नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 फिनाले एपिसोड से दो हफ्तों की दूरी पर है। टीना दत्ता के बाहर हो जाने से इस शो को टॉप 7 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। अब जंग अर्चना गौतम, प्रियंका चौधरी, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, निमृत कौर अहलूवालिया और सुम्बुल तौकीर खान के बीच है। विनर की ट्रॉफी तो कोई एक ही लेकर जाएगा, लेकिन फिनाले से पहले कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बड़े प्रोजेक्ट लगे हैं।
कंटेस्टेंट्स की खुली किस्मत
कुछ दिनों पहले एकता कपूर बिग बॉस के घर में मेहमान बन कर आई थीं। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट से ढेर सारी बातें की और यह भी बताया कि इसी शो से वह किसी को अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के लिए चुनेंगी। निमृत को एकता कपूर द्वारा प्रोडेयूस की जाने वाली मूवी 'एलएसडी 2' में रोल मिला है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना गौतम और सुम्बुल तौकीर खान को 'नागिन' के लिए साइन किया गया है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एकता कपूर ने कहा था कि नागिन शो की लीड एक्ट्रेस का खुलासा बिग बॉस के खत्म होने के बाद करेंगी।
शाह रुख खान की फिल्म से डेब्यू करेंगी यह कंटेस्टेंट?
एकता कपूर अपने सीरियल के लिए किसे साइन करेंगी या किसे साइन कर लिया है, इसका खुलासा तो आने वाले दिनों में हो जाएगा। मगर सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि एक कंटेस्टेंट को इन सब से भी बड़ा प्रोजेक्ट मिला है।

टेली चक्कर की खबर के अनुसार, प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टीना के जाते ही शालीन ने दिया रूह को आमंत्रण, शिव और स्टैन के साथ बुलाई आत्मा
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस में सदमे की स्थिति में आ गई थी, बेघर होते ही टीना ने शालीन-प्रियंका के लिए कही यह बातें