्थित बंगले 'जलसा' पर खड़े रहते हैं। लेकिन कई फैंस ऐसे होती हैं, जिनकी दीवानगी का कोई लेवल नहीं होता और वह अपने पसंदीदा सितारे से मिलने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ अमिताभ बच्चन के साथ भी, जहां एक युवा फैन ने एक्टर से मिलने के लिए जलसा के बाहर की सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और सीधा बिग बी के पैरों में जा गिरा। इस घटना के बारे में खुद बिग बी ने अपने ब्लॉग में शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलसा के बाहर का सुरक्षा घेरा तोड़ बिग बी के पैरों में गिरा फैन

    अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' के बाहर हर संडे को भीड़ इकठ्ठा हो जाती है। बिग बी भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते और 80 साल की उम्र में भी वह अपने फैंस को अपनी एक झलक जरुर दिखाते हैं। हालांकि रविवार को फैंस से मिलने के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर अमिताभ बच्चन खुश तो हुए, लेकिन हैरान भी रह गए। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'ये युवा शख्स इंदौर से मुझसे मिलने के लिए आया। इसने चार साल की उम्र में मेरी पिक्चर डॉन देखी थी और ये उसमें खो गया था और ये मेरे डायलॉग और एक्टिंग चीजों को फॉलो कर रहा था। लम्बे समय से मेरे से मिलने की इच्छा दिल में दबाए हुए इस शख्स ने सीधा मेरे पैरों पर गिर गया, जोकि मुझे पसंद नहीं है, लेकिन...।

    अमिताभ बच्चन ने अपने फैन को दी सांत्वना

    अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस घटना के बारे में बताते हुए आगे लिखा, 'उसने सुरक्षा घेरा तोड़ा था और वह भागा, लेकिन मैंने उसे सांत्वना दीमैंने उसे सांत्वना दी। उसके पास जो मेरी पेंटिंग थी, मैंने उस पर ऑटोग्राफ दिया और उसके पिता द्वारा दिए गए खत को भी पड़ा। मेरे चाहने वालों की ऐसी भावनाएं, मुझे पूरी तरह से अभिभूत कर देती हैं'। कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने अपने एक ब्लॉग में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा था कि अब समय बदल गया है।अब रविवार को मेरे घर के बाहर वह भीड़ नहीं होती, जो कई सालों पहले हुआ करती थी।

    अमिताभ बच्चन की ऊंचाई बॉक्स ऑफिस पर कर रही है धड़ाधड़ बिजनेस

    अमिताभ बच्चन साल 2022 में कई बड़ी फिल्मों में नजर आए। एक तरफ जहां उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया, तो वही रश्मिका मंदाना के साथ उनकी फिल्म 'गुडबाय' को भी क्रिटिक्स की काफी सराहना की। इसके अलावा अमिताभ बच्चन इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Uunchai Collection Day 10: दृश्यम 2 के आगे घुटने टेकने को तैयार नहीं 'ऊंचाई, वीकेंड कलेक्शन में जबरदस्त छलांग

    यह भी पढ़ें: Uunchai Box Office Day 9: बॉक्स ऑफिस पर ऊंचाई ने फिर पकड़ी रफ्तार, दूसरे शनिवार को कमाए इतने करोड़