Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता ने पहली बार घर में मचाया बवाल, इन कंटेस्टेंट्स की वजह से चढ़ा पारा
Bigg Boss 16 अंकित गुप्ता बिग बॉस सीजन 16 के सबसे शांत कंटेस्टेंट हैं। सलमान खान तक उनके शांत स्वभाव के लिए उन्हें टोक चुके हैं। लेकिन कप्तान बनने के बाद अंकित गुप्ता इन कंटेस्टेंट की वजह से अपना आपा खोते हुए नजर आए।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में कैप्टन बनते ही कंटेस्टेंट्स के मिजाज बदलने में देर नहीं लगती। घर पर अपना राज और एक हफ्ते बिग बॉस में राजा या रानी बने कंटेस्टेंट्स अपना गेम खुलकर खेलते हैं। इस हफ्ते धोबी टास्क जीतने के बाद अंकित गुप्ता घर के नए राजा बनें। उनके राजा बनते ही बिग बॉस के घर की सत्ता पूरी तरह से बदल गई और इस अर्चना, सौंदर्या और प्रियंका सुरक्षित हो गई और दूसरी मंडली यानी कि निमृत, सुम्बुल, टीना और एमसी स्टैंड घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। अंकित के राजा बनने के बाद घर में सभी सदस्यों को ये उम्मीद थी कि वह बिग बॉस के घर के कैप्टन कूल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हाल ही में अंकित पहली बार घर में अपना आपा खोते हुए नजर आए।
इन कंटेस्टेंट की वजह से चढ़ा अंकित गुप्ता का पारा
अंकित गुप्ता बिग बॉस के घर के सबसे शांत सदस्य हैं और शो के होस्ट सलमान खान और बिग बॉस के कई बार अंकित गुप्ता को पार्टिसिपेट न करने के लिए सुना चुके हैं। हाल ही में जो काम बिग बॉस नहीं कर पाए, वह घरवालों ने कर दिया। हाल ही में आगामी एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है। आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर में एक टास्क होने वाला है।ये एक जेलर टास्क है, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट पुलिस और कुछ कंटेस्टेंट कैदी के रूप में नजर आएंगे। इस टास्क में संचालक घर के कप्तान अंकित गुप्ता ही रहेंगे। इस टास्क के दौरान उड़ारिया एक्टर अंकित गुप्ता प्रियंका, निमृत, अर्चना सहित कुछ कंटेस्टेंट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए।
Omg the Promo 🔥🔥#AnkitGupta 🔥#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/hxrMetnaN4
— 𝐋𝐈𝐓𝐓𝐒𝐒𝐒 'Sado na rees karo' (@bb16_lf_updates) December 6, 2022
सोशल मीडिया पर अंकित का ये रूप देख फैंस का आया ऐसा रिएक्शन
9 हफ्तों के बाद अंकित गुप्ता का ये नया रूप लोगों को काफी हैरान कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यही है नया अंकित'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'उसको बिग बॉस ताना मार रहे हैं हर रोज, इसलिए वह कुछ नया ट्राई करता है। लेकिन प्रियंका को सच में डांटा'। अन्य यूजर ने लिखा, 'यह नया अंकित हमें काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि अंकित गुप्ता सोमवार को जब कप्तान बने थे, तो उस दौरान बिग बॉस ने उन्हें काफी टीज किया था। जब शो में पिछले हफ्ते निमृत कौर अहलूवालिया ने अंकित के योगदान को कम बताते हुए उन्हें टारगेट किया था, तो उन्होंने निमृत को ये कहते हुए चुप करवा दिया था कि वह बिना कुछ किए हुए भी नौ हफ्ते तक पहुंच गए हैं, यह खुद में ही सभी सदस्यों के मुंह पर एक तमाचा है।
प्रियंका और अंकित के घर में हो रहे हैं झगड़े
बिग बॉस का गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर में कंटेस्टेंट अपनी जगह सुरक्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से अंकित गुप्ता और उनकी खास दोस्त प्रियंका चहर चौधरी के बीच भी काफी तू-तू, मैं-मैं देखने को मिल रही है। बीते हफ्ते तो दोनों की तीन दिन के लिए बातचीत भी बंद हो गई थी। हालांकि दोनों के बीच आए दिन कोई न कोई झगड़ा देखने को मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।