Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Archana Gautam Video: बिग बॉस के बाहर भी हुई अर्चना गौतम की छीछालेदर, पार्टी में एक छोटी गलती पड़ी भारी

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 11:59 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Runner-Up Archana Gautam Video बिग बॉस के घर में अपनी बातों से कंटेस्टेंट्स के होश उड़ाने वाली अर्चना गौतम एक बार फिर चर्चा में छाई हुई हैं। इस बार पार्टी में उनकी एक गलती ने फजीहत करा दी है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Runner-Up Archana Gautam Video, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Runner-Up Archana Gautam Video: अर्चना गौतम रियलिटी शो बिग बॉस 16 हारकर भी स्टार बन गई हैं। घर में उनकी बहस और हर मुद्दे पर खुलकर बोलने की आदत ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। बिंदास अर्चना का भोलापन एक बार फिर देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बार उनकी एक छोटी गलती ने फजीहत करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना की हुई फिर छीछालेदर

    बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम की कई बार छीछालेदर हुई। कभी उन्हें सलमान खान से तो कभी फराह खान से डाट खानी पड़ी। अब बिग बॉस 16 से बाहर आकर भी उनका यही हाल है। दरअसल, अर्चना हाल ही में एक पार्टी का हिस्सा बनी, जहां उनसे एक गलती हो गई और उनकी छीछालेदर हो गई। हालांकि, उनकी ये गलती उनके फैंस को बेहद प्यारी लग रही है और वो उनके सिंपल नेचर की तारीफ कर रहे हैं।

    पार्टी में हुई ये गलती

    अर्चना गौतम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि हाल ही में वो एक पार्टी में गई थीं, जहां कई और सेलेब्स भी आए थे। उनके पास कार नहीं है तो उन्होंने भाई के कहने पर एक सीएनजी कैब बुक कर ली और उससे चली गईं। बाहर निकलते ही लोगों ने उन्हें एहसास दिलाया कि अब वो एक सेलिब्रिटी हैं और इस तरह सीएनजी कार में सवारी करना उनके स्टेट्स ठीक नहीं है। हालांकि, बाद में उनकी को-कंटेस्टेंट श्रीजिता डे ने उनकी मदद की और अर्चना उनकी गाड़ी में बैठ गईं। वीडियो में अपनी इस मसूमियत को बताते हुए अर्चना खुद भी हंस पड़ी। यहां देखें अर्चना का वीडियो...

    लोगों ने किया रिएक्ट

    अर्चना गौतम का ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आया। फैंस ने उन्हें बेहद सिंपल और मासूम बताया। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, वो रियल में एक कॉमनर हैं, भाड़ में जाए सेलेब। आप ऐसे ही रहना, हमें एटीड्यूड वाले सेलेब नहीं पसंद। हसंते हुए एक अन्य यूजर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि आप जल्द अपनी कार खरीद लोगी।