नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 से इस हफ्ते टीना दत्ता का सफर खत्म हो गया। उनके जाने के बाद शो में सिर्फ सात कंटेस्टेंट बाकी रह गए हैं। टीना दत्ता का एविक्शन ऐसे टाइम पर हुआ है, जब फिनाले एपिसोड में सिर्फ दो हफ्तों का वक्त रह गया है। उधर टीना दत्ता के बाहर होते ही शालीन भनोट की खुशी का ठिकाना नहीं है। अपकमिंग एपिसोड में वह कभी नाचते देखे जाएंगे, तो कभी रूह को आमंत्रण देते देखे जाएंगे।

बिग बॉस में रूह को आमंत्रण

बिग बॉस मेकर्स का नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि शालीन भनोट घर में आत्मा को बुला रहे हैं। आधी रात को गार्डन एरिया में बैठकर शालीन, शिव और स्टैन के साथ रूह को बुलाने की तैयारी करते हैं।

शालीन भनोट तो इस गेम को निडर होकर खेलते हैं, लेकिन शिव और स्टैन की हालत खराब होती है। स्टैन मजाक कर माहौल को लाइट करने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन डर के मारे शिव की हालत खराब होती है।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अर्चना से भिड़े शिव और स्टैन

शो का एक और प्रोमो जारी किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी की शिव और स्टैन से लड़ाई हो गई। पाउडर रूम में अर्चना ताना मारती है कि ईमान-विमान नहीं है। इस पर शिव कहते हैं कि देखो कौन ईमान की बात कर रहा है, खुद का ईमान बेच कर आए हो क्या? इस पर अर्चना कहती हैं कि तुम्हारी तरह नहीं बेचा है।

शिव और अर्चना के बीच की लड़ाई में स्टैन कहते हैं कि ये ईमान सिखा रही है। इस पर अर्चना कहती है कि फुट यहां से। स्टैन भी राउडी अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं कि जब फुट गया तो दिखाई नहीं दोगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस में सदमे की स्थिति में आ गई थी, बेघर होते ही टीना ने शालीन-प्रियंका के लिए कही यह बातें

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के फिनाले से 15 दिन पहले पलट गया गेम, टॉप 5 के लिए चुने गए यह खिलाड़ी

Edited By: Karishma Lalwani