Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुंबई का जुहू...' Bigg Boss 15 फेम Rajiv Adatia ने Cannes जा रहे सेलेब्स पर की टिप्पणी, फिर डिलीट किया पोस्ट

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:13 PM (IST)

    राजीव अदातिया बिग बॉस में एक जाना-पहचाना नाम हैं। वे बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट रहे थे और अपनी मजाकिया और मजेदार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कांस पर किया गया एक पोस्ट उन्हें भारी पड़ गया। एक्टर ने कांस की तुलना मुंबई के जुहू से की जहां हर कोई ऐसे ही पहुंच जाता है। बाद में उन्हें पोस्ट डिलीट करना पड़ा।

    Hero Image
    राजीव ने कांस में शामिल हो रहे सेलेब्स पर किया तंज (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से 24 मई, 2025 तक फ्रांस के कान्स में पैलेस डेस फेस्टिवल्स एट डेस कांग्रेस में आयोजित किया गया

    इंस्टा पोस्ट के जरिए कसा तंज

    इस कार्यक्रम में आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर, अदिति राव हैदरी, अनुष्का सेन, करण टैकर और विशाल जेठवा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। इनके साथ ही कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी मौजूद थे। अब बिग बॉस 15 से लोकप्रियता हासिल करने वाले राजीव अदातिया ने फेस्टिवल में शामिल होने वाले कई मशहूर हस्तियों और इन्फ्लुएंसर पर कटाक्ष किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari बेटी के लिए हैं सबसे बड़ी क्रिटिक्स, Palak Tiwari ने बताई इसेक पीछे की वजह

    एक्टर ने बताया मुंबई का जुहू

    राजीव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "कान्स जाना पहले एक अद्भुत पल जैसा था! अब इस साल को देखते हुए, यह पीवीआर जुहू जाने जैसा है! वो चले हम भी चले।"

    राजीव ने डिलीट किया पोस्ट

    राजीव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी राय शेयर की, जिस पर फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स की स्टार शालिनी पासी जो इस साल कान्स में शामिल हुई थीं ने हंसी वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया। हालांकि, बाद में राजीव ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट डिलीट कर दिया।

    मास्टरशेफ में आए थे नजर

    वर्कफ्रंट की करें तो राजीव को आखिरी बार कुकिंग बेस्ड शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया में फाइनलिस्ट के तौर पर देखा गया था, जहां गौरव खन्ना विजेता बने थे। उन्हें 20 लाख रुपये, मास्टरशेफ ट्रॉफी और एक कोट मिला था। इसके अलावा राजीव स्टंट आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का भी हिस्सा थे।

    सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया 2025 के प्रतियोगियों में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैसल शेख (उर्फ मिस्टर फैसु), दीपिका कक्कड़, आयशा जुल्का, अर्चना गौतम, कबिता सिंह, उषा नाडकर्णी, चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत भी शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: पहले लगी शराब की लत, फिर बिगड़ा पूरा शरीर..., Divyanka Tripathi के पति को लेनी पड़ी थेरेपी

    comedy show banner
    comedy show banner