BIGG BOSS 16 WINNER Grand Finale Live: एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर, शिव ठाकरे रहे सेकेंड रनर अप
BIGG BOSS 16 WINNER Grand Finale Live: बिग बॉस 16 को एमसी स्टैन ने जीत लिया है। इसके साथ ही शिव और प्रियंका सेकेंड और तीसरे रनर अप रहे। एमसी स्टैन ने बाजी मार ली है।

Bigg Boss 16 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले आज यानी 12 फरवरी को होने जा रहा है। चार महीने के लंबे इंतजार के बाद आज इस सीजन के विनर का खुलासा होगा, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टॉप फाइव में प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट जगह बनाने में सफल हुए हैं। वहीं, शो में कई टीवी और बॉलीवुड के कलाकार भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। बिग बॉस 16 के कई प्रोमो जारी किए गए हैं। बिग बॉस को लेकर फैंस के मन में काफी उत्सुकता है। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने का पूरा प्रयास कर रहा है। कई सेलिब्रिटी भी अपने-अपने पसंदीदा प्रतियोगियों का नाम लेकर फैंस से अपील कर रहे हैं कि वह उन्हें विजयी बनाएं। बिग बॉस का इस बार का सीजन भी काफी पसंद किया गया है। इसे पिछले 15वें सीजन के मुकाबले दर्शकों ने ज्यादा प्यार दिया है। वहीं, शो को लेकर हर बार की तरह कई विवाद भी हुए है लेकिन अब यह अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। सभी प्रतियोगी शो को जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और अपने अंतिम समय में वह कोई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वीडियो में टॉप 5 में जगह बनाने की खुशी उनके चेहरे पर नजर आ रही है।
एक रोमांचक मुकाबले के बाद रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 के विनर का खिताब जीत लिया है, जबकि शिव ठाकरे सेकंड रनर अप रहे हैं।
सलमान खान बताने वाले हैं कि इस सीजन का विनर कौन बनने वाला है।
प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा कि उनकी नजरों में शिव ठाकरे ही विनर हैं क्योंकि स्टैन रियल हैं पर वो कुछ समय पहले ही फॉम में आएं हैं।
सलमान खान ने प्रियंका की तारीफ की और कहा कि वो ही शो की असली विनर हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रियंका बाहर आ रही हैं, वो ही असली विजेता हैं।
प्रियंका चाहर चौधरी शो से बाहर हो चुकी हैं और सलमान खान ने उन्हें घर से बाहर बुला लिया है। इसके साथ ही टॉप 2 में शिव और एमसी स्टैन बचे हैं।
शिव ठाकरे को देशभर से भर-भरकर के मिल रहा है।
सलमान खान ने एमसी स्टैन और प्रियंका की जर्नी दिखाई और बताया कि कैसे लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी स्टैन और प्रियंका ट्रेंड कर रहे हैं।
बिग बॉस 16 में टॉप 3 में से एक और कंटेस्टेंट के जाने की बारी आ गई है। तो वो कौन होगा? शिव-प्रियंका या एमसी स्टैन...। कुछ ही देर में सलमान खान इसका एलान करेंगे।
बिग बॉस 16 में एक और एविक्शन का टाइम आ गया है, शिव-स्टैन और प्रियंका के बीच कोई तो है जो शो से बाहर जाने वाला है।
बिग बॉस 16 में शिव और प्रियंका का जोरदार परफॉर्मेंस देखने को मिला, जिसनें दोनों एक दूसरे को टक्कर देते नजर आए।
बिग बॉस 16 में फिनाले की जंग अपने चरम पर है, सलमान खान के सामने शिव और प्रियंका एक दूसरे को चैलेंज देते हैं और परफॉर्म करते हैं।
सलमान खान के सामने शिव ने माना कि उन्हें घर में सिर्फ प्रियंका ही टक्कर दे सकती हैं। साजिद ने भी कहा कि प्रियंका काफी स्ट्रॉन्ग हैं। सलमान खान ने पूछा कि मंडली नहीं होती तो शिव कैसे खेलते।
अब्दु रोजिक ने सलमान खान से कहा कि वो गाना परफॉर्म करना चाहते हैं इसपर उन्होंने भारत के लिए प्यारा सा सॉन्ग सुनाया।
सलमान खान ने एमसी स्टैन से उनकी गर्लफ्रेंड बूबा की बात कराई, इस दौरान बूबा नाराज हो गई कि स्टैन ने प्रियंका के फेसकट की तारीफ क्यों की। सभी घरवाले इस दौरान हंस रहे थे।
बिग बॉस 16 में बड़ा उलटफेर हुआ, घर से बाहर बुलाए गए एमसी स्टैन को फिर से अंदर भेज दिया दया और प्रियंका चाहर चौधरी को एविक्ट कर दिया दया।
बिग बॉस 16 को कलर्स पर तेरे इश्क में घायल शो रिप्लेस करने वाला है। इसकी कास्ट ने बीबी 16 में शिरकत की अपने शो के प्रमोशन के लिए।
बिग बॉस 16 फिनाले में कृष्णा अपने कैरेक्टर में आए और उन्होंने सलमान खान के साथ मिलकर सारे कंटेस्टेंट्स के साथ खूब सारी मस्ती की। सबसे ज्यादा तो टीना की मम्मी के साथ मस्ती-मजाक किया।
सलमान खान किसी का दिल नहीं तोड़ते। तो उन्होंने टीना दत्ता का सपना पूरा कर दिया और उन्हें अपनी साइकिल पर बिठा कर स्टेज का एक राउंड लिया।
बिग बॉस 16 में फिनाले की जंग अब स्टैन, शिव और प्रियंका के बीच शुरू हो गई है। इन तीनों में से ही कोई इस सीजन का विनर बनेगा। नजीतों में कुछ वक्त और लगने वाला है।
अर्चना गौतम का शो में एविक्शन हो चुका है। वो रोते हुए शो से बाहर आईं और सलमान खान उन्हें समझाते हुए नजर आए। अर्चना के बाद घर में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स बचे गए हैं।
सनी देओल ने घर में आकर एक और एविक्शन को अंजाम दिया और इस बार बारी थी अर्चना गौतम की। उन्होंने जो हैंडपंप उखाड़ा उसके नीचे एलिमिनेट लिखा हुआ था। चौथे नंबर पर अर्चना बाहर हो गईं।
बिग बॉस 16 में तारा सिंह यानी सनी देओल, अपनी सकीना के साथ एंट्री ली। इनकी फिल्म गदर 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। अमीषा पटेल को लोगों ने काफी समय बाद पर्दे पर देखा।
शालीन भनोट शो से एविक्ट हो गए। उन्हें सलमान खान ने गुड न्यूज दिया कि वो एकता कपूर के नए शो में लीड रोल में हैं। शालीन ये सुनकर खुशी से उछल पढ़े और पूछने लगे कि कहा हो रही है शूटिंग?
बिग बॉस 16 से बाहर हुए शालीन भनोट हो गए। इसके साथ ही एकता कपूर ने शालीन भनोट को अपना नया शो बेकाबू ऑफर किया और शालीन खुश हो गए।

