Bigg Boss 16: न स्टैन, न शालीन, इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे ज्यादा वोट, सबको पीछे छोड़ते हुए जीती पहली पोजिशन
Bigg Boss 16 बिग बॉस के विनर के नाम की घोषणा किए जाने से पहले सोशल मीडिया पर कई सारे अपडेट सामने आए हैं। 12 फरवरी की शाम से पहले यह बताया गया है कि किस कंटेस्टेंट को रैंकिंग में सबसे ज्यादा वोट मिले।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का सफर अपने अंतिम पड़ाव से कुछ ही घंटों की दूरी पर है। 12 फरवरी की शाम इस सीजन का सबसे लंबा एपिसोड दिखाया जाएगा। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले न सिर्फ इस सीजन का बल्कि, बिग बॉस के पूरे इतिहास का सबसे लंबा एपिसोड होने वाला है।
बहरहाल, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालीन भनोट के बीच कांटे की टक्कर अब भी बरकरार है। इस बीच फिनाले से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग सामने आई है।
कौन जीतेगा बिग बॉस 16?
16वें सीजन के विनर के लिए प्रियंका और शिव के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर कांटे की टक्कर बनी हुई है। इस रेस में एमसी स्टैन भी आ गए हैं, जिनके विनर बनने के चांस भी तेज हो गए हैं। इन पांचों में से ट्रॉफी कौन ले जाएगा, इसका खुलासा कुछ ही घंटों में होने वाला है। मगर इससे पहले ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) की रिपोर्ट ने कंटेस्टेंट्स की रैकिंग शेयर कर इस बात की हिंट दे दी है कि यह सीजन कौन जीत सकता है।
अर्चना गौतम को नहीं मिला मौका
इस लिस्ट में अर्चना गौतम सबसे पीछे हैं। उन्हें टॉप 3 तो छोड़िये टॉप 4 में भी मौका नहीं मिला। अर्चना को सबसे कम वोट मिले हैं। उनसे एक नंबर आगे हैं शालीन भनोट, जिन्हें चौथी पोजिशन मिली है।
टॉप 3 में आए यह सितारे
सोशल मीडिया बज की तरह इस रैंकिंग में भी टॉप 3 में प्रियंका, शिव और स्टैन हैं। यहां भी इन तीनों के बीच तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिला। तीनों ही बिग बॉस के मजबूत कंटेस्टेंट रहे हैं।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss16 contestants (Feb 4-10) #OrmaxCIL #PriyankaChaharChoudhary #McStan @ShivThakare9 #ArchanaGautam @BhanotShalin pic.twitter.com/v6hprwBGnj
— Ormax Media (@OrmaxMedia) February 11, 2023
ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट में शिव ठाकरे टॉप 3 में आ तो गए, लेकिन एमसी स्टैन से पीछे रह गए। इस लिस्ट में शिव तीसरे नंबर पर हैं। जबकि, स्टैन दूसरे और प्रियंका को पहली पोजिशन मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।