Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Finale: सुम्बुल तौकीर खान के समर्थन में उतरीं भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री, बताया छोटी बहन

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 07:25 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Finale फिनाले के करीब पहुंचकर सुम्बुल तौकीर खान घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स तो लगातार उनका समर्थन कर ही रहे हैं लेकिन इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस भी सुम्बुल को वोट्स देने की अपील करती दिखाई दीं।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Finale Bhojpuri Actress Akshara Singh Request to Fans to Save Sumbul Touqeer Khan From Nominations/Photo Credit-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस सीजन 16 एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां फैंस से लेकर सितारे तक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए एडी से चोटी का दम लगा रहे हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में हैं, वह सुम्बुल तौकीर, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे हैं। इस हफ्ते बिग बॉस ने नॉमिनेशन से सुरक्षित होने के लिए एक टाइम बेस्ड टास्क दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टास्क में सुम्बुल के ज्यादा समय लेने की वजह से मंडली को हार का स्वाद चखना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो सुम्बुल इस हफ्ते घर से बेघर हो सकती हैं। अब हाल ही में उनकी खास दोस्त और भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह उनके समर्थन में उतरी हैं।

    अक्षरा सिंह ने सुम्बुल को बताया अपनी छोटी बहन

    भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अक्षरा कहती हैं, 'आज सभी लोगों से मैं ये गुजारिश करने आई हूं कि आपने सुम्बुल के बिग बॉस के इस सीजन के सफर को सफल बनाया है और बहुत सारा प्यार दिया है।

    सुम्बुल फिनाले से सिर्फ एक कदम की दूरी पर है, अब वह फिनाले में पहुंचने वाली है। आप उसके लिए ढेर सारे वोट्स करें और उनको अपना पूरा प्यार दें, जिस तरह से मुझे देते हो। जितने भी मेरे फैंस हैं, चाहने वाले हैं, प्लीज वह ज्यादा से ज्यादा सुम्बुल को वोट्स और प्यार दो, मेरी प्यारी छोटी बहन को बिग बॉस जिता दो'।

    बदल सकता है एलिमिनेशन का पूरा गेम

    सुम्बुल बिग बॉस सीजन 16 की एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स में आई हैं। कंटेस्टेंट कई बार ये कहते नजर आए हैं कि शो में उनका योगदान बहुत कम है। हाल ही में मंडली उनके खिलाफ ही होती हुई नजर आई थी। हालांकि, कई बार नॉमिनेशन में आने के बावजूद भी सुम्बुल को हर बार उनके फैंस बचा लेते हैं।

    रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते पहले सुम्बुल तौकीर खान की फिनाले से पहले जर्नी खत्म होने वाली थी, लेकिन वोट्स के आधार पर शिव ठाकरे सबसे पीछे हो गए हैं और इस हफ्ते में फिनाले के करीब पहुंचकर शो से आउट होने के काफी चांसेस हैं। इस शो में अब तक निमृत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम फिनाले रेस में शामिल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: 'औकात' को लेकर एमसी स्टैन और शालीन में हुई झड़प, फैंस बोले- इसको पैसे का घमंड आ गया है

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finale: निमृत की आंखों में मिर्ची डालने पर गुस्साईं काम्या पंजाबी, प्रियंका-अर्चना को दिया ये टैग