बिग बॉस 16 में कुछ ही देर में नजर आने वाले हैं तारा सिंह यानी सनी देओल। सनी अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं। उन्होंने अब्दु रोजिक को भी छोटा सा क्यूट सा सरदार बना दिया।
बिग बॉस ने फिनाले में ऐसी चाल चली है जिससे टॉप 5 में से घर में सिर्फ 4 ही रह जाएं। घरवाले ही मिलकर शालीन को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
सलमान खान ने फिनाले के दौरान अर्चना गौतम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आपने अपने दम पर पूरे देश में पहचान बनाई है। साथ ही अर्चना ने कहा कि शालीन और शिव को टॉप 5 में नहीं होना चाहिए।
सुम्बुल के पापा की एंट्री के साथ ही सलमान खान की हंस-हंसकर हालत खराब हो गई। उन्होंने पापा तौकीर से कहा कि आप ने जो बाहर से गेम खेला है, सबको पीछे छोड़ दिया।
सलमान खान के सामने अब्दु ने कंफर्म किया कि वो बिग ब्रदर में जा रहे हैं। इस दौरान सबने उन्हें बधाई दी
बिग बॉस 16 के फिनाले में घर से बाहर जा चुकी टीना दत्ता और उनके लव इंटरेस्ट रह चुके शालीन भनोट का आमना-सामना हुआ। इस दौरान सलमान खान ने दोनों का खूब मजाक उड़ाया।
बिग बॉस 16 फिनाले शो में सलमान खान की एंट्री हो चुकी है। पांच कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने ग्रैंड फिनाले में बुला लिया है। इसके साथ अर्चना गौतम और बाकी के कंटेस्टेंट्स की मां की एंट्री होती है और सभी रोने लगते हैं।
बिग बॉस 16 में सारे कंटेस्टेंट्स को उनकी जर्नी दिखाई गई। जिसके बाद सभी इमोशनल हो जाते हैं। जर्नी वीडियो को सलमान खान ने अपनी आवाज दी।
बिग बॉस 16 से एमसी स्टैन बाहर हो चुके हैं और इसके साथ ही टॉप 2 में बचे हैं शिव और प्रियंका। इन दोनों के बीच होनी है फिनाले की जंग।
बिग बॉस 16 से अब एमसी स्टैन भी बाहर हो चुके हैं और अब घर में बचे हैं शिव और प्रियंका। इन दोनों में से ही कोई फिनाले की रेस जीतने वाला है।
बिग बॉस 16 की सबसे झूठी सदस्य हैं अर्चना गौतम और ऐसा बोला है उनकी दोस्त प्रियंका चाहर चौधरी ने। उन्होंने कहा कि अर्चना बात-बात पर झूठ बोलती हैं।
बिग बॉस 16 में भारती और कृष्णा ने शालीन भनोट का जमकर मजाक उड़ाया। शालीन तो अपनी असलियत देखकर दीवार के पीछे ही छुप गए।
बिग बॉस 16 में कृष्णा और भारती ने बताया कि घर के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट पूरे सीजन में शालीन रहे। इन दोनों ने एक्ट करके दिखाया कि कैसे शालीन और टीना घर में कैमरे को देखकर प्यार का ड्रामा करते थे।
अर्चना गौतम से कृष्णा ने पूछा कि किचन की तीन चीजों से स्टैन को डिस्क्राइब करो। अर्चना ने कहा अदरक, मूली, पालक। घर में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
शिव और प्रियंका एक दूसरे की कमियां बताते हैं। प्रियंका ने शिव को शातिर (चतुर), स्वार्थी और बद्तमीज बताया। शिव का कहना है कि प्रियंका, निमृत से जलती हैं और उससे नफरत करती है। प्रियंका और शिव के बीच इसे लेकर बहस हो जाती है।
Kaun hoga pehla sadasya jo hoga Grand Finale ki race se bahar? 👀
— ColorsTV (@ColorsTV) February 12, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 #GrandFinale, aaj shaam 7 baje se, sirf #Colors par.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/NIN6HIN9NM
अर्चना गौतम का सफर घर में खत्म हो चुका है, तो आइए जानते हैं कि घर में उनकी जर्नी कैसी रही...
यहां पढ़ें पूरी खबरें
शालीन भनोट शो से बाहर हो गए हैं। तो चलिए देखते हैं इन 19 हफ्तों में शालीन की जर्नी बिग बॉस 16 में कैसी रही...
