अर्चना गौतम ने शो से बाहर आते ही शिव ठाकरे के लिए उगला जहर, कहा- 'उसने टॉप 2 में आने के लिए...'
Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam Video बिग बॉस 16 के बाद अर्चना गौतम लगातार सोशल मीडिया पर छाई हैं। शो के बाद अर्चना की फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच अर्चना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Archana Gautam On Shiv Thakare Video: 'बिग बॉस 16' कंटेस्टेंट अर्चना गौतम शो में आने के बाद काफी सुर्खियों में आ गई हैं। खुद अर्चना इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं कि वो इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं। शो में अपने तीखे तेवर से हर किसी को होश उड़ाने वाली अर्चना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्चना, शिव ठाकरे के बारे में बात करती दिख रही हैं।
शिव ने दिमाग का यूज किया इसलिए टॉप 2 था
अर्चना गौतम का वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में वह शिव ठाकरे के बारे में बात करती नरज आ रही हैं। वीडियो में अर्चना ने कहा, 'जो शिव है उसमें प्लस प्वाइंट ये था कि वो बिग बॉस मराठी जीतकर आया है, इसलिए उसे पता था कि कैसे-कैसे क्या करना है, क्या नहीं करना है। उसने दिमाग का यूज किया इसलिए वह टॉप 2 में था। वहीं, रही बात मेरी मैंने दिमाग का यूज नहीं किया।' इसके बाद अर्चना ने अपने बिग बॉस के दौरान बोले गए अपने फेमस डायलॉग भी बोले।
OMG 😭😍😍#ArShiv Moment ❣
Just love their Chemistry 🥀#ArchanaGautam #ShivThakre pic.twitter.com/ok0mhKl1db
— Akkie⚡ (@Dah_Casual_Boy) February 15, 2023
शिव संग वायरल हुआ डांस वीडियो
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 16' खत्म होने के बाद फराह खान ने मंडली के लिए अपने घर पर एक खास पार्टी रखी थी। इस पार्टी में शो के लगभग सभी कंटेस्टेंट पहुंचे थे। पार्टी से पहले अर्चना गौतम का फहमान खान का डांस वीडियो काफी चर्चा में रहा था। इसके बाद उनका शिव ठाकरे के संग डांस वीडियो भी सुर्खियों में आया। दोनों 'जवानी जानेमन' गाने पर डांस करते हुए नजर आईं। ये वीडियो खूब वायरल हुआ।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट शो लेकर सुंबुल तौकीर ने कही ऐसी बात, सुनकर कंटेस्टेंट के खड़े हो जाएंगे कान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।