Bigg Boss 16: Abdu Rozik को विदेशी कहकर अर्चना गौतम ने उड़ाया मजाक, टीना-शिव ने पॉलिटिशियन को कहा 'बदतमीज'
Archana Gautam Mocks Abdu Rozik बिग बॉस 16 में अब्दु राजिक की कैप्टनशिप को लेकर घरवाले आपस में भिड़ गए। इस दौरान अर्चना गौतम ने उन्हें विदेशी कह दिया जिसके बाद बीबी 16 हाऊस में बावल शुरू हो गया।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में हर गुजरते दिन के साथ हाई ऑक्टेन ड्रामा बढ़ता जा रहा है। घर में जब से अब्दु राजिक कैप्टन बनें हैं तब से झगड़ों में इजाफा हुआ है। हाल ही में घर की सबसे विवादित कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने अब्दु को "विदेशी" कह दिया जिसके बाद घर में तूफान आ गया। अर्चना ने साफ कहा कि वो इस घर में जीतने के लिए आईं हैं और जो भी रास्ते में आएगा, किसी को भी नहीं छोड़ेंगी।
फिर भिड़े अर्चना और अब्दु
हुआ ये कि घर में अब्दु की कैप्टनशिप को लेकर बात चल रही थी। साजिद ने अब्दु को 10 आउट ऑफ 10 दिया और कहा कि वो अब तक के बेस्ट कैप्टन हैं। लेकिन अर्चना इससे सहमत नहीं दिखीं उन्होंने कहा कि अब्दु ने अपनी कैप्टनशिप में घर में भेदभाव किया है। उन्होंने गुस्से से कहा कि अब्दु बच्चा नहीं है वो 20 साल का वयस्क है। लोगों को उनके साथ अच्छा रहने के बजाए रियल रहना चाहिए। प्रियंका, सौंदर्या और अन्य लोग उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन वह समझ नहीं पाती है।
अर्चना ने अब्दु को बताया 'विदेशी'
थोड़ी देर बाद अब्दु भी अपना आपा खो बैठे और अर्चना से झगड़ा करने लगे। वो अर्चना को, खुद के लिए एक बुरा कैप्टन कहने से रोकने की कोशिश करने लगे। उन्होंने कहा कि कोई वैलिड रीजन हो तो दो वरना मुझे बुरा कैप्टन मत बोलो। अब्दु ने अर्चना से कहा कि अब जाओ और सो जाओ जैसा कि आप हमेशा करती हैं।
प्रियंका-अंकित ने भी लगाए अब्दु पर आरोप
ये विवाद बढ़ता चला गया और अन्य कंटेस्टेंट्स, टीना-शालिन, प्रियंका-शिव, अर्चना-टीना में भी झगड़ा हो गया। हालांकि, बिग ने प्रतियोगियों से अब्दु की कैप्टनशिप की रेटिंग करने के लिए कहा। इस टास्क में प्रियंका और अंकित ने अब्दु को 7/10 अंक दिए। यह कारण बताते हुए कि वह घर में अपने फेवरेट मेंबर के लिए बायस्ड थे। अंकित ने कहा 'निमृत को केवल अब्दु के कमरे की ड्यूटी मिली थी, जब हमने विरोध किया तब जाकर उन्हें बर्तन धोने का काम भी दिया गया।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।