Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: शेफाली ने सिद्धार्थ शुक्ला को कहा- ब्लडीफुल, वहीं सलमान को लगते है पारस संस्कारी प्ले बॉय

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 07 Oct 2019 07:43 AM (IST)

    Bigg Boss 13 Update Written Weekend Ka Vaar सलमान खान ने पहले वीकेंड के वार पर घरवालों से की जमकर मस्तीl

    Bigg Boss 13: शेफाली ने सिद्धार्थ शुक्ला को कहा- ब्लडीफुल, वहीं सलमान को लगते है पारस संस्कारी प्ले बॉय

    नई दिल्ली, जेएनएनl Bigg Boss 13 Update Written Weekend Ka Vaar: फिल्म अभिनेता सलमान खान बिग बॉस के 13 सीजन में एक बार फिर होस्ट करते नजर आ रहे हैंl इस सीजन के पहले वीकेंड के वार पर वह शनिवार को भी नजर आए थेl इस बार हालांकि कोई भी कलाकार घर से बेघर नहीं होनेवाला हैंl हालांकि उन्होंने ऐसा माहौल घर के प्रतियोगियों के लिए बना रखा है कि मानो कोई घर से बेघर होगाl इसके चलते सभी कंटेस्टेंट में यह बेचैनी है कि कही वह बेघर न हो जाएl कलर्स चैनल ने कई टीजर आज के एपिसोड के जारी किए हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से एक टीजर में सलमान खान हिना खान को घर में दिल की सुपरमार्केट लगाने के लिए कहते हैl इसमें उन्हें दो चॉइसेस मिलती हैl या तो वह घर के लिए कुछ खाने के लिए ले लेंl अथवा वह अपने किसी नजदीकी का उनके लिए संदेश सुन लेंl

    Bigg Boss 13 Update

    10:30 PM: रश्मि देसाई भी दोस्त अंकिता लोखंडे का संदेश सुनती हैंl वहीं कृष्णा अभिषेक बहन आरती सिंह से कहते है कि उन्हें कान की कच्ची नहीं इरादों की पक्की बनना चाहिएl इसके बाद अन्य प्रतियोगी भी उनके लिए आए मैसेज सुनते हैl

    10:20 PM: हिना खान कोएना मित्रा से कहती है कि वह एक अच्छी कप्तान बन सकती है ऐसा लोगों को लगता हैl वहीं वह असीम से सकती है कि लोगों को लगता है कि उन्हें घर में बॉडी दिखाते हुए घूमना चाहिएl इसके अलावा वह अबू मलिक से गाने गाते रहने के लिए भी खाती हैंl वहीं वह कई अन्य सदस्यों को भी कई सलाह देती हैंl

    10:10 PM: हिना खान सुपरमार्केट में पहले देबोलिना को बुलाती हैl वह मां के मैसेज पर पोहे को चुनती हैंl वहीं सिद्धार्थ शुक्ल अपनी बहन का मैसेज सुनना पसंद करते हैंl पारस 3 चॉकलेट चुनते हैंl बाकी सभी उनके लिए आए मैसेज सुनना पसंद करते हैंl

    10:00 PM: सलमान खान बताते है कि कोएना और दलजीत में से कोएना को कम वोट मिले हैl हालांकि वह इस बात की घोषणा करते है कि इस बार घर से कोई भी नहीं निकलने वाला हैंl BB सुपरमार्केट की बात बिग बॉस घर वालों को बताते हैंl इसके बाद देबोलिना सुपरमार्केट पहुंचती हैl उन्हें हिना खान बताती है कि या तो वह सुपरमार्केट से कोई सामान लेलें अथवा वह उनकी मां का संदेश सुन लेंl

    9:50 PM: सलमान खान हिना खान को बिग बॉस के मंच पर बुलाती हैंl हिना कहती है कि अगर वह घर में होती तो वह सिद्धार्थ शुक्ल के साथ कनेक्शन बनातीl इसके अलावा उन्हें लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ल और रश्मि देसाई की बॉन्डिंग भी बनेगीl हिना एक फुटेज दिखाती हैl इसमें शहनाज़ और पारस के बीच बॉन्डिंग बनती नजर आती हैंl

    9:40 PM: सलमान खान सिद्धार्थ डे और सिद्धार्थ शुक्ल को सुल्तानी अखाड़ा में भेजते हैंl शहनाज़ बीच में उठकर जाती है और कहती है कि सभी एक आदमी को कार्नर करते हैं और परेशान करते हैंl सुल्तानी अखाड़ा का खेल सिद्धार्थ शुक्ल 2-0 से जीत जाते हैl शहनाज़ को रश्मि और देबोलिना सिद्धार्थ डे को लेकर सफाई देती हैंl इसके बाद शहनाज़ गिल सिद्धार्थ डे को समझाती हैंl

    9:30 PM: सलमान खान सभी को गलतफहमी के गुब्बारे पहनकर आने के लिए कहते हैं और सभी एक दूसरे के गलतफहमी के गुब्बारे कारण देकर फोड़ते हैंl सिद्धार्थ डे और शेफाली के सिर से सबसे अधिक गुब्बारे फोड़े जाते हैl सभी को लगता है कि सिद्धार्थ डे सबसे अधिक गलतफहमी के शिकार हैंl सिद्धार्थ इसपर अपनी सफाई देते है और सलमान उन्हें समझाते हैंl शेफाली सिद्धार्थ शुक्ल को ब्लडीफुल कहकर पुकारती हैंl

    9:20 PM: सलमान खान अबू मलिक को इस बार की ढिंचैक पूजा कहकर पुकारते हैंl इसके बाद सलमान खान शहनाज़ गिल की मस्ती में क्लास लेते हैl वहीं शहनाज़ गिल को सलमान खान एक बार फिर पंजाब की कटरीना कैफ कहकर पुकारते हैंl पारस और सिद्धार्थ शुक्ल को घर में एक भी लव लेटर नहीं मिलने की बात कहते हैंl इसके अलावा सलमान खान पारस को संस्कारी प्ले बॉय कहकर पुकारते हैंl

    9:10 PM: आज के वीकेंड के वार में हिना खान एक नया ट्वीस्ट लेकर आती हैl वह दिल का सुपरमार्केट नामक टास्क लेकर आती हैl इसमें घर वालों को मौका मिलता है कि या तो वह एक चीज खाने के लिए ले लें या अपने करीबी का भेजा हुआ संदेश सुन लेl सलमान खान की एंट्री शो में गाने 'जानम समझा करों' से होती हैंl

    आरती सिंह वीकेंड का वार के बाद मानती है कि उन्होंने खेल में बदलाव लाया थाl सलमान खान अबू मलिक को अनु मलिक कहकर पुकारती हैंl वह उनसे एक गाना गाने के लिए कहते हैंl

    9:00 PM: कलर्स द्वारा जारी एक टीजर में शेफाली और सिद्धार्थ डे को नॉमिनेशन की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए देखा जा सकता हैl वहीं एक अन्य टीजर में आरती सिंह अपने जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पल शहनाज़ गिल को बताते समय भावुक हो जाती हैंl इसके अलावा एक अन्य टीजर में सिद्धार्थ शुक्ल और कोएना मित्रा के बीच सिद्धार्थ डे को लेकर हुई नॉमिनेशन पर चर्चा होती हैl