Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ही नहीं, इन कंटेस्टेंट्स को भी बिना एलिमिनेशन बिग बॉस ने दिखाया था बाहर का रास्ता

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 05:27 PM (IST)

    Bigg Boss 16 सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 16 से हाल ही में अर्चना गौतम को शिव ठाकरे के साथ हुई फिजिकल लड़ाई के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अर्चना से पहले इन सीजंस में भी हिंसक होने के लिए कंटेस्टेंट्स आउट हुए।

    Hero Image
    bigg boss 16 before archana gautam umar riaz to kushal tandon these contestant thrown out from bb house. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss violent Contestants बिग बॉस सीजन 16 में एक के बाद एक बड़ा ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिल रहा है। इस सीजन की सबसे तेज तर्राट कंटेस्टेंट मानी जाने वालीं अर्चना गौतम को बिग बॉस ने शिव ठाकरे के साथ फिजिकल फाइट होने के बाद बिना नॉमिनेशन और एलिमिनेशन के ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि अर्चना को निकालने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स में खासी नाराजगी देखी गई और फैंस उन्हें शो में वापस लाने की लगातार मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि अर्चना अकेली बिग बॉस के घर में ऐसी कंटेस्टेंट नहीं है, जिन्हें बिग बॉस ने हाथापाई के बाद मिड सीजन में घर से बाहर का रास्ता दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सीजंस के भी कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें बिग बॉस ने सिर्फ लताड़ ही नहीं लगाई, बल्कि बिना कुछ सुने घर से बेघर कर दिया। तो चलिए बिना देरी किए देखते हैं उन सदस्यों की लिस्ट जिन्हें बिग बॉस ने हाथापाई के बाद सीधा अपने शो से बर्खास्त कर दिया।

    अफसाना खान

    बिग बॉस सीजन 15 में आई सिंगर अफसाना खान को बिग बॉस ने उनके हिंसक व्यवहार के चलते शो से बाहर कर दिया था। दरअसल इस सीजन में अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला। जब बिग बॉस में सिंगर को वीआईपी मेम्बर बनने के लिए नहीं चुना गया, तो उन्होंने काफी हंगामा किया। इतना ही नहीं, गुस्से में अफसाना खान ने हाथ में चाकू उठाकर खुद पर वार करने की कोशिश की, जिसके बाद बिग बॉस ने बिना टाइम गवाए, उन्हें घर से बेघर कर दिया।

    उमर रियाज

    बिग बॉस 15 में उमर रियाज ने अपनी एक अलग और अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बनाई थी। हालांकि शो में उनका गुस्सा देखते हुए कई बार ये भी कहा गया था कि वह आसिम रियाज बनने की कोशिश कर रहे हैं। टिकट टू फिनाले टास्क खेलते हुए उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल के साथ धक्का मुक्की की थी, जिसकी वजह से उन्हें सलमान खान ने मिड सीजन में ही शो से बाहर कर दिया था। उनके शो से बाहर होने के बाद फैंस ने इस डिसीजन को अनफेयर बताया था।

    कुशाल टंडन

    बिग बॉस सीजन 7 में कुशाल टंडन को भी बिग बॉस ने बड़ी फाइट के बाद सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया था। दरअसल बिग बॉस 7 में कंटेस्टेंट बनकर आए एंडी ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड गौहर खान को लेकर कुछ ऐसे शब्द कहे थे, जो एक्टर को बिलकुल भी पसंद नहीं आए थे। इस दौरान पहले दोनों के बीच बहसबाजी हुई और उसके कुशाल ने एंडी को मुक्का मार दिया, जिससे नाराज होकर बिग बॉस ने उन्हें सीधे-सीधे मिड सीजन में घर से बाहर कर दिया।

    प्रियांक शर्मा

    हिना खान के साथ बिग बॉस सीजन 11 में नजर आए एक्टर प्रियांक शर्मा को भी आकाश ददलानी संग हुई हिंसक लड़ाई के बाद बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि बाद में फैंस की बढ़ती डिमांड और माफी मांगने के बाद बिग बॉस में दोबारा लाया गया।

    स्वामी ओम

    बिग बॉस सीजन 10 में शुरुआत में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले स्वामी ओम के सीजन के बीच में अलग-अलग रंग दर्शकों को देखने को मिले। उन्होंने बिग बॉस सीजन 10 में बानी जे और रोहन मेहरा के साथ ना सिर्फ हाथापाई की, बल्कि उन्होंने बानी पर पेशाब भी फेंक दिया था, जिसकी वजह से मेकर्स ने बिना देरी किए हुए स्वामी ओम को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

    पुनीत इस्सर

    बिग बॉस सीजन 8 में गौतम गुलाटी और पुनीत इस्सर शो के वन ऑफ द टॉप फेवरेट कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं, जहां एक तरफ गौतम गुलाटी ने इस सीजन की ट्रॉफी जीती, तो वही दूसरी तरफ एक टास्क के दौरान पुनीत इस्सर आर्य बब्बर के साथ काफी हिंसक हो गए थे। उनके इस रूप को देखने के बाद बिग बॉस ने उन्हें सीधा-सीधा अपने शो से बाहर कर दिया।

    डॉली बिंद्रा

    बिग बॉस सीजन 4 में श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा के बीच कई झगड़े देखने को मिले। सीजन में डॉली बिंद्रा श्वेता तिवारी के लिए न सिर्फ अपशब्दों का उपयोग करते हुए नजर आईं, बल्कि एक समय पर वह उनके साथ हाथापाई करने तक पर उतारूं हो गई थीं, जिसके बाद बिग बॉस ने एक्ट्रेस को शो से बाहर कर दिया।

    कमाल आर खान

    बिग बॉस सीजन 3 में आए कमाल आर खान उस सीजन के सबसे हिंसक कंटेस्टेंट माने गए। उनका सीजन में शमिता से लेकर कई कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा देखने को मिला, लेकिन जब उन्होंने उस सीजन के कंटेस्टेंट रोहित के साथ हाथापाई की तो बिग बॉस ने बिना देरी किए कमाल आर खान को शो से बाहर कर दिया।

    इन कंटेस्टेंट के अलावा प्रियंका जग्गा, इमाम सिद्धिकी, विकास गुप्ता, मधुरिमा तुली और पूजा मिश्रा जैसे कई ऐसे स्टार्स आए, जिन्हें उनके हिंसक व्यवहार के चलते मिड सीजन में ही बिग बॉस के घर से आउट होना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: साजिद खान ने गोरी नागौरी को कहा डांसर, सुनकर भड़के ब्वॉयफ्रेंड, कहा- एक बार मिल जाए तो...

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Abdu Rozik को विदेशी कहकर अर्चना गौतम ने उड़ाया मजाक, टीना-शिव ने पॉलिटिशियन को कहा 'बदतमीज'

    comedy show banner
    comedy show banner