यहां पढ़ें पूरी खबर
टीना दत्ता बिग बॉस 16 के फिनाले में शामिल नहीं हुईं, फिलहाल तक उन्हें नहीं देखा गया है। अब इसका कारण शालीन भनोट हैं या कुछ और ये बाद में पता चलेगा।
बिग बॉस 16 को उसके टॉप 5 मिल चुके हैं। शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन के बीच अब फिनाले की जंग चल रही है। देखना कौन जीतेगा ट्रॉफी?
अर्चना गौतम का सफर घर से खत्म हो चुका है, वो शो में चौथे नंबर पर बाहर हो गईं हैं। अब घर में बचे हैं शिव,स्टैन और प्रियंका।
बिग बॉस 16 में साजिद खान ने शिव की तारीफ की और समझाया कि अगर तुम्हें ट्रॉफी नहीं भी मिले तो निराश मत होना।
म्यूजिकल चेयर राउंड में शिव को हराकर अर्चना गौतम ने टास्क जीत लिया। इसके साथ ही घरवालों ने सबके साथ खूब मस्ती की है।
फिनाले में म्यूजिकल चेयर का गेम चल रहा है इसी बीच शिव और प्रियंका के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। दोनों सबके सामने ही भिड़ जाते हैं।
कंटेस्टेंट्स के बीच घर में म्यूजिकल चेयर शुरू हो चुका है। इसी बीच प्रियंका और शिव आपस में भिड़ गए और इनके बीच आखिरी दिन भी जमकर झगड़ा हुआ।
शो में कृष्णा और भारती घरवालों का जमकर मजाक उड़ा रहें हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो शिव और स्टैन को निशाने पर लिया। फिर श्रीजिता को कहा कि 10 मिनट हो गए तुम एलिमिनेट नहीं हुई। फिर बारी आई अंकित की...
#ArchanaGautam ki shayari hai sabse bhaari, hui sab par haavi yeh naari! 🔥#BB16 #BiggBoss16 #BB16GrandFinale #BiggBoss16GrandFinale @BeingSalmanKhan
— ColorsTV (@ColorsTV) February 12, 2023
बिग बॉस 16 में फिनाले की मस्ती शुरू हो गई है। घर में मंडली और नॉन मंडली के बीच रैप की जंग शुरू हो गई है। दो टीम में बंट कर कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर वार कर रहे हैं।
बिग बॉस 16 फिनाले में सभी एक्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई, इस दौरान अंकित को देखकर प्रियंका रोने लगती हैं और काफी इमोशनल नजर आती हैं।
अब्दु रोजिक और साजिद खान की बिग बॉस 16 में फिर से एंट्री हुई है। शिव-स्टैन इन्हें देखकर बहुत खुश होते हैं।
घर में भारती और कृष्णा कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर मस्ती कर रहे हैं। मंडली के दूसरे सदस्य भी साथ नजर आ रहे हैं।
सलमान खान, भारती और कृष्णा शो में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 16 के फिनाले की शुरुआत हो चुकी है।
शालीन भनोट शो से बाहर हो बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही शो की प्राइस मनी भी बढ़ गई है। अब बिग बॉस 16 के विनर को 31 लाख रुपये प्राइस मनी के तौर पर मिलेंगे।
शालीन भनोट टॉप 5 से बाहर हो चुके हैं, उनका सफर शो में खत्म हो चुका है। इसके साथ ही घर वालों की प्राइस मनी 10 लाख रुपए बढ़ गई है।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी जान का पहला गाना नैयो लगदा दिल आज रात फिनाले में लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान शो की सभी लड़किया सलमान खान संग डांस करती नजर आएंगी।
अमीषा पटेल और सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 के लिए बिग बॉस 16 में नजर आएंगे। सलामन खान का इनके साथ इंटरेक्शन काफी जबरदस्त होगा
बिग बॉस 16 के विजेता की घोषणा आज रात की जाएगी। सीजन आज खत्म हो गया है और टॉप 5 में जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट्स हैं प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, शालीन भनोट और एमसी स्टैन। आज शो में कुछ धमाकेदार परफॉर्मेंस होंगे और एक्स कंटेस्टेंट्स भी शो में एंटर करेंगे।
