Bharti Singh का पंजाबी-गुजराती शादी पर अजीब जवाब, कहा- 'उनके बच्चे खराब निकलते...'
भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। हर्ष एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं जबकि भारती पंजाबी हैं। इस कपल का एक प्यारा सा बेटा है जिसका नाम गोला है। अब एक इंटरव्यू में भारती ने बताया कि एक गुजराती और पंजाबी को बच्चे नहीं करने चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन भारती सिंह और स्क्रीन राइटर हर्ष लिम्बाचिया छोटे पर्दे की दुनिया की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। इस कपल के एक प्यारा सा बच्चा है जिसका नाम है 'गोला'। भारती ने कॉमेडी की दुनिया में एक अलग नाम स्थापित किया और साबित कर दिया कि महिलाएं भी इस पेशे में कम नहीं हैं।
पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं भारती
भारती एक पंजाबी परिवार से हैं, जबकि हर्ष गुजराती हैं। कपल LOL के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाता है। इनका एक खुशहाल परिवार है। इतना सब होने के बावजूद भारती मानती हैं कि एक पंजाबी और एक गुजराती को साथ में बच्चे पैदा नहीं करने चाहिए। अब ये पूरा मामला कहां से उठकर आया है आइए आपको बताते हैं। दरअसल भारती हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट में आईं थी और मजाक-मजाक में उन्होंने बताया कि उनका बेटा गोला दोनों संस्कृतियों का एक 'अजीब' मिक्सचर है।
यह भी पढ़ें- Bharti Singh के कई बार जलाने के बाद भी नहीं जली Labubu डॉल, कहा- इसकी आत्मा हमें इसे...
बहुत शैतानी करता है गोला
राज शमनी के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान भारती ने मजाक में कहा कि उनका बेटा गोला दोनों कल्चर्स का अजीब सा मिश्रण है। उन्होंने कहा कहा कि एक पंजाबी और गुजराती को शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि बच्चा बड़ा खराब निकलता है। भारती ने कहा, 'हमारे बच्चे को देखो... उसने हमारे तीन फोन पानी की बाल्टी में गिरा दिए, उसने मग, तौलिए और यहां तक कि हर्ष के अंडरवियर भी हमारे पड़ोसी के घर में फेंक दिए। मुझे आश्चर्य है कि क्या सभी पंजाबी और गुजराती जोड़ों के बच्चे इतने शरारती होते हैं, या सिर्फ़ हमारे ही बच्चे ऐसे हैं।"
उन्होंने आगे कहा,"मुझे ऐसा लगता है ये कॉम्बिनेशन कुछ अजीब नहीं हो गया, घी और ढोकले का? मैंने कितना बार बोला है और कई बार ब्लॉग्स में भी बोल चुकी हूं। एक गुजराती और पंजाबी को अगर प्यार हो रहा है तो पहले ही सोच लो क्योंकि हमारा बच्चा ऐसा है।"
साल 2017 में कपल ने की थी शादी
भारती और हर्ष ने दिसंबर 2017 में गोवा में एक ग्रैंड वेडिंग की थी। अप्रैल 2022 में उनके पहले बच्चे,एक बेटे का जन्म हुआ। भारती और हर्ष की पहली मुलाकात एक कॉमेडी शो के सेट पर हुई थी। हर्ष उस शो में स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम कर रहे थे। उनकी प्रोफेशनल केमिस्ट्री जल्द ही एक खूबसूरत रोमांस में बदल गई जिसने फैन्स का दिल जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।