नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: फिनाले की ओर तेजी से पहुंच रहे बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Finale) दिन प्रतिदिन मजेदार होता जा रहा है। रविवार के एपिसोड में किसी एक कंटेस्टेंट की विदाई शो से दिखाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते टीना दत्ता बिग बॉस से अलविदा लेंगी। टीना भले ही शो से एक्जिट कर जाएं, मगर जनता के दिलों पर वह अभी राज करती हैं।

इस हफ्ते वीकेंड का वार को फराह खान होस्ट कर रही हैं। उन्होंने कुछ दिनों के लिए सलमान खान की जगह शो में ली है। बिग बॉस रियलिटी शो में बतौर हॉस्टल का पहला दिन था और पहले ही दिन उनकी टीना दत्ता के साथ बहस हो गई। टीना को वैसे भी पिछले कई दिनों से उनके बिहेवियर को लेकर सोशल मीडिया पर लताड़ लगाई जा रही है। उनके एलिमिनेशन और फराह खान को एटीट्यूड दिखाने के अलावा एक और खबर सामने आई है।

टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी

ऑरमैक्स मीडिया ने बिग बॉस के टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टीना दत्ता को भी जगह मिली है। इस हफ्ते के बाद भले ही उनका सफर बिग बॉस से खत्म हो जाए लेकिन टॉप फाइव की लिस्ट में उन्होंने पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना ली।

शिव ने दी अर्चना को मात

इस लिस्ट में शिव ठाकरे का भी नाम शामिल है। उन्होंने अर्चना गौतम को टॉप थ्री में बने रहने के नाम पर मात दी है। जारी की गई लिस्ट में शिव ठाकरे तीसरे पायदान पर हैं, जबकि अर्चना चौथे नंबर पर।

पहले नंबर पर आया यह कंटेस्टेंट

इंस्टाग्राम पर एमसी स्टैन के 6.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इतने फॉलोवर्ष होने के बाद भी इस लिस्ट में पहले नंबर की पोजीशन नहीं हासिल कर पाए। टॉप 5 में वह दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें बिग बॉस के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जाने वाले ने मात दी है। किस खिलाड़ी का नाम है प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)।

बिग बॉस के टॉप 7 खिलाड़ी

इस हफ्ते टीना दत्ता के बेघर हो जाने के बाद बिग बॉस में सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और निमृत कौर अहलूवालिया रह जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतेगा यह कंटेस्टेंट! विनर के लिए इस खिलाड़ी का नाम टॉप पर

यह भी पढ़ें: Ask SRK Session After Pathaan: शाह रुख ने सलमान खान को बताया गोट, तुलना करने पर फैन को दिया मुंहतोड़ जवाब

Edited By: Karishma Lalwani