एकता कपूर के पास शालीन भनोट के लिए बेकाबू नाम का एक शो है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में होंगे। खतरों के खिलाड़ी के बाद, अभिनेता को एक और शो मिला है।
Bharti aur Krushna ke saath milkar karenge ghar waale badi masti. ☺️
— ColorsTV (@ColorsTV) February 12, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 #GrandFinale, aaj shaam 7 baje se, sirf #Colors par.#BB16 #BiggBoss@Beingsalmankhan@TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm @bharti_lalli @Krushna_KAS pic.twitter.com/ZHV6cwCQp4
बिग बॉस 16 के फिनाले इवेंट पर अंकित गुप्ता और प्रियंका साथ में काफी क्यूट सी परफॉर्मेंस देने वाले हैं।
Drop a 💖 in the comments if youre super excited to see #PriyAnkit back in action AGAIN! 🥰
— ColorsTV (@ColorsTV) February 12, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 #GrandFinale, aaj shaam 7 baje se, sirf #Colors par.#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan#PriyankaChaharChoudhary #AnkitGupta pic.twitter.com/w8JjgdmRzh
कश्मीरा शाह ने कहा है कि शिव जीतेंगे और प्रियंका रनरअप होंगी। कश्मीरा के मुताबिक एमसी स्टैन और शालीन भनोट उन्हें फॉलो करेंगे। कश्मीरा ने कहा, शिव ठाकरे ने बेहतरीन खेल दिखाया है और वह एक सच्चे इंसान हैं। अर्चना गौतम मनी ब्रीफकेस लेकर जाएंगी।
फाइनलिस्ट अर्चना गौतम भी बिग बॉस 16 के फिनाले के दौरान अनारकली डिस्को चली पर थिरकती नजर आएंगी।
अंकित और प्रियंका को लेकर खबरें सामने आईं हैं कि ये कपल बिग बॉस 16 फिनाले के बाद से एक-दूसरे से उचित दूरी बना लेगा। इन दोनों को लगता है कि साथ में इनका कोई भविष्य नहीं है, इसलिए अलग हो जाना ही ठीक फैसला है।
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से एक तस्वीर लीक हुई है। इस फोटो में साजिद खान, अब्दु रोजिक और अंकिता गुप्ता कंटेस्टेंट्स के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Bigg Boss 16 Winner: क्लोज हुई वोटिंग लाइन्स, बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले से विनर के साथ लीक हुई यह तस्वीरें
अपनी धड़कनें थाम लीजिए क्योंकि हम आपको फिनाले से पहले बताने जा रहे हैं कि कौन बनने वाला है बिग बॉस 16 का विनर! जनता के वोट आ चुके हैं और टॉप 3 का भी फैसला हो चुका है।
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में अपने खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के लिए खिलाड़ी ढूंढने पहुंचे निर्देशक रोहित शेट्टी ने नेशनल टेलीविजन पर शालीन भनोट की पोल खोलकर रख दी, जिसे सुनकर एक्टर की भी बोलती बंद हो गई।
यहां पर पढ़ें पूरी खबर: Bigg Boss 16 Finale: ग्रैंड फिनाले से पहले रोहित शेट्टी ने पकड़ा शालीन भनोट का झूठ, नेशनल टीवी पर खोली पोल
रोहित शेट्टी ने बिग बॉस 16 में आकर कंटेस्टेंट्स से खतरनाक टास्क करवाए जिसमें शालीन भनोट ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। जब रोहित ने खतरों के खिलाड़ी में आने के लिए ऑफिर किया तो शालीन ने साफ मान कर दिया।
एमसी स्टैन जीतना मांगता ने 475 हजार ट्वीट्स के साथ किया ट्रेंड, प्रियंका के फैंस को छोड़ा पीछे। सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन को लेकर काफी बज है। रैपर के फैंस उनके सिर पर ताज सजा देखना चाहते हैं।

