Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Archana Gautam: अर्चना गौतम-शिव ठाकरे के बीच बड़ी नजदीकियां, केमिस्ट्री देख लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 04:30 PM (IST)

    Archana Gautam- Shiv Thakare Dance Video हाल ही में अर्चना गौतम का फहमान खान संग एक डांस वीडियो वायरल हुआ था। अब अर्चना अपने साथी कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के साथ सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Archana Gautam- Shiv Thakare Dance Video, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Archana Gautam- Shiv Thakare Dance Video: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। शो की शुरुआत से ही अर्चना के तीखे तेवर सभी पर भारी पड़े थे। अब शो खत्म होने के बाद भी उनका अलग अंदाज चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस के घर में अर्चना की लगभग सभी कंटेस्टेंट्स से लड़ाई होती थी, लेकिन शिव ठाकरे संग उनका छत्तीस का आंकड़ा रहता था। हालांकि, बीच में दोनों की दोस्ती के रंग भी देखने को मिले। दोनों की बॉन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें अर्चना और शिव सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chahar Choudhary Video: बिग बॉस से बाहर आते ही प्रियंका ने बोल्डनेस से लगाई आग, एक चादर में लिपटी...

    शिव और अर्चना की बढ़ी नजदीकियां

    बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद फराह खान ने मंडली के लिए एक खास पार्टी अपने घर पर रखी। जहां लगभग सभी कंटेस्टेंट पहुंचे थे। पार्टी से पहले अर्चना गौतम का फहमान खान संग एक डांस वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों बेशरम रंग पर डांस करते हुए नजर आए थे। अब अर्चना शो के फर्स्ट रनर-अप शिव ठाकरे संग गाने जवानी जानेमन पर डांस करते हुए नजर आईं। परफॉर्मेंस के दौरान दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने पार्टी में आग लगा दी और जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो फैंस ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। वहीं, कुछ फैंस ने तो दोनों के कपल बनने की भी भविष्यवाणी कर दी। यहां देखें वीडियो...

    यह भी पढ़ें- Archana Gautam Video: बिग बॉस के बाहर भी हुई अर्चना गौतम की छीछालेदर, पार्टी में एक छोटी गलती पड़ी भारी

    लोगों ने शिव-अर्चना को दिया नाम

    फराह खान की पार्टी से सामने आए वीडियो में अर्चना और शिव की केमिस्ट्री देख फैंस ने दोनों को कपल नाम भी दे दिया। लोगों ने अर्चना और शिव को अर्शिव नाम दिया। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'अर्शिव का पल, दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है।'

    एक अन्य फैन ने कहा, 'मैं अर्शिव का फैन नहीं हूं, लेकिन उनकी केमिस्ट्री आग लगा देने वाली है। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि जब भी दोनों साथ डांस करते है तो तापमान बढ़ा देते हैं।'

    एक फैन ने तो दोनों की शादी पर ही सवाल कर लिया और कहा, 'हाय कब होगी अर्शिव की शादी।'