Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसका पिता उसे...' Pratyusha Banerjee को लेकर एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने किया चौंका देने वाला खुलासा

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 01:40 PM (IST)

    बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के निधन के बाद ऐसी खबर आई थी कि उन्हें शराब की लत थी। अब उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह (Rahul Raj Singh) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि क्या वाकई प्रत्युषा को शराब की लत थी या नहीं। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    प्रत्युषा बनर्जी को लेकर राहुल राज सिंह ने दिया बयान। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बालिका वधू की आनंदी बनकर घर-घर में मशहूर हुईं प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) की 2016 में अचानक मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को दंग कर दिया था। कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया था और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह (Rahul Raj Singh) पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं, प्रत्युषा बनर्जी को लेकर ऐसी भी खबरें आई थीं कि उन्हें शराब की लत थी। अब राहुल ने इस बारे में चौंकाने वाले खुलासा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने प्रत्युषा की शराब की लत छुड़ाने की कोशिश की थी। 

    प्रत्युषा बनर्जी को थी शराब की लत

    राहुल राज सिंह ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में प्रत्युषा के शराब के लत के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें शराब की लत तब से थी, जब वह उनकी जिंदगी में आई भी नहीं थीं। राहुल ने शॉकिंग दावा किया है कि प्रत्युषा के पिता ही उन्हें शराब पिलाते थे। राहुल ने कहा, "वह तब से शराब पीती थीं, जब वह मेरी जिंदगी में आई भी नहीं थीं। उसका पिता ही उसे पिलाता था। हम लोग एक्टर हैं तो फिक्र रहती थी कि पेट न निकल जाए तो जब वह मेरे साथ रहने लगी तो मैंने उससे कहा कि अगर ऐसे पीएंगे तो हो जाएगा कांड।" 

    यह भी पढ़ें- Birth Anniversary: 'आनंदी' बन घर-घर में मशहूर हुई थीं प्रत्युषा बनर्जी, एक्ट्रेस की मौत का कारण आज भी है बड़ा रहस्य

    पिता से होता था प्रत्युषा का झगड़ा

    राहुल राज ने बताया कि उन्हें काम करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन वह काम के प्रति जुनूनी थे। वह शराब कम करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने प्रत्युषा से भी कहा कि वह शराब कम पिएं। ऐसे उनका शराब कंट्रोल हो रहा था। 

    Pratyusha Banerjee with Ex Boyfriend - Instagram

    राहुल राज ने बताया कि वह अपने पिता के साथ बहुत फ्रेंडली थीं। उनका कहना है कि पीने के बाद प्रत्युषा के पिता गुंडे की तरह बिहेव करते थे और उनके बीच लड़ाई हो जाती थी। राहुल ने बताया कि उन्होंने प्रत्युषा को सलाह दी कि वह एक डायरी में उनसे लिखवाते थे कि आज उन्हें पीना नहीं है। राहुल का यह भी कहना है कि वह प्रत्युषा का बालिका वधू की तरह कमबैक चाहते थे।

    यह भी पढ़ें- प्रत्युषा बनर्जी के एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के घर गूंजी किलकारी, एक्टर ने बताया बच्चे का नाम

    comedy show banner
    comedy show banner