Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Finale Updates: अर्चना-प्रियंका की किचन लड़ाई से लेकर मंडली की मस्ती तक के लिए किया जाएगा याद

    Bigg Boss 16 Finale Updates बिग बॉस 16 का फिनाले जल्द शुरू होने वाला है। यह शो कई कारणों से खास रहा है। इसमें प्रियंका चौधरी की अर्चना गौतम से लड़ाई से लेकर शालीन भनोट और टीना दत्ता का नकली रिलेशनशिप शामिल है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 11 Feb 2023 07:58 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Finale Updates: Bigg Boss 16 winner news

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Finale Updates: बिग बॉस 16 को जल्द अपना विनर मिल जाएगा। यह शो कई कारणों से खास बना रहा। कई लोगों की इससे खट्टी-मीठी यादें भी जुड़ी हुई है। 

    अब्दु रोजिक का पार्टिसिपेशन

    अब्दु रोजिक का पार्टिसिपेशन फैंस को काफी याद रहेगा। उनकी, साजिद खान और शिव ठाकरे की दोस्ती भी चर्चा में रहेगी। उनका और निमृत कौर की जोड़ी को भी याद किया जाएगा। 

    शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी की लड़ाई 

    शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी ने बतौर दोस्त शुरू किया था। हालांकि, बाद में दोनों के बीच टास्क के दौरान प्रतिद्वंदिता बढ़ती गई, जैसे ही निमृत कौर की मंडली में एंट्री हुई, उनका गैंग मजबूत हो गया। घर में सभी लड़ाइयां प्रियंका और शिव को लेकर ही होने लगी। शिव ने प्रियंका और अंकित के लिए पोपट स्लैंग शुरू किया था। इसके बाद दोनों के बीच घर में जमकर बवाल हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चौधरी की बोल्ड वॉइस और लड़ाइयां

     प्रियंका चौधरी की जर्नी को देखें तो बिग बॉस 16 में वह काफी स्ट्रांग कंटेस्टेंट के तौर पर उभरकर सामने आई है। उन्होंने अपने शानदार लुक से ना सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा बल्कि वह काफी फेमस हुई। उनकी निमृत के साथ की लड़ाई और स्मार्ट प्लान की भी काफी चर्चा हुई। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अर्चना गौतम और साजिद खान की लड़ाई 

    अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच की लड़ाई भी यादगार है। साजिद की आंखों से आंसू बहने लगे और उन्होंने अपना आपा खो दिया। अर्चना ने उनके माता-पिता को अपमानित किया था। इसके बाद उन्होंने अपने पिता के बारे में बात की। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finale Live: बिग बॉस के फिनाले का काउंटडाउन हुआ शुरू, प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बीच कड़ा मुकाबला

    अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी की किचन वॉर 

    अर्चना गौतम को खाना बनाना कितना पसंद है, यह सभी जानते हैं लेकिन उनकी सारी लड़ाइयां किचन के कारण ही हुई। आखिरी वीक में वह प्रियंका से खाना और किचन ड्यूटी को लेकर लड़ती नजर आई थी। 

    मंडली या दोस्ती

    चाहे मंडली हो या हर कोई अपने इंडिविजुअल लेवल पर अर्चना और सौंदर्या की दोस्ती देखकर दंग था। वहीं, प्रियंका का सृजिता और टीना से बांड काफी अच्छा था। शिव के फनी मोमेंट अब्दुल, एमसी स्टैन और निमृत के साथ थे। वहीं उनका सुम्बुल के साथ का रिश्ता भी फैंस को काफी पसंद आया। 

    टीना दत्ता और शालीन भनोट का नकली रिश्ता

    टीना दत्ता और शालीन भनोट का रिश्ता घर में नकली के तौर पर लेबल किया गया। सलमान खान भी ऐसा ही मानते थे। उन्होंने टीना को सपोर्ट किया और उनका गेमप्लान भी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह शालीन का अपने कन्वीनियंस के हिसाब से इस्तेमाल करती है, जिसके बाद टीना की आंखों से आंसू बह निकले। उन्होंने शालीन भनोट को भी लताड़ लगाई, जो टीना की छवि खराब कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finale: दलजीत कौर ने की एक्स हसबैंड शालीन भनोट को जिताने की अपील, कहा- महीनों फैमिली से दूर रहना...

     

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सौंदर्या और गौतम का रिलेशनशिप  

    शो के शुरुआत में सौंदर्या और गौतम के रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा की गई। हालांकि, सलमान ने जब उनके सामने एक-दूसरे की पोल खोली, तब सौंदर्या ने गौतम से अलग होने का निर्णय लिया। 

    निमृत और शालीन का मेजर ब्रेकडाउन

    निमृत और शालीन का घर में मेजर ब्रेकडाउन हुआ। निमृत अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात करती नजर आई। वहीं, शालीन ने बताया कि जब उनसे कोई बात नहीं कर रहा था, तब वह काफी लो फील कर रहे लगे थे। 

    सुम्बुल तौकीर के पिता का फोन 

    बिग बॉस 16 ने सुम्बुल तौकीर के पिता को बेटी से हेल्थ कारणों से बात करने की अनुमति दी। हालांकि, अपने स्वास्थ्य के बजाय वे अपने सुम्बुल के गेम पर चर्चा करने लगे, जिसके बाद बिग बॉस ने सारी चर्चा घर वालों को सुना दी। इसके चलते शालीन, टीना और सुम्बुल में काफी लड़ाई हुई। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शालीन भनोट और चिकन 

    सलमान खान से लेकर घर के सभी लोगों को शालीन भनोट ने अपने चिकन को लेकर काफी परेशान किया। इसके साथ अब बिग बॉस का यह सीजन अपने समापन की ओर बढ़ गया।