Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: न स्टैन, न शालीन, इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे ज्यादा वोट, सबको पीछे छोड़ते हुए जीती पहली पोजिशन

    Bigg Boss 16 बिग बॉस के विनर के नाम की घोषणा किए जाने से पहले सोशल मीडिया पर कई सारे अपडेट सामने आए हैं। 12 फरवरी की शाम से पहले यह बताया गया है कि किस कंटेस्टेंट को रैंकिंग में सबसे ज्यादा वोट मिले।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 11 Feb 2023 06:05 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Archana Gautam, MC Stan, Shiv Thakare, Priyanka Chahar Choudhary and Shalin Bhanot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का सफर अपने अंतिम पड़ाव से कुछ ही घंटों की दूरी पर है। 12 फरवरी की शाम इस सीजन का सबसे लंबा एपिसोड दिखाया जाएगा। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले न सिर्फ इस सीजन का बल्कि, बिग बॉस के पूरे इतिहास का सबसे लंबा एपिसोड होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालीन भनोट के बीच कांटे की टक्कर अब भी बरकरार है। इस बीच फिनाले से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग सामने आई है।

    कौन जीतेगा बिग बॉस 16?

    16वें सीजन के विनर के लिए प्रियंका और शिव के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर कांटे की टक्कर बनी हुई है। इस रेस में एमसी स्टैन भी आ गए हैं, जिनके विनर बनने के चांस भी तेज हो गए हैं। इन पांचों में से ट्रॉफी कौन ले जाएगा, इसका खुलासा कुछ ही घंटों में होने वाला है। मगर इससे पहले ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) की रिपोर्ट ने कंटेस्टेंट्स की रैकिंग शेयर कर इस बात की हिंट दे दी है कि यह सीजन कौन जीत सकता है।

    अर्चना गौतम को नहीं मिला मौका

    इस लिस्ट में अर्चना गौतम सबसे पीछे हैं। उन्हें टॉप 3 तो छोड़िये टॉप 4 में भी मौका नहीं मिला। अर्चना को सबसे कम वोट मिले हैं। उनसे एक नंबर आगे हैं शालीन भनोट, जिन्हें चौथी पोजिशन मिली है।

    टॉप 3 में आए यह सितारे

    सोशल मीडिया बज की तरह इस रैंकिंग में भी टॉप 3 में प्रियंका, शिव और स्टैन हैं। यहां भी इन तीनों के बीच तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिला। तीनों ही बिग बॉस के मजबूत कंटेस्टेंट रहे हैं।

    ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट में शिव ठाकरे टॉप 3 में आ तो गए, लेकिन एमसी स्टैन से पीछे रह गए। इस लिस्ट में शिव तीसरे नंबर पर हैं। जबकि, स्टैन दूसरे और प्रियंका को पहली पोजिशन मिली है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finale: कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों ने मांगा अपने बच्चों के लिए वोट, इमोशनल कर देगा यह वीडियो

    यह भी पढ़ें: Shalin Bhanot Journey: सलमान से पंगा लेने के बाद भी फिनाले में पहुंचे शालीन, Bigg Boss 16 में ऐसी रही जर्नी