Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharti Singh के साथ डेढ़ साल तक बस में होती रही गंदी हरकत, कॉमेडियन ने कहा- जब किसी ने कस कर पकड़ा...

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:27 PM (IST)

    भारती सिंह ने अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों का दिल जीता है। वह अकेली ऐसी फीमेल कॉमेडियन हैं जो आज सबसे पॉपुलर हैं। हाल ही में भारती सिंह ने बताया कि जब वह कॉलेज समय में बस से ट्रेवल कर रही थीं तो उन्हें एक आदमी गंदी तरह से छूता था और डेढ़ साल तक उन्हें ये समझ नहीं आया।

    Hero Image
    भारती सिंह ने सुनाया बस का दर्दनाक किस्सा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारती सिंह कॉमेडी की दुनिया की इकलौती रानी हैं। वह जो भी कहती और करती हैं, उसे देखते ही फैंस के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है। हमेशा चेहरे पर स्माइल रखने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) की जिंदगी हमेशा से ऐसी नहीं थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बचपन में संघर्ष को जब भी कॉमेडियन याद करती हैं, तो उनकी पलकें भीग जाती हैं। सबको हंसाने वाली भारती सिंह ने अपने कॉलेज के दिनों का हाल ही में एक ऐसा दर्दनाक किस्सा शेयर किया है, जिसके बारे में जानकर फैंस पूरी तरह से शॉक्ड हो जाएंगे। फैंस शायद ये इमेजिन भी नहीं कर पाएंगे कि भारती जैसी मजबूत लड़की के साथ भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में छेड़छाड़ का शिकार हुईं हैं। भारती सिंह ने किस खुलासे से सबको हैरान किया चलिए बताते हैं। 

    भारती सिंह ने कहा मेरी कसकर कमर पकड़ी

    भारती सिंह ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में इस इंसिडेंट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आज के समय में स्कूलों में गुड टच और बैड टच के बारे में बताया जाता है, लेकिन उस समय पर उन्हें ये नॉलेज नहीं थी। अपने कॉलेज के दिनों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

    यह भी पढ़ें- Bharti Singh का पंजाबी-गुजराती शादी पर अजीब जवाब, कहा- 'उनके बच्चे खराब निकलते...'

     "जिस बस में वह ट्रेवल करती थीं उस बस में बहुत सारे दूध वाले भी जाते थे, यात्री उसमें कम्फर्टेबल होकर नहीं जा पाते थे। मुझे डेढ़ साल तक समझ ही नहीं आया कि कोई मुझे छेड़ रहा है। जब किसी ने कसकर पकड़ा, फिर समझ आया, लेकिन मैं ये सोचती रही कि सामने वाला गिरने लगा है और वही चीज हाथ में आ गई"। 

    Photo Credit- Instagram

    भारती ने कहा गुड टच बैड टच का मतलब नहीं पता था

    भारती सिंह ने उस घटना को याद करते हुए आगे कहा, "उस समय पर मेरे पास पैसे बिल्कुल भी नहीं थे। मैं कॉलेज में कॉमेडी स्किट्स करवाने के लिए जाती थी। मुझे तब समझ नहीं आता था। आज गुड टच-बैड टच बताते हैं, मुझे तो पता ही नहीं था ये होता क्या है"। भारती सिंह ने बताया कि जब उन्हें ये समझ आया, तो उन्होंने सिचुएशन को अपने हिसाब से टैकल करना शुरू किया। 

    Photo Credit- Instagram

    कॉमेडियन ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि कोई छेड़ रहा है, तो उन्होंने लंबे आदमी को भी अपनी कोहनी का इस्तेमाल करके सबक सिखाया। 

    यह भी पढ़ें- Laughter Chef 2: भारती सिंह के शो को बीच में ही छोड़कर चला गया ये कंटेस्टेंट? नाम सुनकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका