Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 के पहले एपिसोड को देखकर क्यों रोने लगे दर्शक? इस चैनल पर देख सकते हैं शो

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 11:12 AM (IST)

    एकता कपूर के बेस्ट शोज में से एक बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 के साथ लौट आया है। इस बार शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी नजर आ रही है। बड़े अच्छे लगते हैं का पहला एपिसोड ऑनएयर हो चुका है। पहले एपिसोड ने क्यों किया लोगों को भावुक स्टोरी में पढ़ें डिटेल्स

    Hero Image
    बड़े अच्छे लगते हैं के सीजन 4 के पहले एपिसोड ने जीता फैंस का दिल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर को डेली सोप की क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर कसौटी जिंदगी की और कसम से तक उन्होंने कई ऐसे शोज बनाए हैं, जो आज के समय में टीवी इंडस्ट्री के कल्ट शोज में से एक हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हीं शो में एकता के एक और रोमांटिक ड्रामा शो का नाम जुड़ चुका है, जो है 'बड़े अच्छे लगते हैं'। तीन सफल सीजन के बाद कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर बड़े अच्छे लगते हैं का चौथा सीजन लेकर लौटी हैं। इस शो को पहले एपिसोड से ही काफी प्यार मिल रहा है। क्यों दर्शकों की आंखों में रोमांटिक शो का पहला एपिसोड देखकर ही आंसू आ गए और किस चैनल पर आप ये शो देख सकते हैं, चलिए जानते हैं: 

    क्यों दर्शक बड़े अच्छे लगते हैं 4 देखकर हुए इमोशनल? 

    बड़े अच्छे लगते हैं के पहले सीजन में जहां राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी दिखाई दी थी, तो वहीं दूसरे सीजन की कमान नीति टेलर ने संभाली थी। तीसरे सीजन में नकुल मेहता और दिशा परमार को साथ देखकर तो फैंस काफी भावुक हो गए थे। अब चौथे सीजन में एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बड़े अच्छे लगते हैं के चौथे सीजन में एकता कपूर ने बिल्कुल फ्रेश पेयर बनाया। 

    यह भी पढ़ें: Bade Achhe Lagte Hain सीजन 4 का इस महीने होगा प्रीमियर, Harshad Chopda की पोस्ट से फैंस को मिला बड़ा हिंट

    सीरियल में जहां शिवांगी जोशी भाग्यश्री का किरदार निभा रही हैं, तो वहीं टीवी के हार्टथ्रोब हर्षद चोपड़ा ऋषभ के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। कहानी को लेकर नहीं, बल्कि लोग बेपनाह के बाद हर्षद को एक बार फिर से रोमांटिक शो में देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं। 

    यूजर्स बोले-बुरे दिन में कुछ अच्छा दिखा दिया

    16 जून को ऑनएयर हुए बड़े अच्छे लगते हैं के पहले एपिसोड के फर्स्ट एपिसोड को देखकर लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े। एक यूजर ने लिखा, "बुरे दिन के बीच सबसे अच्छी चीज देखी है। ऋषभ को ढेर सारी बधाई, क्योंकि शो की हर चीज लोगों के चेहरों पर स्माइल लेकर आ रही है। हर्षद ऋषभ के रूप में वापस आ गया है"। 

    दूसरे यूजर ने लिखा, "हर्षद को ऋषभ के रूप में देखकर मैं बहुत ही इमोशन हो रही हूं। हमने उन्हें बहुत मिस किया"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इस शो की सिनेमेटोग्राफिक, गाने सब कुछ कितना खूबसूरत है"।

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने इस शो का पूरा एपिसोड देखा, मैं ये कहना चाहूंगी कि हर्षद का शुरुआत में रोल भाल ही कम था, लेकिन पावरफुल था। आज भी सोसाइटी महिलाओं को शादी के लिए कितना फोर्स करती है"। 

    किस चैनल पर देख सकते हैं बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4? 

    बड़े अच्छे लगते हैं का सीजन 4 आप सोनी टीवी पर देख सकते हैं। अब तक इस शो के 4 एपिसोड आ चुके हैं। अगर आपके घर में टीवी नहीं है और ये शो देखने के इच्छुक हैं, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: पता चल गई Bade Achhe Lagte Hain सीजन 4 की रिलीज डेट, इस दिन टीवी पर नजर आएंगे ऋषभ और भाग्यश्री