Bigg Boss 16 Finale: दलजीत कौर ने की एक्स-हसबैंड शालीन भनोट को जिताने की अपील, कहा- फैमिली से दूर रहना...
Bigg Boss 16 Finale दलजीत कौर और शालीन भनोट के बीच तनाव बढ़ने के बाद दोनों अलग हो गए थे। दोनों ने 2009 में शादी की थी। इसके बाद दोनों 2015 में अलग हो गए थे। दोनों को एक बेटा भी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस 16 का फिनाले अब से कुछ घंटों में शुरू होने वाला है। अब बिग बॉस के फिनाले में पहुंचे शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर ने फैन से अपील की है कि वह शालीन भनोट को विजयी बनाएं। बिग बॉस का फिनाले 12 फरवरी को शाम 7:00 बजे से शुरू होने वाला है। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने शालीन भनोट की प्रशंसा की है और बिग बॉस 16 का विजेता बनाने की फैन से अपील की है।
शालीन भनोट बिग बॉस 16 के टॉप 5 प्रतियोगियों में से एक है
शालीन भनोट बिग बॉस 16 के टॉप 5 प्रतियोगियों में से एक है। उनके अलावा शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और प्रियंका चहर चौधरी भी रेस में है। दलजीत कौर ने यह भी कहा कि शालीन भनोट बिग बॉस के घर में बहुत अच्छा कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने उन्हें बेस्ट ऑफ लक भी कहा है।
यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt की पत्नी मान्यता ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किया 'क्यूट' वीडियो, दोनों डांस करते आए नजर
दलजीत कौर ने पांचों फाइनलिस्ट को बेस्ट ऑफ लक कहा है
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दलजीत ने एक क्लिप शेयर किया है। इसमें वह कह रही हैं, 'बिग बॉस 16 का फिनाले है और मुझे लगता है कि यह बहुत ही कठिन शो है। इसमें सरवाइव करना बहुत मुश्किल काम है और पांचों ने बहुत मेहनत की है। आप लोग इसे डिजर्व करते हो तो सबसे पहले इन पांचों को बेस्ट ऑफ लक जो सबसे बेस्ट हो, वह जीते।'
यह भी पढ़ें: Kiara Advani और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली में दिया रिसेप्शन, इनसाइड तस्वीरें हुई लीक
View this post on Instagram
दलजीत कौर ने शालीन भनोट के लिए वोट अपील की है
दलजीत कौर आगे कहती हैं, 'मैं आज वोट अपील करना चाहती हूं शालीन के लिए। मुझे लगता है आप लोग उसे वोट करें। उसने भी बहुत अच्छा काम किया है। इतने महीने फैमिली से दूर रहना, अपने कंफर्ट से दूर रहना और सरवाइव करना यह बहुत मुश्किल बात है तो मैं आप लोगों से निवेदन करती हूं कि शालीन को विनर बनाएं। शालीन को भी ढेरों शुभकामनाएं। जरूर वोट करना सिर्फ 2 दिन रह गए हैं। मैं पांचों को बेस्ट ऑफ लक कहती हूं, समय आ गया है।' दलजीत कौर ने बिग बॉस 13 में भाग लिया था। इससे उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली थी, अब वह निखिल पटेल से मार्च में शादी करने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।