प्रेग्नेंट हैं 'Ba Bahu Aur Baby' फेम एक्ट्रेस Benaf Dadachandji, Rubina Dilaik ने ऐसे दी बधाई
टीवी एक्ट्रेस बेनाफ दादाचंदजी ने फरवरी 2019 में शादी कर ली थीजिसके बाद हाल ही में एक्ट्रेस रुबीना दलैक ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि बेनाफ पहली बार मां बनने वाली हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्ट्रेस रुबीना दलिक ने हाल ही में एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होने एक अलग अंदाज में जानकारी दी है कि उनकी बेस्ट फ्रेंड उर्फ 'बा बहु और बेबी' फेम एक्ट्रेस बेनाफ दादाचंदजी प्रेग्नेंट हैं। रुबीना ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बेनाफ के रिसेप्शन की तस्वीर शेयर की है जिसमें वे बेनाफ के पेट पर हाथ रखीं हुईं हैं।
इस फोटो के साथ रुबीना लिखती हैं 'बेनी इस साल तुम्हारा बर्थ डे बहुत ज्यादा स्पेशल है, ऐसा लग रहा है कि मुझे पहले से ही पता लग गया था'। आपको बताते चलें कि बेनाफ और रुबीना दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। ये दोनों एक्ट्रेस टीवी सीरियल छोटी बहु में साथ नज़र आ चुकी हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: बेस्टफ्रेंड Mona Singh और Ekta Kapoor के रिश्ते में आई दरार? एकता ने की ऐसी पोस्ट
बाल कलाकार के रुप में टेलीविजन में डेब्यू करने वाली बेनाफ ने नॉर्मन हाउ से फरवरी 2019 बिना किसी को बताए शादी कर ली थी। नार्मन हाउ पेशे से शेफ हैं और इनके इंडिया में भी रेस्टोरेंट हैं। सीक्रेड वेडिंग के बाद दोनों ने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन दिया था। इस रिसेप्शन में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई फैमस लोग राकेश बाप्टा, रिद्धी डोकरा, शरमन जोशी, सृष्टी रोडे और कीर्ति केलकर शामिल हुए थे।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Urvashi Dholakia के बेटों ने मां के एक्स बॉयफ्रेंड Anuj Sachdeva को लेकर किए कई खुलासे
बेनाफ को पहली बार मां बनने की खुशी मिली है। आपको बताते चलें कि बेनाफ ने बतौर चाइल्ट आर्टिस्ट अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसके बाद वें 'रीमिक्स', 'बा बहु और बेबी', 'छोटी बहू 2', 'सुमित संभाल लेगा', 'झांसी की रानी' और 'मोह मोह के धागे' जैसे कई टीवी शो की हिस्सा रह चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।