Bigg Boss Bottom 4: बिग बॉस के बॉटम 4 में होंगे यह कंटेस्टेंट्स, फाइनलिस्ट के लिए इन दो का नाम सबसे आगे
Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 रियलिटी शो कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। शो को खत्म होने में सिर्फ 14 दिनों का वक्त बचा है। इस बीच बिग बॉस के बॉटम फोर कंटेस्टेंट्स को लेकर खबर सामने आई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss Bottom 4 Contestants: बिग बॉस 16 फिनाले एपिसोड से बस दो हफ्तों की दूरी पर है। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के साथ ही दर्शकों में भी यह जानने की उत्सुकता बनी हुई है कि फाइनलिस्ट में किसका नाम होगा। बिग बॉस के टॉप थ्री दावेदार के लिए प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के नाम की चर्चा तेज है। लेकिन इससे पहले बचे सात खिलाड़ियों में से किसी एक का पत्ता इस बार के वीकेंड का वार में कटने वाला है। वह कौन हो सकता है, आइये जानते हैं।
इन दो कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर कड़ी टक्कर
बिग बॉस शो को देखने वालों की संख्या मिलियन में है। इस रियलिटी शो के कई एक्स कंटेस्टेंट्स ने बातों ही बातों में खुलासा किया है कि शो के अंत तक कौन सा कंटेस्टेंट घर में बने रह सकता है। हाल ही में अली गोनी ने कहा था कि प्रियंका चौधरी इस शो को जीत सकती हैं। ऐसा उन्होंने अपने अनुभव से कहा था।
बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रह चुकीं काम्या पंजाबी भी अक्सर शो को लेकर कई ट्वीट्स करती रहती हैं। कई सारे दावों के बीच बिग बॉस के बॉटम फोर कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है।
यह 4 होंगे बॉटम फोर कंटेस्टेंट्स
सियासत डॉट कॉम की खबर के अनुसार, बॉटम फोर में प्रियंका और शिव सेफ हैं। इस बार नॉमिनेशन की तलवार सुम्बुल, शालीन, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम पर होगी। यह चार बॉटम फोर कंटेस्टेंट्स होंगे। निमृत को टिकट टू फिनाले मिला है, जिसकी वजह से वह नॉमिनेशन से सेफ हैं।
टॉप 7 से बाहर हुईं टीना दत्ता
बिग बॉस के टॉप 7 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से टीना दत्ता (Tina Datta) बाहर हो चुकी हैं। पिछले हफ्ते उनका एलिमिनेशन दिखाया गया। वहीं, उनके जाने के बाद शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने अपनी खुशी का इजहार किया है। टीना दत्ता के एविक्शन से पहले उनकी और शालीन की भयंकर लड़ाई हुई थी, जिसके लिए सलमान खान ने टीना को ही फटकार लगाई थी। उनके बाद अब किस कंटेस्टेंट का पत्ता कटेगा, इसका खुलासा इस हफ्ते के एलिमिनेशन राउंड में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।