Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neha Kakkar के सपोर्ट में आईं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी, फाल्गुनी पाठक के गाने पर ये क्या बोल गईं धनश्री

    By JagranEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 08:27 AM (IST)

    O Sajna नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच ओ सजना गाने को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है। फाल्गुनी पाठक लगातार नेहा को जो ट्रोल कर रहे हैं उनकी इंस्टा स्टोरी शेयर कर रही हैं। लेकिन इस बीच धनश्री वर्मा नेहा के सपोर्ट में उतरी हैं।

    Hero Image
    yuzvendra chahal wife dhanashree comes in support of her co star neha kakkar. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। O Sajna: जबसे फाल्गुनी पाठक के ओरिजिनल गाने 'ओ साजना' का रिमिक्स आया है, तबसे ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। इस रिमिक्स को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज में गाया है। गाने को लेकर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स नेहा के गाने को खराब बताते हुए उन पर निशाना साध रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी फैंस हैं, जो नेहा के समर्थन में हैं। अब हाल ही में नेहा कक्कड़ की को स्टार और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने फाल्गुनी पाठक पर निशाना साधते हुए सिंगर नेहा कक्कड़ का सपोर्ट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा कक्कड़ के सपोर्ट में उतरीं धनश्री वर्मा

    नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी के बीच चल रही इस सोशल मीडिया जंग के बारे में बात करते हुए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर ने मिड डे से बातचीत करते हुए कहा, 'हम सभी को ये गाना बहुत पसंद है। हम सभी ये गाना सुनकर बड़े हुए हैं। हर साल हम ये गाना सुनते हैं। जब हमें ये पता लगा कि इस गाने को दोबारा से रिक्रिएट किया जा रहा है, तो हम दोनों ही बहुत उत्सुक हो गए थे, क्योंकि हम जानते थे कि इस गाने को हर कोई प्यार करता है और लोग तब भी इस पर प्यार बरसाएंगे जब हम इसको रीक्रिएट करेंगे। जिस तरह से हमारे कंपोजर साथ में आए हैं, उन्होंने इस गाने को और भी बेहतर बना दिया है। उन्होंने इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

    नेहा कक्कड़ के लिए धनश्री ने लिखा था खास पोस्ट

    इस खास बातचीत से पहले जब नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा था, उस दौरान धनश्री ने सिंगर के सपोर्ट में सामने आकर लिखा, 'मेरी मां को ये मांगा था। जब से मैं इंडस्ट्री में आई हूं, तबसे ही मेरी मां चाहती थी कि मैं नेहा कक्कड़ के साथ काम करूं। आज मैं ये बात मेरे पूरे दिल से कह रही हूं कि नेहा सिर्फ एक अच्छी आर्टिस्ट ही नहीं हैं, बल्कि एक बहुत अच्छी इंसान भी हैं। मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं। मैं बहुत खुश हूं कि 'ओ सजना' ट्रेंड हो रहा है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

    फाल्गुनी पाठक ने रिमिक्स को लेकर कही थी ये बात

    फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ के रिमिक्स को लेकर एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था, '4-5 दिन के बाद मुझे रिमिक्स गाने का पता लगा। इस गाने का पहला रिएक्शन बिलकुल भी अच्छा नहीं था। मुझे बस उल्टी आना बाकी था, ऐसा हो गया था। फाल्गुनी पाठक के इस रिएक्शन के बाद नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके उन्हें जवाब दिया था। आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ के अलावा इस गाने में धनश्री और प्रियांक शर्मा भी हैं।

    यह भी पढ़ें: Neha kakkar vs Falguni Pathak: झगड़े से पहले नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक ने किया था 'इंडियन आइडल' शूट, दी सफाई

    यह भी पढ़ें: O Sajana सिंगर नेहा कक्कड़ पर फिर तिलमिलाईं फाल्गुनी पाठक, कहा- 'खुद पर गुजरती है तब पता चलता है'