Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: आरती सिंह ने बयां किया अपना दर्द, पैदा होते ही खो दी मां फिर भी नहीं मिला पिता का प्यार

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Mon, 07 Oct 2019 10:25 AM (IST)

    Bigg Boss 13 आरती सिंह ने हाल ही में अपने परिवार से जुड़ी कई सारी बातें की हैं उन्होंने बताया कि पैदा होते ही मां की कैंसर के कारण डेथ हो गई थी।

    Bigg Boss 13: आरती सिंह ने बयां किया अपना दर्द, पैदा होते ही खो दी मां फिर भी नहीं मिला पिता का प्यार

    नई दिल्ली, जेएनएन। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 13 में इस साल पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने हिस्सा लिया है। आरती खुद भी टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं। हाल ही में उन्होंने हाउसमेट शहनाज़ गिल से अपनी फैमिली जे जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलर्स टीवी के ऑफीशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शहनाज़ गिल आरती सिंह से उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ सवाल कर रही हैं। आरती ने बताया, 'मैं हमेशा से ही बचपन से अपने फादर के बगैर रही हूं, मुझे कभी फादर का सपोर्ट और प्यार इतना नहीं मिला, मैं हमेशा से अलग रही हूं'।

    आगे आरती ने बताया, 'मैं बचपन में लखनऊ चली गई थी, मेरी मदर की डेथ हो गई थी जब में पैदा हुई थी तो, 20 दिन में ही उनकी डेथ हो गई थी, कैंसर था उनको, तो उनकी बेस्टफ्रेंड और दूर की भाभी ने मुझे पाला है। कृष्णा मेरा सगा भाई था, मेरे डैडी दो दो बच्चे नहीं पाल सकते थे, मैं सिर्फ आठ महीने की थी। मुझे मेरी मम्मी की बेस्ट फ्रेंड ने एडोप्ट कर लिया था, जब मैं वहां गई तो पांच साल में वहां भी फादर की डेथ हो गई थी, मैं बचपन से ही असली भाई और फादर से दूर रही हूं, इसलिए कभी फादर का प्यार नहीं मिल पाय, मैं अपने लिए खुद मर्द बनी हूं'।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Weekend Highlights: जानें- घर में ऐसा क्या हुआ कि कई कंटेस्टेंट हो गए भावुक

    आगे आरती बताती हैं, 'मुझे डर लगता है मैं इनसिक्योर हूं कि कहीं कोई मुझे छोड़ के ना चला जाए, मुझे हमेशा किसी ना किसी को खोने का डर रहा है, इसलिए हमेशा मेंने दूसरो को खुदसे ज्यादा प्यार किया है'।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: शेफाली ने सिद्धार्थ शुक्ला को कहा- ब्लडीफुल, वहीं सलमान को लगते है पारस संस्कारी प्ले बॉय

    आपको बता दें कि आरती सिंह अब तक कई हिंदी टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं, आरती ने परवरिश, देवों के देव महादेव, उड़ान जैसे कई सीरियल में काम किया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @artisingh5 ne bitaayi apni puri zindagi hamesha dusron ke liye jee kar. Kya hai aapki iss par raaye? Watch #BiggBoss13 every Mon-Fri, 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM. Anytime on @voot #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan @Vivo_India @beingsalmankhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on