Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 12: हार से तिलमिलाई कनिका मान ने चैनल पर लगाए गंभीर आरोप, फिनाले में भी नहीं हुई थीं शामिल

    Kanika Mann lashes on Khatron Ke Khiladi 12 Makers And Producer खतरों के खिलाड़ी 12 को खत्म हुए अभी कुछ ही दिन हुए है और शो के मेकर्स पर एक बड़ा आरोप लग गया है। शो की कंटेस्टेंट कनिका मान और प्रोड्यूसर्स के बीच झगड़े की खबरें आ रही हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2022 09:56 AM (IST)
    Hero Image
    Kanika Mann lashes out on Khatron Ke Khiladi 12 Makers And Producer, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kanika Mann lashes out on Khatron Ke Khiladi 12 Makers And Producer: कलर्स टीवी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 काफी दिनों तक टीवी पर राज करने के बाद अब खत्म हो चुका है। शो में सभी सेलेब्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, लेकिन ट्रॉफी और 20 लाख का कैश प्राइज तुषार कालिया के हाथ लगा। रविवार को शो का शानदार फिनाले भी आयोजित किया गया। जहां फाइनलिस्ट के साथ-साथ शो के सभी कंटेस्टेंट भी शामिल हुए, लेकिन इनमें कनिका मान नजर नहीं आईं। अब खबरें आ रही हैं कि कनिका ने शो के मेकर्स और चैनल से जमकर झगड़ा किया है और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Netflix 2022: दिवाली से पहले ही नेटफ्लिक्स ने दिया बंपर सरप्राइज, एक साथ जारी किया 12 फिल्मों और वेब सीरीज का टीजर

    रोहित शेट्टी ने लगाई थी फटकार

    कनिका मान ने खतरों के खिलाड़ी 12 के शुरुआत से ही हर टास्क में अच्छी परफॉर्मेंस दी और अपने दम पर सेमी फिनाले तक पहुंची। हालांकि, इसके बाद वह आगे नहीं बढ़ पाईं। सेमी फिनाले के दौरान ही उन्हें शो के होस्ट रोहित शेट्टी से भी डांट खानी पड़ गई थी। दरअसल, कनिका ने सेमी फिनाले के टास्क को करने से मना कर दिया था, जिसपर रोहित शेट्टी का पारा हाई हो गया और उन्होंने कनिका को जमकर सुनाया था। रोहित ने कनिका पर यह भी इल्जाम लगाया था कि वह शो को सीरियसली नहीं ले रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kanika Mann (@officialkanikamann)

    चैनल से भिड़ीं कनिका

    खतरों के खिलाड़ी 12 के खत्म होने के बाद अब कनिका ने मेकर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कनिका ने शो के मेकर्स और चैनल पर आरोप लगाया कि शो में भेदभाव किया गया और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कनिका सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकी, वह चैनल के ऑफिस तक पहुंच गईं और प्रोड्यूसर से भी भिड़ गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शो में चीटिंग का भी लगा था आरोप

    शो के एक टास्क के दौरान कनिका और रुबीना दिलैक के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। रुबीना ने आरोप लगाया था कि ऑस्ट्रिच से जुड़े टास्क को करने से पहले कनिका ने अपने फोन पर वीडियो देखा कि ऑस्ट्रिच को कैसे संभालते हैं। हालांकि, कनिका ने इस सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।  

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    यह भी पढ़ें- Neha Kakkar के सपोर्ट में आईं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी, फाल्गुनी पाठक के गाने पर ये क्या बोल गईं धनश्री