'उसका पिता उसे...' Pratyusha Banerjee को लेकर एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने किया चौंका देने वाला खुलासा
बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के निधन के बाद ऐसी खबर आई थी कि उन्हें शराब की लत थी। अब उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह (Rahul Raj Singh) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि क्या वाकई प्रत्युषा को शराब की लत थी या नहीं। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बालिका वधू की आनंदी बनकर घर-घर में मशहूर हुईं प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) की 2016 में अचानक मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को दंग कर दिया था। कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया था और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह (Rahul Raj Singh) पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था।
यही नहीं, प्रत्युषा बनर्जी को लेकर ऐसी भी खबरें आई थीं कि उन्हें शराब की लत थी। अब राहुल ने इस बारे में चौंकाने वाले खुलासा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने प्रत्युषा की शराब की लत छुड़ाने की कोशिश की थी।
प्रत्युषा बनर्जी को थी शराब की लत
राहुल राज सिंह ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में प्रत्युषा के शराब के लत के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें शराब की लत तब से थी, जब वह उनकी जिंदगी में आई भी नहीं थीं। राहुल ने शॉकिंग दावा किया है कि प्रत्युषा के पिता ही उन्हें शराब पिलाते थे। राहुल ने कहा, "वह तब से शराब पीती थीं, जब वह मेरी जिंदगी में आई भी नहीं थीं। उसका पिता ही उसे पिलाता था। हम लोग एक्टर हैं तो फिक्र रहती थी कि पेट न निकल जाए तो जब वह मेरे साथ रहने लगी तो मैंने उससे कहा कि अगर ऐसे पीएंगे तो हो जाएगा कांड।"
यह भी पढ़ें- Birth Anniversary: 'आनंदी' बन घर-घर में मशहूर हुई थीं प्रत्युषा बनर्जी, एक्ट्रेस की मौत का कारण आज भी है बड़ा रहस्य
पिता से होता था प्रत्युषा का झगड़ा
राहुल राज ने बताया कि उन्हें काम करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन वह काम के प्रति जुनूनी थे। वह शराब कम करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने प्रत्युषा से भी कहा कि वह शराब कम पिएं। ऐसे उनका शराब कंट्रोल हो रहा था।
Pratyusha Banerjee with Ex Boyfriend - Instagram
राहुल राज ने बताया कि वह अपने पिता के साथ बहुत फ्रेंडली थीं। उनका कहना है कि पीने के बाद प्रत्युषा के पिता गुंडे की तरह बिहेव करते थे और उनके बीच लड़ाई हो जाती थी। राहुल ने बताया कि उन्होंने प्रत्युषा को सलाह दी कि वह एक डायरी में उनसे लिखवाते थे कि आज उन्हें पीना नहीं है। राहुल का यह भी कहना है कि वह प्रत्युषा का बालिका वधू की तरह कमबैक चाहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।