Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: घर से बाहर आते ही श्रीजिता डे ने साजिद खान को लेकर उगला सच, टीना और शालीन को लेकर भी किए खुलासे

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 05:48 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस के घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट श्रीजिता डे ने कंटेस्टेंट्स को लेकर कई सारे राज खोले हैं। घर के अंदर की सारी बातें मीडिया में बताते हुए श्रीजिता ने साजिद खान टीना दत्ता समेत सभी की पोल खोली है।

    Hero Image
    File Photo of Sreejita De and Sajid Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में इन दिनों शालीन भनोट और टीना दत्ता का लव एंगल सबसे हाइलाइटिंग प्वाइंट बना हुआ है। एक ओर मेकर्स दोनों की लव स्टोरी के जरिये टीआरपी बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, तो दूसरी ओर टीना के फैंस शालीन के साथ उनकी जोड़ी पर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट श्रीजिता डे ने टीना, शालीन, गोरी और साजिद खान को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बिग बॉस 16 के घर से बेघर होते ही कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी बातें कहीं। क्या ऑडियंस से छिपाया जाता है और कौन किसका सच्चा दोस्त है, इस पर उन्होंने खुल कर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उतरन' फेम एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में श्रीजिता डे ने साजिद खान और वहां के बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी बात रखी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

    श्रीजिता ने कहा कि घर के अंदर साजिद के साथ उनका रिश्ता अच्छा था। उन्होंने कहा कि साजिद यह बात जानते थे उनका प्रेमी जर्मनी से है और बिना किसी फिजूल बात किए उन्होंने जर्मनी देश के बारे में श्रीजिता से काफी बातें की। दोनों के बीच फिल्मों के बारे में भी काफी बातें हुई। साजिद को लेकर श्रीजिता का यह बयान उस वक्त आया है, जब मीटू कैंपेन के तहत साजिद को हटाने की मांग तेज है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

    श्रीजिता ने कहा कि घर के अंदर साजिद के साथ उनका रिश्ता अच्छा था। उन्होंने कहा कि साजिद यह बात जानते थे उनका प्रेमी जर्मनी से है और बिना किसी फिजूल बात किए उन्होंने जर्मनी देश के बारे में श्रीजिता से काफी बातें की। दोनों के बीच फिल्मों के बारे में भी काफी बातें हुई। साजिद को लेकर श्रीजिता का यह बयान उस वक्त आया है, जब मीटू कैंपेन के तहत साजिद को हटाने की मांग तेज है।

    गोरी नागोरी को बया स्टैंडर्डलेस

    शो में श्रृीजिता और गोरी नागोरी के बीच काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। अगर यह लड़ाई न हुई होती, तो शायद श्रृतिजा शो में बनी रहतीं। गोरी से अपनी लड़ाई को उन्होंने बिना बात का झगड़ा बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि गोरी को ज्यादा खाना चाहिए था, जबकि बहुत सारे बाकी कंटेस्टेंट्स ने कुछ नहीं खाया था। जब यह बात गोरी को बताई, तो वह उनपर ही भड़क गईं। गोरी के इस तरह लड़ने पर श्रीजिता ने उन्हें स्टैंडर्डलेस कहा है। यह भी साफ किया कि यह कमेंट उनके एक्शन्स को लेकर है न कि पर्सनालिटी को लेकर।

    टीना दत्ता और शालीन भनोट को लेकर किए खुलासे

    बिग बॉस में श्रीजिता की जर्नी से तीसरा हाइलाइटिंग प्वाइंट टीना दत्ता से उनकी इक्वेशन है। श्रीजिता और टीना के बीच सुलझे रिश्ते देखने को मिले, लेकिन शो से बाहर आते ही श्रीजिता ने उन्हें लेकर अपने मन की असली बात बाहर निकाली है। श्रीजिता ने कहा टीना की एनर्जी उन्हें निगेटिव लगी। टीना हर उस बंदे को अपनी बातों के जाल में फंसाती थीं, जो मेरे क्लोज जाता था, या जिनसे मेरी अच्छी बॉन्डिंग होती थी। टीना ने मुझे पनौती कहा, जो कि उसकी असुरक्षा को दिखाता है। वहीं, शालीन के साथ टीना के लव अफेयर को भी उन्होंने फेक बताया।

    श्रीजिता ने कहा कि यह सिर्फ गेम के लिए बना प्लेयर है। दोनों को पता है कि वह वीक कंटेस्टेंट्स हैं और पीठ पीछे बातें करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते। वह शो में जो कुछ भी कर रहे हैं, वह सिर्फ अटेंशन पाने के लिए है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब्दु राजिक और हस्बुल्ला के अलावा बिग बॉस के घर में इन कट्टर दुश्मनों का भी हुआ आमना-सामना

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: गोरी-अर्चना की बहस ने घरवालों की नाक में किया दम, बिग बॉस में कभी नहीं देखी होगी इतनी गंदी लड़ाई