Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: निमृत का बिग बॉस के घर में रो-रोकर घर में हुआ हाल बेहाल, इस वजह से साजिद खान पर बरसीं एक्ट्रेस

    Bigg Boss 16 बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच अक्सर दोस्ती और दुश्मनी देखने को मिलती है। हाल ही में निमृत कौर नॉमिनेशन के बाद घर में फफक-फफक कर रोती हुई नजर आईं। इतना ही नहीं निमृत ने साजिद खान को भी इस वजह से खरी-खोटी सुना दी।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 07 Dec 2022 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    bigg boss 16 nimrit kaur ahluwalia gets furious at sajid khan for this reason. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के इस सीजन को शुरू हुए लगभग 10 हफ्ते हो चुके हैं और आए दिन घर में कंटेस्टेंट के बीच एक नया ड्रामा दर्शकों को देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में दोस्ती और दुश्मनी होना आम बात हो चुकी है। 68 दिनों में कई घरवाले ऐसे हैं जो सिर्फ गेम पर पूरा फोकस हैं और कैमरे के सामने रहने के लिए लड़ाई झगड़े कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से इस झगड़े से टूट चुके हैं और ऐसा ही कुछ हाल है घर में तीन बार कप्तान बन चुकीं निमृत कौर अहलूवालिया का। हाल ही में बिग बॉस में छोटी सरदारनी निमृत कौर अहलूवालिया का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से फफक-फफक कर रोईं निमृत

    बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस प्रोमो में निमृत अपने बेड पर लेटे हुए अपने खास दोस्तों साजिद खान और अब्दु रोजिक के सामने बिस्तर पर लेटे हुए नजर आईं। इस दौरान उनके दोस्त साजिद खान उनके सामने बैठे हुए हैं। इस वीडियो में फूट-फूटकर रोती हुईं निमृत साजिद खान से बैठे हुए कहती हैं, 'मैं इस चीज को सुनते-सुनते बहुत ही ज्यादा परेशान हो गई हूं कि मैं वीक हूं। 50 लोग 50 अलग चीजें बोल जाते हैं, मैं आपसे और शिव से नहीं शेयर करूं तो किस्से करूं। मुझे आपसे ये शिकायत है कि आप आजकल प्रियंका-अंकित के साथ ज्यादा रहते हैं, मुझे उनसे नेगेटिव वाइब्स आती हैं। लेकिन आज मैं पहली बार आपको हक से ये कह रही हूं मुझे आपकी जरूरत है। आप कहां थे? मैं आपके लिए दूसरे नंबर पर ही आती हूं, आपके पास मेरे लिए समय ही नहीं है'। यह कहते हुए निमृत रो पड़ीं। साजिद खान ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी।

    निमृत को रोते देखकर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

    निमृत अहलूवालिया को रोते हुए देखकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स को उनका ये रोना नॉमिनेशन के बाद का ड्रामा लग रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसा तब होता है, जब आप नॉमिनेट होते हो। उनका कोई भी गेम नहीं है और अब वह भावुक भी इसलिए हो रही हैं, क्योंकि उन्हें कैमरा टाइम चाहिए। प्लीज अपने गेम को थोड़ा अप करो'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'होगया इसका डिप्रेशन कार्ड चालू। इतिहास गवा है जब-जब ये कैप्टेंसी से हटी है और जब-जब नॉमिनेशन में आई है, तब-तब इसका डिप्रेशन और सहानुभूति लेना शुरू हो जाता है, बाकी टाइम ये दूसरों के बारे में उल्टा-सीधा बोलती है। इससे कुछ नहीं होता, अब बिग बॉस ने इसे बोल दिया होगा कि तुम साजिद खान के साथ रहो, अब इसे साजिद चाहिए कैप्टेंसी के लिए। ड्रामेबाज आंटी'।

    बिग बॉस से मिली थी चेतावनी

    अंकित गुप्ता से पहले निमृत बिग बॉस हाउस की रानी थी। उनके कैप्टेंसी से हटने के बाद बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में निमृत को बुलाकर इस चीज के लिए चेतावनी दी थी कि वह अपने गेम में एक्टिव हो जाए और साजिद खान द्वारा कही गईं बातों को फॉलो करना बंद कर दें वरना उन्हें जल्द ही घर से बाहर जाना पड़ सकता है। इससे पहले सलमान खान भी एक्ट्रेस को उनका गेम अप करने की नसीहत दे चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता ने पहली बार घर में मचाया बवाल, इन कंटेस्टेंट्स की वजह से चढ़ा पारा

    यह भी पढ़ें: Naagin 7: एकता कपूर को मिल चुकी हैं उनके नए सीजन की नागिन? ये दो बिग बॉस कंटेस्टेंट आ सकती हैं नजर