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के फिनाले को लेकर काफी बज है। इस दौरान ट्विटर पर जीत के आना प्रियंका लगातार ट्रेंड हो रहा है। फैंस को उम्मीद है कि इस सीजन की विनर प्रियंका चाहर चौधरी ही बनने वाली हैं। हालांकि किसके सिर पर ताज सजेगा, ये जल्द ही पता चल जाएगा।

फिनाले से पहले एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें प्रियंका चौधरी बिग बॉस की ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आ रही हैं। वायरल फोटो में प्रियंका सोफे पर बैठी दिख रही हैं, उनके हाथों में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी भी नजर आ रही है। प्रियंका की ये फोटो अर्शी खान ने शेयर की है, जो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
ग्रैंड फिनाले में ढेर सारी मस्ती होने वाली है। बिग बॉस के एक्स कटेस्टेंट्स शो के फिनाले में कई परफॉर्मेंस देंगे। इसी बहाने दर्शकों को एक बार फिर मंडली का रीयूनियन देखने को मिलेगा।
Ek baar phir Grand Finale mein aayegi Mandali saath! 🤩
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 12, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 #GrandFinale, aaj shaam 7 baje se, sirf #colors par.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/hmMsdTyzoc

प्रियंका अब देश के घर-घर में एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। शो के विनर के तौर पर उन्हें देखा जा रहा है। खबर है कि प्रियंका को सलमान खान और शाह रुख खान के साथ एक फिल्म भी मिल चुकी है। पर क्या उनके लिए वक्त हमेशा ऐसा ही था... तो जवाब होगा कि नहीं। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस 16 के पूरे सीजन में दर्शकों का दिल जीतने वाले एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। पुणे के रहने वाले एमसी स्टेन का ध्यान पढ़ाई की जगह गानों और रैप पर ज्यादा था। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी की शाम 7 बजे से होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब फिनाले एपिसोड पांच घंटे का चलेगा। इस दौरान शालीन भनोट से लेकर अर्चना गौतम तक नए-पुराने हर तरह के गानों पर परफॉर्मेंस देते नजर आने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

