Bigg Boss 16: वकालत की डिग्री ले चुकी टीवी की ये चहेती बहू बनेगी शो का हिस्सा, बहसबाजी में सबके छुड़ाएंगी छक्के
Salman Khan Show Bigg Boss 16 Contestant सलमान खान का चर्चित शो बिग बॉस नए सीजन के साथ एक बार फिर टीवी पर शुरू होने जा रहा है। शो को लेकर लगाकार नए अपडेट सामने आ रही हैं। अब टीवी की पॉपुलर बहू की एंट्री की खबर सामने आई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan Show Bigg Boss 16 Contestant Update: टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस एक बार फिर नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। शो के मेकर्स होस्ट सलमान खान के अब तक कई वीडियो शेयर कर चुके हैं, जिनमें सलमान कभी मोगैंबो तो कभी गब्बर बन शो के फॉर्मेट के बारे में बताते नजर आए हैं। जैसे-जैसे शो के प्रीमियर की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे शो के कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। अब खबरें आ रही हैं कि टीवी की नंबर वन बहू सलमान खान के शो का हिस्सा बनने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 12: हार से तिलमिलाई कनिका मान ने चैनल पर लगाए गंभीर आरोप, फिनाले में भी नहीं हुई थीं शामिल
छोटी सरदारनी की चहेती बहू की बिग बॉस में हुई एंट्री
बिग बॉस 16 के मेकर्स ने कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें निमृत कौर अहलूवालिया की झलक दिख रही है। हालांकि, वीडियो में उनका चेहरा रिवील नहीं किया गया है, लेकिन उनकी मीठी आवाज सुनाई दे रही है और वह दूर से दिख भी रही हैं। वीडियो सामने आते ही फैंस ने तुरंत पहचान लिया कि यह छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निमृत की आवाज है और कमेंट बॉक्स में निमृत कौर अहलूवालिया के नाम के ढेरो कमेंट कर दिए। शो में निमृत की एंट्री से फैंस बेहद खुश हैं और शो में उनके आने का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।
View this post on Instagram
वकालत में हालिस की है तालीम
प्रोमो में बिग बॉस निमृत से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वह एक्ट्रेस से सवाल पूछते हैं, "सुना है आप कभी कोई बहस हारती नहीं हैं।" इसके जवाब निमृत पूरे जोश के साथ कहती हैं, "हिंदुस्तान की चहेती बहू होने के साथ-साथ मैं वकील भी हूं। इस कॉम्बिनेशन के साथ मैं कैसे हार सकती हूं बिग बॉस।" अब निमृत शो में क्या धमाका करती हैं यह बिग बॉस 16 स्टार्ट होने के साथ सामने आ ही जाएगा, लेकिन इस बार सेलेब्स के लिए शो में बने रहना बेहद कठिन होने वाला है क्योंकि नए सीजन में कोर्ट भी बिग बॉस की होगी, इल्जाम भी उनका और जज भी वहीं होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।