Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इनामी राशि में से आधे पैसे काट लिए,' Shiv Thakare ने बिग बॉस को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 04:38 PM (IST)

    Salman Khan के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 में नजर आने वाले शिव ठाकरे किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विजेता के रूप में भी Shiv Thakare को काफी जाना जाता है। इस बीच शिव ने मराठी बिग बॉस को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि उनकी इनामी राशि में काफी कटौती की गई।

    Hero Image
    बिग बॉस को लेकर शिव ठाकरे का बड़ा बयान (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shiv Thakare On Bigg Boss 2 Marathi: बिग बॉस छोटे पर्दे का वो शो रियलिटी शो है, जिसको लेकर अक्सर हैरान करने वाले खुलासे होते रहते हैं। इस बार सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के रनर अप रहे शिव ठाकरे ने इस शो को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिव मराठी बिग बॉस सीजन 2 के विजेता रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच उन्होंने बताया है कि इस शो को जीतने के बाद उनकी इनामी राशि में काफी कटौती हुई। जिसके बाद उन तय रकम से काफी कम पैसे मिले। 

    शिव जीत की रकम में हुई कटौती

    सलमान खान के बिग बॉस 16 में आने से पहले साल 2019 में शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी में नजर आए थे।  महेश मांजरेकर द्वारा होस्ट किए इस शो को शिव ने जीता था। इसको लेकर अब शिव ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। हाल ही में शिव ठाकरे कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में बिग मराठी की पोल खोली है। 

    उन्होंने बताया है- उस दौरान बिग बॉस मराठी 2 के विजेता की धनराषि करीब 25 लाख रुपये थी, जिसे बाद घटाकर 17 लाख कर दिया। जब मैं जीता तो मुझे यही प्राइज मनी का चेक मिला। लेकिन उसमें से भी काफी पैसे काट लिए गए और अंत मं 11.5 लाख रुपये मिले।

    सिर्फ इतना ही नहीं इस मनी से फ्लाइट में फैमिली टिकट चार्ज जैसी सुविधा को भी काटा गया। इस तरह से बिग बॉस विनर बनने के बाद मुझे पूरी इनामी राशि मिली ही नहीं पाई। इस तरह से शिव ठाकरे ने बिग बॉस माराठी को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है और बताया है कि कैसे उनकी जीत की राशि आधी कर दी गई।

    बिग बॉस 16 में तय किया फिनाले का सफर

    बिग बॉस मराठी का विजेता बनने के बाद शिव ठाकरे ने बिग बॉस सीजन 16 में एंट्री ली। इस दौरान उन्होंने अपने शानदार गेम से हर किसी का दिल जीता। लेकिन ग्रैंड फिनाले में शिव को अपने दोस्त एमसी स्टेन से हार का सामना करना पड़ा। 

    ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13: 'एक हजारों में मेरी बहना है' का ये एक्टर बनेगा शो का हिस्सा, नाम सुन नहीं होगा यकीन?