आज शाम 7 बजे के बाद पूरे देश को यह मालूम हो जाएगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके पास गई। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के लिए यह शो काफी खास रहा। ऐसे में शो को खत्म करने से पहले मेकर्स ने हाल ही में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी दिखाई, जिसमें शालीन भनोट का सफर भी दिखाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए शिव ठाकरे, शालीन भनोट, एमसी स्टैन, प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम में कड़ी टक्कर है। हालांकि, शिव, प्रियंका और स्टैन के बीच इस सीजन को जीतने की दावेदारी ज्यादा मानी जा रही है। सोशल मीडिया पर विजय भव शिव ठाकरे तक ट्रेंड करने लगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस की साल 2006 में शुरुआत हुई थी। इस शो में अब तक काफी बदलाव हुए हैं। इस शो के पहले होस्ट अरशद वारसी थे, जिसके बाद अब तक शो में कई बदलाव हो चुके हैं। 17 साल में इस शो में कई बदलाव हुए हैं। तो चलिए आज बिग बॉस के विनर्स पर एक नजर डालते हैं। यहा पढ़ें पूरी खबर

12 फरवरी को बिग बॉस सीजन 16 को अपना विजेता मिल जाएगा। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, फैंस, शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन की कमाई जानने के लिए बेचैन हैं। तो आइए जानते हैं कौन हुआ सबसे मालामाल। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस 16 अपने ग्रैंड फिनाले को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है। प्राइज मनी की बात करें को सीजन 16 के शुरुआत में 50 लाख रुपये इनाम का राशि थी, लेकिन बिग बॉस खत्म होते- होते ये घटकर सिर्फ 21 लाख 80 हजार रह गई है, जो बिग बॉस के इतिहास में अब तक की सबसे कम प्राइज मनी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
आज रात सीजन 16 के विनर का नाम का खुलासा होने जा रहा है, लेकिन आज हम आपको बिग बॉस की फीमेल विनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि अब तक टीवी की किन-किन बहुओं के ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

फिनाले के कंटेस्टेंट शालीन का एक तरह जहां चिकन डांस करते नजर आने वाले हैं तो वहीं दूसरी और अर्चना गौतम भी ‘अनारकली डिस्को चली’ गाने पर जमकर थिरकती हुई नजर आएंगी।
सुम्बुल तौकीर खान, बिग बॉस की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जाती थीं। हालांकि, वह फिनाले के करीब पहुंचने के बाद भी बेघर हो गईं। सुम्बुल सेकेंड लास्ट कंटेस्टेंट रहीं, जिन्हें शो से बाहर कर दिया गया। लेकिन यहां से जाते-जाते उनमें कई बेहतरीन बदलाव देखने को मिले।

बिग बॉस 16 की मंडली जो पूरे सीजन हमेशा लाइमलाइट में बनी रही है, उनका भी एक बार फिर से मिलन होने वाला है। एक दूसरे से मिलने के बाद सभी एक मजेदार डांस परफॉर्मेंस करने वाले हैं।
टीवी और दर्शकों का मोस्ट फेवरेट रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आज ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है, जो शाम 7 बजे शुरू होगा। इस शो को अब तक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। आज रात को विजेता का खुलासा होने जा रहा है। यह पूरी स्टोरी पढ़ें।

