Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13 Weekend Highlights: जानें- घर में ऐसा क्या हुआ कि कई कंटेस्टेंट हो गए भावुक

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 07 Oct 2019 03:09 PM (IST)

    Bigg Boss 13 Weekend Highlights वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स से सवाल किए और एक वक्त ऐसा आया जब अधिकतर प्रतिभागी भावुक हो गए।

    Bigg Boss 13 Weekend Highlights: जानें- घर में ऐसा क्या हुआ कि कई कंटेस्टेंट हो गए भावुक

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 13 में गुस्से, प्यार, झगड़ा, बदला का खेल शुरू हो चुका है और कंटेस्टेंट्स को घर में बंद हुए एक हफ्ता भी हो गया है। वीकेंड पर सलमान खान ने वीकेंड का वार में घरवालों से बात की और सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाई। लेकिन इस बार सलमान खान ने ऐलान कर दिया कि इस वीकेंड कोई भी प्रतिभागी घर से बाहर नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़ाई, गुस्सा, बदला दिखाने वाले शो में एक वक्त ऐसा भी आया, जब अधिकतर प्रतिभागी सेंटी हो गए और उनके आंखों में आंसू आ गए। यह मौका था जब शो में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान ने शिरकत की। हिना खान एक सुपर मार्केट में थी, जहां एक-एक करके कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया और हिना खान ने सभी से बात की और उन्हें आगे के लिए टिप्स दी।

    उस दौरान सुपर मार्केट में कई खाने के सामान पड़े थे और हिना खान मौजूद थीं। हिना खान ने सुपर मार्केट में आने वाले प्रतिभागियों से पूछा कि आप यहां से कोई खाने का सामान ले सकते हैं या अपने किसी खास रिश्तेदार, दोस्त, घरवाले का मैसेज सुन सकते हैं। इस दौरान पारस के अलावा सभी प्रतिभागियों ने मैसेज सुनना चाहा। वहीं पारस ने 3 चॉकलेट चुनी थी।

    इस सुपरमार्केट में प्रतिभागी अपने शुभचिंतकों का मैसेज चुनकर थोड़े भावुक हो गए और उनके आंख में आंसू आ गए। उसके बाद हिना खान ने उन्हें हिम्मत दी और आगे के लिए कुछ टिप्स भी बताए। इस दौरान रश्मि देसाई को दोस्त अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह को कृष्णा अभिषेक, देबोलिना को उनकी मां, सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी बहन का मैसेज सुनाया गया। इस वक्त सभी प्रतिभागी भावुक हो जाते हैं।

    इसके अलावा रविवार को वीकेंड के वार में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स से बात की। इस दौरान प्रतिभागियों के सिर पर गुब्बारे बांध दिए गए, जो गलतफहमी के गुब्बारे थे। इस दौरान किसी भी प्रतिभागी को दूसरे प्रतिभागी की एक गलतफहमी बताकर एक गुब्बारा फोड़ना था और इसमें सबसे ज्यादा सिद्धार्थ डे की गलतफहमी बताई गई।