Bigg Boss 16 Captaincy Task: कैप्टेंसी टास्क में साजिद खान ने चली ऐसी चाल, गुस्से में तमतमाए प्रियंका और अंकित
Bigg Boss 16 Captaincy Task हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क खेला गया जहां साजिद खान इस कार्य के संचालक बने। निर्देशक साजिद खान ने संचालक बनते ही ऐसी चाल चली जिससे अंकित और प्रियंका काफी नाराज हुए।
नई दिल्ली, जेएनएन । Bigg Boss 16 Captaincy Task: बिग बॉस 16 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घरवालों के आपसी रिश्तों को भी अग्नि परीक्षा से होकर गुजरना पड़ रहा है । बिग बॉस जहां एक तरफ घरवालों के साथ अपना ही गेम खेल रहे हैं, तो वही सदस्य भी एक-दूसरे के खिलाफ षड्यंत्र रचने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं । हाल ही में बिग बॉस के घर में इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क खेला गया । इस दौरान साजिद खान ने घर के तीन कंटेस्टेंट प्रियंका चहर चौधरी, अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम के खिलाफ चाल चली । प्रियंका से लड़ाई के बाद साजिद खान इतने ज्यादा भन्ना गए कि वह घर में जोर-जोर से चिल्लाने लगे ।
बिग बॉस के घर में खेला गया कैप्टेंसी टास्क
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते काफी कुछ ड्रामा देखने को मिला, जहां बीते हफ्ते शालीन भनोट और एमसी स्टैंड के बीच का झगड़ा इस हफ्ते की हाइलाइट्स रही । शनिवार और रविवार के सलमान खान के वार के बाद सोमवार यानी कि आज बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क खेला जाएगा । जहां सुरक्षित कंटेस्टेंट निमृत, शिव और अब्दु को दोबारा कैप्टेंसी बनने का मौका मिलेगा । हाल ही कलर्स के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है । इस वीडियो में बिग बॉस ने एक्टिविटी एरिया में ये खोपड़ी रखी और साथ ही तीन सुरक्षित कंटेस्टेंट निमृत, शिव और अब्दु को ये आदेश दिया कि अगर उन्हें कैप्टन बनना है तो उन्हें खोपड़ी में मौजूद सदस्यों की बात माननी पड़ेगी । बिग बॉस ने अपनी बात मनवाने की जिम्मेदारी प्रियंका, अंकित और अर्चना को दी।
साजिद खान ने चल दी ऐसी चाल
इस कैप्टेंसी टास्क का संचालक बिग बॉस ने साजिद खान को बनाया । जहां प्रियंका ने खोपड़ी के अन्दर जाकर निमृत को पुश-अप्स करने के लिए कहे । निमृत ने प्रियंका के कहने पर कार्य तो किया, लेकिन जिस तरह से वह टास्क कर रही थीं, वह प्रियंका को रास नहीं आया । साजिद खान ने निमृत के टास्क को पूरा बताया । इसके बाद अर्चना ने शिव को एक कटोरी नमक खाने के लिए दिया, लेकिन फिर बीच में निर्देशक ने आकर कहा कि ये नहीं हो सकता और साजिद ने टास्क कैंसिल कर दिया । इसके बाद अंत में अब्दु की बारी आई, जहां अंकित ने अब्दु को पहले एक कटोरी अंडे पीने के लिए कहा और उसके बाद उन्होंने उन्हें 2 लीटर बड़ी बोतल पानी पीने के लिए बोला वो भी पांच मिनट में, लेकिन इस टास्क के बीच आकर साजिद खान ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता और उन्होंने टास्क कैंसिल कर दिया ।
प्रियंका और साजिद खान के बीच हुआ झगड़ा
इस प्रोमों में साजिद खान के इस बर्ताव से अपसेट प्रियंका ने जब साजिद खान से ये पूछ कि अगर संचालक ही सब कुछ करेगा तो खोपड़ी में बैठे लोगों का क्या मतलब है, वह क्या करेंगे, तो इसका जवाब देते हुए साजिद खान काफी तेजी से चिल्लाए और उन्होंने कहा 'मैं भी चिल्ला सकता हूं, बिलकुल सही है, संचालक चीटर है'। आपको बता दें कि साजिद खान जब से बिग बॉस के घर में गए हैं, तभी से लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें शो से बाहर निकालने की मांग हो रही हैं । उनका गेम दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।