बिग बॉस हाउस में प्रियंका चाहर चौधरी ग्रैंड फिनाले में अपने दोस्त अंकित गुप्ता के साथ रोमांटिक परफॉर्मेंस देने वाली हैं। प्रियंका ने उससे पूछा कि क्या वह उसे याद करता है। इस जवाब में अंकित ने कहा कि "मुझे भी नहीं पता था कि मैं तुम्हें इतना मिस करूंगा"।
बिग बॉस के अलग-अलग सीजंस में ऐसे प्रतिभागी सामने आते रहे हैं, जिन्होंने अपने गेम से लोगों के दिल जीते लिये, भले ही वे ट्रॉफी ना जीत पाये हों। मिसाल के तौर पर इस सीजन में अब्दु रोजिक ना सिर्फ घर के अंदर, बल्कि बाहर भी लोगों के प्यारे बने रहे। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें।

हर सीजन में आंख वाली ट्रॉफी दी जाती थी, लेकिन इस बार आंख के साथ-साथ यूनिकॉर्न भी बना हुआ है। जो ट्रोफी को और भी सुंदर बना रहा है। साथ ही इसमें गोल्ड और सिल्वर कलर का खूबसूरत डिजाइन बना हुआ है।
फिनाले में ट्रॉफी जीतने की रेस शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच होने वाली है। ट्रॉफी जीतने की रेस में प्रियंका और शिव एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों में से कोई एक बिग बॉस का विनर बनेगा। प्रियंका और शिव सीजन 16 के सबसे दमदार खिलाड़ी रहे हैं।
निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस सीजन 16 से बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने घर से बाहर आने के बाद शिव और मंडली के साथ अपने इक्वेशन पर बातचीत की, लेकिन इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि आखिरकार वो और प्रियंका घर में रहकर दोस्त क्यों नहीं बन पाए। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें।
इस सीजन के ताज आखिर किसके सिर सजेगा ये हर कोई ये जानने के लिए सुपर एक्साइटेड है। धुआंधार अंदाज में शो के विनर का नाम अनाउंस किया जाएगा।
बिग बॉस 16 को जल्द अपना विनर मिल जाएगा। यह शो कई कारणों से खास बना रहा। कई लोगों की इससे खट्टी-मीठी यादें भी जुड़ी हुई हैं। अब्दु रोजिक का पार्टिसिपेशन फैंस को काफी याद रहेगा। उनकी, साजिद खान और शिव ठाकरे की दोस्ती भी चर्चा में रहेगी। उनका और निमृत कौर की जोड़ी को भी याद किया जाएगा। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें।
Sirf 1 din hai baaki to get our Bigg Boss 16 winner. Kaun honge woh deserving contestant? 🤩#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/7YxGnQNR0k
— ColorsTV (@ColorsTV) February 11, 2023


Bigg Boss 16 Finale News: बिग बॉस का यह सीजन कई कारणों से फैंस को याद रहने वाला है। सभी को यह सीजन काफी पसंद आया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Bigg Boss 16 Finale Updates: अर्चना-प्रियंका की किचन लड़ाई से लेकर मंडली की मस्ती तक के लिए किया जाएगा याद
Most Popular Bigg Boss16 Contestants: प्रियंका चौधरी बिग बॉस 16 की सबसे फेमस कंटेस्टेंट बनकर उभरी है।

Shiv Thakare Priyanka Choudhary MC Stan: फैंस में शिव ठाकरे, प्रियंका चहर चौधरी और एमसी स्टैन को विजेता बनाने की होड़ लग गई है।

Dalljiet Kaur Shalin Bhanot: दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स हसबैंड शालीन भनोट के लिए वोट अपील की है। उन्होंने फैंस के कहा है कि वह शालीन को वोट करें क्योंकि उन्होंने भी कड़ी मेहनत की है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Bigg Boss 16 Finale: दलजीत कौर ने की एक्स हसबैंड शालीन भनोट को जिताने की अपील, कहा- महीनों फैमिली से दूर रहना...

फैंस अपने-अपने प्रतियोगी के लिए वोट कर रहे हैं। सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित भी है।