Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: साजिद खान ने गोरी नागौरी को कहा डांसर, सुनकर भड़के ब्वॉयफ्रेंड, कहा- एक बार मिल जाए तो...

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 04:02 PM (IST)

    बिग बॉस 16 में गौरी नागौरी के दिन कुछ खराब चल रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने उनका असली चेहरा दिखाया था और बताया था कि कैसे वह खुद के दोस्तों के खिलाफ गेम प्लान कर रही हैं और खुद को घर का मास्टर माइंड समझ रही हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Gori Nagori Boyfriend Sunny Lashes Out On Sajid Khan After Calling Gori Rajasthani Dancer

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Sajid Khan: 'बिग बॉस सीजन 16' इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में कंटेस्टेंट के बीच लगातार बम फटता दिख रहा है। घर में कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ फिजिकल भी होते दिख रहे हैं। वहीं ये शो साजिद खान की वजह से भी काफी सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार साजिद को शो से बाहर करने की मांग की जा रही है। ऐसे में साजिद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। लेटेस्ट एपिसोड में साजिद ने गोरी नागौरी के साथ कुछ ऐसा कहा कि उनके ब्वॉयफ्रेंड सनी चौधरी भड़क गए। सनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर साजिद को धमकी दे डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरी नागौरी के ब्वॉयफ्रेंड ने साजिद को दी धमकी

    साजिद खान ने गोरी नागौरी को राजस्थान का डांसर कहा जिसे सुनने के बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड काफी भड़क गए। गोरी नागौरी के ब्वॉयफ्रेंड ने सनी चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो सीधा साजिद खान का नाम लेते हुए उन्हें सबक सिखाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'बिग बॉस के घर में साजिद खान ने गोरी नागौरी के साथ जो किया वो बहुत गलत किया। अगर वो मुझे मिल जाए तो मैं उसे ऐसा सबक सिखाउंगा की सारी दुनिया देखती रह जाएगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Official_Gori_Nagori (@real_gorinagori)

    उसके संस्कार ऐसे हैं इसलिए वो चुप है

    सनी ने आगे कहा, 'ये तो राजस्थान के और गोरी नागौरी के संस्कार ऐसे हैं, जो उसने पलटकर जवाब नहीं दिया है। वर्ना मुझे जहां तक पूरा भरोसा है कि गोरी नागौरी साजिद खान को सबक सिखाकर रहेगी। आप देखेंगे भी आगे। जब तक वह दबकर रह रही थी, वह अच्छी थी। उसे साजिद को सबक सिखाना चाहिए।' इस वीडियो पर लगातार यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं काफी लोग इस बात को सपोर्ट करते भी दिख रहे हैं।

    आखिर ऐसा क्या बोले थे साजिद

    बता दें कि शो में कुछ दिनों से साजिद खान, गोरी नागौरी से नाराज हैं और उन्हें चोर भी कहा। वहीं लगातार साजिद, गोरी को टारगेट करते दिख रहे हैं। ऐसे में हाल के एपिसोड में वो गोरी से कहते हैं, तुम लोग मुझे जानते नहीं हो। मैं साजिद खान हूं। तुम लोगों का बाप हूं। मुझे गुस्सा मत दिलाओ। साजिद गोरी से बोले, तू राजस्थान की डांसर है। इसके बाद वह बात संभालते हुए बोले, मैं भी झोपड़पट्टे का हूं। बस यही बात गोरी नागौरी के ब्वॉयफ्रेंड को बुरी लग गई।

    comedy show banner
    comedy show banner