Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अर्चना गौतम के पिता ने DIG को लिखा खत, बेटी के लिए सुरक्षा की मांग की

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 06:15 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस सीजन 16 में नजर आईं अर्चना गौतम के चाहने वालों की लिस्ट दोगुनी बढ़ चुकी है। मुंबई में एक अच्छा समय बिताने के बाद अब अर्चना अपने शहर मेरठ लौटने की तैयारी में हैं लेकिन उससे पहले उनके पिता ने DIG को खत लिखा।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Fame Archana Gautam Father Written Letter to Dig Actress Come to Meerut on 19th February/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की फाइनलिस्ट अर्चना गौतम आज घर-घर में लोकप्रिय हो चुकी हैं। मिस यूपी से लेकर मिस बिकिनी तक रह चुकीं अर्चना के संघर्ष की कहानी छोटी नहीं है। अर्चना गौतम बिग बॉस खत्म होने के बाद फिलहाल मुंबई में हैं और जल्द ही वह अपने घर मेरठ के लिए रवाना होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स की मानें तो 19 फरवरी को अर्चना अपने शहर मेरठ पहुंचेंगी। अर्चना गौतम के मेरठ पहुंचने का कार्यक्रम बिल्कुल भी छोटा नहीं हैं। अब हाल ही में खबर है कि अर्चना गौतम के पिता ने उनकी सुरक्षा के लिए DIJ को खत लिखा है।

    घर पहुंचने से पहले इस-इस शहर जाएंगी अर्चना

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 19 फरवरी को अर्चना गौतम सुबह आठ बजे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होंगी और उसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ वाया रोड पहले यूपी गेट जाएंगी। उसके बाद एक्ट्रेस अर्चना गौतम मोहन नगर, मोदीनगर, बागपत अड्डे, कचहरी मार्ग से अम्बेडकर चौक पहुंचेंगी। यहां पर वह मीडिया से मुखातिब होंगी।

    इसके बाद वह अपने घर मेरठ में सुशांत सिटी पहुंचेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना गौतम की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच शहर-शहर इस यात्रा को ध्यान में रखते हुए उनके पिता ने DIJ को खत लिखकर रूट की जानकारी दी है और सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था करने के लिय पुलिस की सुरक्षा की मांग की गई है।

    अर्चना ने किया मेरठ का नाम रोशन

    आपको बता दें कि अर्चना गौतम की बिग बॉस में जर्नी देखते हुए उनके पिता से लेकर उनके चाहने वालों ने उन्हें रियलिटी शो जितवाने के लिए मेरठ में एक रैली भी निकाली थी, जिसकी एक झलक फैंस को सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थी।

    हाल ही में अब अर्चना गौतम की कई वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इनमें से अधिकतर वीडियोज फराह खान की पार्टी के हैं, जिसमें बिग बॉस खत्म होने के बाद अर्चना हर एक पल को बेहद ही खुशी के साथ एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

    बिग बॉस में सबको पछाड़ते हुए बनी थीं फाइनलिस्ट

    अर्चना गौतम की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो वह इस सीजन की सबसे एंटरटेनिंग सदस्य तो थीं ही, लेकिन मौका पड़ने पर वह अपने सह-कंटेस्टेंट और दोस्तों की भी छीछा लैदर करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहती थीं। उनके इस सफर को बिग बॉस में काफी पसंद किया गया। निमृत-सुम्बुल और साजिद खान जैसे कंटेस्टेंट को पछाड़कर उन्होंने टॉप 4 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई थी।

    यह भी पढ़ें: अर्चना गौतम ने शो से बाहर आते ही शिव ठाकरे के लिए उगला जहर, कहा- 'उसने टॉप 2 में आने के लिए...'

    यह भी पढ़ें: Archana Gautam: अर्चना गौतम-शिव ठाकरे के बीच बड़ी नजदीकियां, केमिस्ट्री देख लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली