Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YRKKH: 'ये रिश्ता...' की नई कास्ट की ट्रोलिंग पर हर्षद चोपड़ा ने कही बड़ी बात, टीआरपी पर दिया तीखा जवाब

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 05:00 PM (IST)

    YRKKH पिछले 15 वर्षों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के ऑफएयर जाने की चर्चा पिछले कुछ दिन से बनी हुई है। ऑडियंस को नई कास्ट और कहानी पसंद नहीं आ रही है जिस कारण शो टीआरपी की रेस में पीछे है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेन एक्टर रहे हर्षद चोपड़ा ने इन अफवाहों पर अपनी बात रखी है।

    Hero Image
    File Photo of Harshad Chopra. Photo Credit: Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Harshad Chopra on YRKKH TRP and Actors: टेलीविजन सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अलग-अलग वजह से लाइमलाइट में बना हुआ है। शो के ट्रैक्स के अलावा गिरती टीआरपी भी इसके लाइमलाइट में बने होने एक वजह है। इस सीरियल में चौथी जनरेशन की स्टोरी दिखाई जा रही है, जिसमें समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी लीड एक्ट्रेस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतर दर्शकों को नई कास्ट के साथ कहानी पसंद नहीं आ रही है, जिस वजह से सीरियल टॉप 10 से बाहर हो गया है। दावा किया जा रहा है कि शो जल्द बंद हो सकता है। नई कास्ट को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। अब हर्षद चोपड़ा ने कीर्ति टीआरपी और नई कॉस्ट की ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है।

    'एक्टर्स कभी टीआरपी नहीं ला सकते'

    हर्षद चोपड़ा को आईटीए अवार्ड 2023 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था। इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने शो की गिरती टीआरपी और नए एक्टर्स पर बात की। हर्षद ने कहा, "अभिनेताओं को टीआरपी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें कुछ समय दीजिए, अभिनेता शानदार हैं। ऐक्टर्स कभी टीआरपी नहीं ला सकते और न ही लेकर जा सकते हैं।"

    राजन शाही से मतभेद की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

    हर्षद चोपड़ा ने राजन शाही के साथ मतभेद की खबरों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है और पूरी यूनिट मेरे लिए बहुत अच्छी थी। मेरी यूनिट बहुत ज्यादा प्यार करती थी। मुझे सेट पर बहुत प्यार मिलता था। ऐसा लगता था जैसे कोई त्यौहार हो। लोग सच में खुश थे।"

    मेकर्स को मिला नोटिस!

    ऐसी चर्चा है कि चैनल ने मेकर्स को सख्त चेतावनी दी है कि या तो टीआरपी को अप करें या फिर शो बंद कर दें। हालांकि मेकर्स ने इन चर्चाओं पर रिएक्ट नहीं किया है। वहीं, समृद्धि शुक्ला ने ऑफिशल नोटिस मिलने की जानकारी न मिलने पर इस तरह की खबर को अफवाह बताया।

    यह भी पढ़ें: YRKKK: पुरानी कास्ट पर राजन शाही के बयान से मची खलबली, बोले- 'पर्दे के पीछे की कहानी कोई नहीं सुनना चाहता'